ETV Bharat / state

मुख्य सचिव अमिताभ जैन आज लेंगे समीक्षा बैठक, धान खरीदी समेत अन्य मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

author img

By

Published : Dec 8, 2020, 12:28 PM IST

मुख्य सचिव अमिताभ जैन धान खरीदी और कानून-व्यवस्था को लेकर आज अधिकारियों की वर्चुअल बैठक लेने जा रहे हैं. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने के कयास लगाए जा रहे हैं.

Amitabh Jain review meeting
अमिताभ जैन आज लेंगे समीक्षा बैठक

रायपुर: मुख्य सचिव अमिताभ जैन धान खरीदी और कानून-व्यवस्था पर आज अधिकारियों की वर्चुअल बैठक लेंगे. बैठक में संभाग आयुक्त, कलेक्टर, आईजी और एसपी शामिल होंगे. बैठक में आज फ्लैग शिप योजनाओं की रिपोर्ट पर भी समीक्षा हो सकती है.

बैठक में अमिताभ जैन धान खरीदी को लेकर किए गए इंतजाम और किसानों को हो रही परेशानियों पर चर्चा कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का आज आठवां दिन है. खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में 1-7 दिसंबर तक 8 लाख 46 हजार 289 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है. धान खरीदी के पहले दिन प्रदेश में 30 हजार 446 किसानों से 98 हजार 968 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई थी. अब तक दो लाख 40 हजार 500 किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेचा है.

पढ़ें: मुख्य सचिव ने सभी विभागों की ली बैठक, योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में की चर्चा

प्रदेश में इस साल 257 नए केंद्रों की शुरुआत की गई है. समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 1 दिसंबर से 31 जनवरी 2021 तक और मक्का की खरीदी 1 दिसंबर से 31 मई 2021 तक करने के निर्देश दिए गए हैं.

दिसंबर तक धान खरीदी के जिलेवार आंकड़े

  • महासमुंद जिले में 74 हजार 495 मीट्रिक टन धान खरीदी की गई है.
  • बस्तर जिले में 6 हजार 923 मीट्रिक टन धान खरीदी.
  • बीजापुर जिले में एक हजार 155 मीट्रिक टन धान खरीदी.
  • दंतेवाड़ा जिले में 257 मीट्रिक टन धान खरीदी.
  • कांकेर जिले में 26 हजार 95.52 मीट्रिक टन धान खरीदी.
  • कोंडागांव जिले में 13 हजार 321 मीट्रिक टन धान खरीदी.
  • नारायणपुर जिले में 702 मीट्रिक टन धान खरीदी.
  • सुकमा जिले में 840 मीट्रिक टन धान खरीदी.
  • बिलासपुर जिले में 42 हजार 932 मीट्रिक टन धान खरीदी.
  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 6 हजार 124 मीट्रिक टन धान खरीदी.
  • जांजगीर-चांपा जिले में 45 हजार 812 मीट्रिक टन धान खरीदी.
  • कोरबा जिले में 4 हजार 319 मीट्रिक टन धान खरीदी.
  • मुंगेली जिले में 30 हजार 15 मीट्रिक टन धान खरीदी
  • रायगढ़ जिले में 43 हजार 331 मीट्रिक टन धान खरीदी
  • बालोद जिले में 60 हजार 963 मीट्रिक टन धान खरीदी
  • बेमेतरा जिले में 62 हजार 694 मीट्रिक टन धान खरीदी
  • दुर्ग जिले में 46 हजार 361 मीट्रिक टन धान खरीदी
  • कवर्धा जिले में 50 हजार 521 मीट्रिक टन धान खरीदी
  • राजनांदगांव जिले में 80 हजार 760 मीट्रिक टन धान खरीदी
  • बलौदाबाजार जिले में 58 हजार 854 मीट्रिक टन धान खरीदी
  • , धमतरी जिले में 44 हजार 471 मीट्रिक टन धान खरीदी
  • गरियाबंद जिले में 36 हजार 916 मीट्रिक टन धान खरीदी
  • रायपुर जिले में 62 हजार 446 मीट्रिक टन धान खरीदी
  • बलरामपुर जिले में 6 हजार 892 मीट्रिक टन धान खरीदी
  • जशपुर जिले में 6 हजार 542 मीट्रिक टन धान खरीदी
  • कोरिया जिले में 6 हजार 382 मीट्रिक टन धान खरीदी
  • सरगुजा जिले में 12 हजार 194 मीट्रिक टन धान खरीदी
  • सूरजपुर जिले में 13 हजार 968 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक, 27 नवंबर से किसानों को मिलेगा टोकन

बुधवार को भी ली गई थी बैठक

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने इससे पहले बुधवार को मंत्रालय महानदी भवन में समस्त विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) स्तर के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में मुख्य रूप से राज्य शासन की प्राथमिकताओं वाले कार्यों और उनके क्रियान्वयन के लिए राजस्व की प्राप्ति के संबंध में चर्चा की गई. बैठक में विभागीय सचिवों ने योजनाओं की प्रगति के संबंध में जानकारी दी.

मुख्य सचिव ने विभागों को दिए निर्देश-

  • योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए माइलस्टोन सुनिश्चित करने और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कार्ययोजना तैयार करने के लिए विभागों को 20 दिन का समय दिया है.
  • भारत सरकार के विभिन्न विभागों को छत्तीसगढ़ राज्य के लिए जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध में पत्र लिखे गए हैं. उनके संबंध में केन्द्रीय विभागों से लगातार सम्पर्क बनाए रखने के निर्देश ने विभागीय अधिकारियों को दिए हैं.
  • अमिताभ जैन ने राज्य में औद्योगिक उत्पादनों की शुरुआत के लिए विभिन्न विभागों और निवेशकों के किए गए कुल 84 अनुबंधों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर इन अनुबंधों के क्रियान्वयन के लिए वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाए और उत्पादन की दिशा में प्रगति लाई जाए.
  • गन्ने से एथेनाॅल बनाने के लिए एक और धान से एथनाॅल बनाने के लिए पांच अनुबंध किए गए हैं. उत्पादन शुरू करने के लिए जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.