ETV Bharat / state

नए संसद भवन में छत्तीसगढ़ के नेताओं का अंदाज, सीढ़ियों पर टेका मत्था और सावरकर को किया नमन

author img

By

Published : May 28, 2023, 9:49 PM IST

देश के नए संसद भवन का उद्घाटन रविवार को पीएम मोदी ने किया. इस मौके के साक्षी छत्तीसगढ़ से भाजपा सांसद संतोष पांडेय, सरोज पांडेय, अरुण साव, सुनील सोनी, गोमती साय और मोहन मंडावी भी बने. नए संसद को देखकर छत्तीसगढ़िया नेता उत्साहित नजर आए. भवन का कोना कोना देखने और वहां तस्वीर खिंचवाने को लेकर होड़ मची रही.

Chhattisgarhi leaders
नए संसद भवन में छत्तीसगढ़ के नेताओं का अंदाज

नई दिल्ली/रायपुर: नए संसद भवन के मौके पर छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं का भी खास अंदाज देखने को मिला. लोकतंत्र के नए मंदिर की सीढ़ियों पर कोई मत्था टेकते नजर आया तो इस यादगार पल को कैमरे में कैद करता दिखा. रविवार को सावरकर जयंती भी मनाई जा रही है. ऐसे में छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं ने भी नए संसद में वीर सावरकर की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

Chhattisgarhi leaders
नए संसद भवन में छत्तीसगढ़ के नेताओं का अंदाज

लोकार्पण का साक्षी बनना गर्व की बात-साव: बिलासपुर से सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने लोकार्पण की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि "ये सिर्फ भवन नहीं, 130 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतीक है. 'नये भारत' की आशाओं और अभिलाषाओं की पूर्ति के प्रतीक लोकतंत्र के इस मंदिर के लोकार्पण का साक्षी बनना मेरे लिये गौरव की बात है."

  • जब भारत आगे बढ़ता है तो विश्व आगे बढ़ता है।🇮🇳

    ये सिर्फ भवन नहीं,130 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतीक है।

    'नये भारत' की आशाओं और अभिलाषाओं की पूर्ति के प्रतीक लोकतंत्र के इस मंदिर के लोकार्पण का साक्षी बनना मेरे लिये गौरव की बात है। #MyParliamentMyPride pic.twitter.com/400mxRKhFK

    — Arun Sao (@ArunSao3) May 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

संतोष पांडेय ने टेक मत्था: राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय नए संसद भवन में दाखिल होने से पहले सीढ़ियों पर माथा टेका. सांसद संतोष पांडेय ने लोकार्पण के समय की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया. ट्वीट में लिखा कि "नए संसद के शुभारंभ के अवसर पर ऐतिहासिक भावुकता से समाहित गौरवान्वित करने वाले अविस्मरणीय क्षण. आदरणीय प्रधानमंत्री जी आपके कुशल नेतृत्व में यह दिव्य और भव्य इमारत जन-जन के सशक्तिकरण के साथ ही, राष्ट्र की समृद्धि और सामर्थ्य को नई गति और शक्ति प्रदान करेगी."

  • नयी संसद के शुभारंभ के अवसर पर ऐतिहासिक भावुकता से समाहित गौरवान्वित करने वाले अविस्मरणीय क्षण।

    आदरणीय प्रधानमंत्री जी आपके कुशल नेतृत्व में यह दिव्य और भव्य इमारत जन-जन के सशक्तिकरण के साथ ही, राष्ट्र की समृद्धि और सामर्थ्य को नई गति और शक्ति प्रदान करेगी।#MyParliamentMyPride pic.twitter.com/M1KhFxQ5SX

    — Santosh Pandey (@santoshpandey44) May 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
कांग्रेसियों ने किया जल सत्याग्रह, नए संसद भवन का लोकार्पण राष्ट्रपति के हाथों न होने का जताया विरोध
ओम माथुर का चार दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, कहा- कांग्रेस अपनी कुंडली दिखाए
Raipur News : कांग्रेस और बीजेपी के बीच अब सवाल जवाब की जंग, नौ सवालों के बदले 27 सवालों का जवाब
Chhattisgarhi leaders
नए संसद भवन में छत्तीसगढ़ के नेताओं का अंदाज

लोकतंत्र की यात्रा का गौरवशाली कीर्तिस्तंभ: भाजपा से राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने भी सोशल मीडिया पर अपनी खुशियों का इजहार किया. ट्वीट में सरोज पांडेय ने लिखा "नये भारत का नया संसद. नया संसद भवन भारत की शताब्दियों पुरानी लोकतांत्रिक यात्रा का गौरवशाली कीर्त्तिस्तंभ है. विशालता, भव्यता, आधुनिकता को संजोये एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना से बुने नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर का साक्षी बनना मेरे लिये गर्व की बात है."

  • नये भारत का नया संसद 🇮🇳

    नया संसद-भवन भारत की शताब्दियो पुरानी लोकतांत्रिक यात्रा का गौरवशाली कीर्त्तिस्तंभ है।

    विशालता,भव्यता,आधुनिकता को संजोये एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना से बुने नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर का साक्षी बनना मेरे लिये गर्व की बात है। #myparilamentmypride pic.twitter.com/UYHwkwBJfR

    — Saroj Pandey (@SarojPandeyBJP) May 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ के नेताओं ने बाताय स्वाभिमान का प्रतीक: सांसद सुनील सोनी, गोमती साय और मोहन मंडावी भी इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने. कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने नए संसद भवन को 140 करोड़ जनता के स्वाभिमान का प्रतीक बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.