ETV Bharat / state

CM Baghel Targets BJP: बीजेपी के अविश्वास प्रस्ताव का देंगे मुंहतोड़ जवाब, UCC लागू होने से आदिवासियों का क्या होगा : सीएम भूपेश बघेल

author img

By

Published : Jun 27, 2023, 8:32 PM IST

Updated : Jun 28, 2023, 10:12 AM IST

CM Baghel Targets BJP, Bhupesh Attack Modi Over UCC
बीजेपी के अविश्वास प्रस्ताव का देंगे मुहतोड़ जवाब

CM Baghel Targets BJP छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले ही प्रदेश में सियासी तापमान बढ़ चुका है. मानसून सत्र में बीजेपी के अविश्वास प्रस्ताव लाने पर सीएम ने बीजेपी को घेरा है. सीएम बघेल ने कहा है कि बीजेपी को इसका करारा जवाब मिलेगा. सीए बघेल ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर मोदी सरकार को घेरा है. सीएम ने कहा कि ये लोग सिर्फ हिंदू और मुसलमान कर रहे हैं. अगर यूसीसी लागू हो जाता है तो आदिवासियों का क्या होगा. उनकी परंपराएं और मान्यताएं अलग है. Bhupesh Attack Modi Over UCC

अविश्वास प्रस्ताव और UCC पर बघेल का बीजेपी पर वार

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू हो रहा है. यह इस विधानसभा का अंतिम सत्र है. इस बार बीजेपी बघेल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रही है. जब बीजेपी के अविश्वास प्रस्ताव पर सीएम भूपेश बघेल से रायपुर में सवाल किया गया तो उन्होंने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है.

"चुनाव के आखिरी तीन महीने बचे हैं. तब इन्हें अविश्वास प्रस्ताव की याद आ रही है. हमारे लोग भी तैयारी करेंगे और उस अविश्वास प्रस्ताव का मुंहतोड़ जवाब देंगे .15 जीत के आए थे 13 ही बचे हैं": भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़

यूनिफॉर्म सिविल कोड पर सीएम बघेल ने मोदी सरकार को घेरा: सीएम भूपेश बघेल ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर मोदी सरकार को घेरा है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि" पीएम मोदी कहते हैं कि समान नागरिक संहिता के नाम पर विपक्ष मुसलमानों को भड़काने का काम कर रही है , विपक्षी वोट बैंक की राजनीति कर रही है. विपक्ष पर पीएम मोदी आरोप लगा रहे हैं. लेकिन बीजेपी और मोदी सरकार केवल हिंदू मुसलमान के बारे में क्यों सोचते हैं. हमारे छत्तीसगढ़ में आदिवासी हैं. उनकी परंपरा के अनुसार उनका नियम है. अब यूनिफॉर्म सिविल कोड कर देंगे तो हमारे आदिवासियों की जो रूढ़ि परंपरा है. उनका क्या होगा. यह सिर्फ एक चीज नहीं है. जिसके बारे में हम लोग चर्चा करें. बहुत सारी जातियां हैं. उनकी अलग परंपरा है. संविधान में भी उन को मान्यता मिलती है. उन सब चीजों को हमें देखना पड़ेगा. देश विभिन्न जाति, विभिन्न धर्म, विभिन्न प्रांत से मिलकर बना है और यह गुलदस्ता है. गुलदस्ता में बहुत सारी चीजें हैं. इस गुलदस्ते में अलग-अलग धर्म को मानने वाले लोग हैं. उन सब चीजों को उन सब की भावनाओं को देखना होगा"

हमारे कार्यों की बदौलत छत्तीसगढ़ की परंपरा को बीजेपी वाले अपना रहे: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि" 9 साल की उपलब्धियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में गिना रहे हैं. छत्तीसगढ़ में ऐसा पोस्टर भाजपा द्वारा बांटा जा रहा है. जिसमें 9 साल की उपलब्धियों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ महतारी भी नजर आ रही है. छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर तो यह लोग बनाए नहीं थे. रायपुर के कलेक्ट्रेट में जब पहली बार मूर्ति की स्थापना हुई. तो भाजपा के लोग विरोध कर रहे थे. दूसरी बात यह है कि, अमित शाह पिछली बार जब आए थे एनआईए कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में, सौभाग्य से वह पोला का दिन था. तो उन्होंने नंदी की भी पूजा अर्चना की. उसके पहले 15 साल तक कभी नंदी की पूजा अर्चना नहीं किए. छत्तीसगढ़ की जो परंपरा संस्कृति है उसको अब देख अपनाएंगे नहीं तो ये क्या करेंगे. मजबूरी है उनकी लेकिन वह कर रहे हैं. अच्छी बात है कभी भी तीजा में रमन सिंह का कोई पोस्ट तो आता नहीं था अब सभी तीज त्यौहार में पोस्ट आने लगा हैं"

पीएम मोदी के किसान हितैषी के दावों पर उठाए सवाल: सीएम बघेल ने पीएम मोदी के किसान हितैषी होने के दावों पर सवाल उठाए हैं. पीएम मोदी कहते हैं कि हमने कांग्रेस सरकार से ज्यादा पैसे किसानों को दिए हैं. अभी समर्थन मूल्य बढ़ाने का काम किया है.इस पर सीएम बघेल ने कहा कि" यह ऊंट के मुंह में जीरा है, आय दोगुनी करने की बात आपने कह दी. स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लेने की बात कही. आप तीन काले कानून ले आए. जिसमें पीडीएस भी समाप्त होना था. एमएसपी भी समाप्त होना था और किसान को कॉरपोरेट हाउस के हाथ में सौंप देने की बात थी. बात यह है कि प्रधानमंत्री जी से मैं यह कहूंगा आपके निर्वाचन क्षेत्र में किसान 1200 रुपये क्विंटल में धान बेचने के लिए मजबूर क्यों है. छत्तीसगढ़ में किसान समर्थन मूल्य में धान बेच रहे हैं. वही राजीव गांधी योजना के तहत इनपुट सब्सिडी भी मिल रही है. यह बात कहना कि सवा दो लाख करोड़ रुपए किसानों को दिया है. उसमें भी रिकवरी शुरू हो गई है"

"पटना में विपक्ष के महाजुटान से बीजेपी बौखलाई": पटना में हुई बैठक को लेकर बीजेपी ने कहा कि वहां सिर्फ फोटो खिंचवाने गए थे? इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "हम फोटो खिंचवाए, बैठक करें कुछ करें आपको तकलीफ क्यों हो रही है. मतलब यह है कि तीर सही निशाने पर लगा है. भारतीय जनता पार्टी के नेता तिलमिला गए इस कारण से बौखलाए हुए हैं"

ये भी पढ़ें
Sex CD Case In Chhattisgarh: सीडी कांड मामले में जमानत पर रिहा भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने घूम रहे: रमन सिंह
Mera Booth Sabse Majboot: पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को दिया विधानसभा और लोकसभा चुनाव जीतने का मंत्र
PM Modi ON UCC: कॉमन सिविल कोड पर मोदी का ऐलान- एक देश, एक कानून, 3 तलाक का इस्लाम से नहीं संबंध

"बस्तर में टारगेट किलिंग के आरोपों पर बीजेपी को घेरा": बस्तर में टारगेट किलिंग के आरोप पर सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी को घेरा है. "जब उन्होंने टारगेट किलिंग की बात कही, तब मैंने कहा कि एनआईए से जांच करा लीजिए. तो, वह चुप हो गए. यदि टारगेट किलिंग हो रही है तो जांच करा ले हमने तो पत्र भी लिखा है. पिछले समय 3 लोगों की हत्या की बात कही थी. यदि राज्य पुलिस पर विश्वास नहीं है तो एनआईए से जांच करा लें"

सीएम भूपेश बघेल ने चुनावी साल में बीजेपी पर चुन चुन कर वार करना शुरू कर दिया है. अविश्वास प्रस्ताव के बहाने बीजेपी बघेल सरकार को कोल घोटाला, शराब घोटाला और राज्य में बढ़ते अपराध पर घेरने का मन बना रही है. लेकिन सीएम बघेल ने भी बीजेपी के अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने की बात कही है और उसे मोदी सरकार के 9 साल होने पर उनकी कमियों के आधार पर घेर रही है.

Last Updated :Jun 28, 2023, 10:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.