ETV Bharat / state

Chocolate Day: चॉकलेट बुके के लिए दिख रही लोगों की दीवानगी

author img

By

Published : Feb 9, 2023, 6:31 AM IST

वैलेंटाइंस डे का तीसरा दिन यानी कि 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है. प्यार की रिश्ते में मिठास के लिए यह दिन मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट करके अपने प्यार के रिश्ते में मिठास भरते हैं. इसी तर्ज पर राजधानी रायपुर के कटोरा तालाब के गिफ्ट शॉप में चॉकलेट की अलग-अलग वैरायटी देखने को मिली. कहीं चॉकलेट से सजे गुलदस्ते चॉकलेट पैकिंग दिखा. सजावट की वजह से कीमतों में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिली बिना पैकेट के मिलने वाले ₹100 के चॉकलेट पैकिंग के साथ करीब ₹500 तक बिक रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

चॉकलेट डे

रायपुर: खास बात तो यह है कि खरीदारी यह जानते हुए भी कि यह चॉकलेट बाहर किसी शॉप में ₹100 में मिल जाएंगे. लेकिन फिर भी गिफ्ट शॉप से उसे खूबसूरत तरीके से पैक करा कर लेना ही पसंद कर रहे हैं. गिफ्ट शॉप में इस साल वेलेंटाइन वीक में सबसे ज्यादा तोहफे खरीदने वाले न्यूली मैरिड कपल है. न्यूली मैरिड कपल हर दिन के लिए रोज गिफ्ट शॉप में आकर अलग-अलग तोहफा खरीद रहा है.

हर दिन के लिए होता हा अलग गिफ्ट: पिछली स्टोरी में मार्केट में रिसर्च करने पर पता चला था कि लोग इतना समय नहीं निकाल पाते कि रोज जाकर मार्केट से तोहफे लें. इसीलिए गिफ्ट शॉप वाले एक पूरा बुके सेट कर देते हैं. जिसमें रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, जैसे अन्य दिनों के तोहफे एक साथ आ जाते हैं, जिसे लेकर इकट्ठे अपने पार्टनर को गिफ्ट कर देते हैं. लेकिन इस बार पता चला कि जो न्यूली मैरिड कपल है. वह कैसे भी करके समय निकालकर रोज आ रहे हैं और अलग-अलग दिनों के लिए अलग-अलग तरह के तौर पर अपने पार्टनर के लिए खरीद रहे हैं. इसलिए इस गिफ्ट शॉप में चॉकलेट के गुलदस्ते सजाए गए हैं.

बाजार में उपलब्ध है कई तरह के गुलदस्ते: गुलदस्ते देखने में बेहद आकर्षक है. कोई गुलदस्ता नीले कलर का तो कोई गुलाबी कलर का तो कोई पीले रंग का भी है. पैकेजिंग इतनी खास तरीके से की गई है कि कोई भी व्यक्ति इसे लेने से खुद को रोक नहीं पायेगा साथ ही उसे गिफ्ट करेगा वह पर्सन भी इसे पाकर काफी खुश हो जाएगा. शायद यही वजह है कि कम दाम में मिलने वाले चॉकलेट को भी लोग गिफ्ट शॉप में महंगे दामों में भी खरीद रहे हैं. चॉकलेट की वैरायटी की बात की जाए तो उस गुलदस्ते के अंदर केवल कैडबरी चॉकलेट ही रेप करके रखा गया है. लेकिन पैकेजिंग इतनी आकर्षक ढंग से की गई है कि सामान्य सा कैडबरी भी एक यूनिक सा चॉकलेट दिख रहा है. दिखने में यह चॉकलेट क्रिसमस ट्री के जैसे दिखाई पड़ रहा है.

चॉकलेट लाता है रिश्तों में मिठास: फर्क यह है कि इसमें बेल नहीं लगाई गई है. लेकिन बनाने का तरीका बिल्कुल क्रिसमस ट्री की तरह ही है. चॉकलेट खाने से स्ट्रेस दूर होता है. बहुत लोगों को चॉकलेट बहुत पसंद होता है यह रिश्ते में मिठास पिलाता है शायद यही वजह है कि वैलेंटाइंस वीक में चॉकलेट डे में शामिल किया गया. लोग अपने मतभेद नाराजगी को मिटाने के लिए भी कभी-कभी दोस्ती में भी एक दूसरे को चॉकलेट देकर अपने रिश्ते में मिठास ले आते हैं.

चॉकलेट के क्रेज लड़कियों में ज्यादा: चॉकलेट खाना लड़कियों को बहुत पसंद होता है. इसलिए लड़के अलग-अलग तरह के चॉकलेट लेकर लड़कियों को गिफ्ट करते हैं और अपने दिल की बात कहते हैं. इस बात का फायदा मार्केटिंग वाले काफी अच्छे से उठाते हैं और वे चॉकलेट को गिफ्ट पैक कर काफी आकर्षक ढंग से लोगों के सामने प्रजेंट करते हैं. जिससे लोग खुद को उसे खरीदने से रोक नहीं पाते और शायद यही वजह है कि चॉकलेट हम पर को इतने अच्छे तरीके से सजाया जाता है कि आज चॉकलेट डे के दिन उसे डिस्प्ले में लगाकर बेचा जाता है. चॉकलेट डे के दिन चॉकलेट को होलसेल में भी दुगने दामों में खरीद हो जाता है जो चॉकलेट होलसेल में भी ₹100 का पैकेट इस दिन ₹200 का पड़ता है.

यह भी पढ़ें: valentine day horoscope : इस वैलेंटाइन डे होगी इन राशियों पर प्यार की बरसात

कई तरह के चॉकलेट उपलब्ध: गिफ्ट दुकान के मालिक प्रदीप जयंत से बात करने पर प्रदीप जैन ने बताया कि "हम लोग के पास चॉकलेट की वैरायटी में अलग-अलग आइटम से चॉकलेट हम पर बन रहे हैं. चॉकलेट मैसेज कार्ड है, चॉकलेट बास्केट है. जिसमें चॉकलेट मैसेज भी है. जिसमें हर बॉक्स में एक तरफ से मैसेज निकलेगा जिसे हम लोगों को प्रेजेंट कर रहे हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.