ETV Bharat / state

Chhattisgarh Weather Update 21 October: छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिन में बदल सकता है मौसम, घूमने का बना रहे हैं प्लान तो जरूर पढ़ें ये खबर

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 21, 2023, 9:26 AM IST

Updated : Oct 21, 2023, 12:33 PM IST

Chhattisgarh Weather Update 21 October
छत्तीसगढ़ का मौसम

Chhattisgarh Weather Update 21 October छत्तीसगढ़ में मौसम फिर करवट ले सकता है. मौसम विभाग ने इस बार ठंड देर से शुरू होने के संकेत पहले ही दे दिए हैं. इस बीच मौसम कैसा रहेगा. जानिए.

रायपुर: 13 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी हो चुकी है. ठंड अभी शुरू नहीं हुई है. तापमान 33 से 35 डिग्री तक रिकॉर्ड किया जा रहा है. उमस से भी लोग परेशान है. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना जताई है.

छत्तीसगढ़ का आज का मौसम: मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे हुए दक्षिण पूर्व के क्षेत्र में एक लो प्रेशर का क्षेत्र बना हुआ है. जो 22 अक्टूबर को अवदाब (डिप्रेशन) में बदल जाएगा और यह बांग्लादेश की ओर मुड़ जाएगा. जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ में 22 से 24 अक्टूबर यानी अगले तीन दिन तक हल्के बादल छाए रहेंगे. इस डिप्रेशन से छत्तीसगढ़ के दक्षिण और मध्य हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. शनिवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा.

ISRO GAGANYAAN Test Flight : श्रीहरिकोटा से गगनयान टेस्ट फ्लाइट की लांचिंग होल्ड की गई
Kalratri Devi : ग्रहों की पीड़ा व कष्ट-भय से मिलेगी मुक्ति, नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि को उनके 3 प्रिय भोग लगाएं
SL vs NED Match Preview : उलटफेर के इरादे से उतरेगी डच टीम, श्रीलंका को रहना होगा सतर्क

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा तापमान सक्ति में 33.4 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 22 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33.02 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 32 डिग्री न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया.

Last Updated :Oct 21, 2023, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.