ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बढ़ी ठंड, शीत लहर ने घर से बाहर निकलना किया मुश्किल, अंबिकापुर में पारा 7.7 डिग्री

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 15, 2023, 5:35 AM IST

Updated : Dec 15, 2023, 7:39 AM IST

Cold Increase In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में ठंड हर दिन बढ़ती जा रही है. अंबिकापुर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यहां न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री पर पहुंच गया है. Chhattisgarh Weather Update

Cold Increase In Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में ठंड

रायपुर: छत्तीसगढ़ में ठंड बढ़ने लगी है. गुरुवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 7.7 डिग्री दर्ज किया गया. बात अगर पूरे प्रदेश की करें तो सरगुजा संभाग और उसके आसपास के जिलों में ठंड में इजाफा हुआ है. प्रदेश के जिलों में न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री से लेकर 14.4 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

रात के तापमान में गिरावट दर्ज: दरअसल, कुछ दिनों पहले हुई बारिश से ही ठंड बढ़ने लगी थी. फिर से कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, बारिश को लेकर मौसम विभाग ने किसी तरह की कोई चेतावनी फिलहाल जारी नहीं की है. रायपुर में सुबह और रात के समय ज्यादा ठंड महसूस हो रही है. धूप निकलने के बाद ठंड कम हो रहा है. लेकिन रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.

छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान: इस बारे में मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि, "प्रदेश में हल्की ठंडी हवाएं भी चल रही है. सबसे ज्यादा ठंड का कहर सरगुजा संभाग में देखने को मिल रहा है. ठंड बढ़ने की वजह से सुबह के समय हल्का कोहरा भी देखने को मिलेगा. जंगली और पहाड़ी इलाकों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. शुक्रवार को रायपुर शहर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है."

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री दर्ज की गई. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री दर्ज की गई है. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज की गई है. पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज की गई है. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री दर्ज की गई है. जगदलपुर में अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री दर्ज की गई है. दुर्ग का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री दर्ज की गई है. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री दर्ज की गई है.

छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगी ठंड, अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री
भिलाई मैत्री बाग में टाइगरों को ठंड से राहत के लिए जलाया जा रहा अलाव
आखिर क्यों ठंड में चोर हो जाते हैं एक्टिव? धमतरी की इस हैरतअंगेज वारदात से हुआ खुलासा
Last Updated : Dec 15, 2023, 7:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.