ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ को मिली पहले ODI क्रिकेट मैच की मेजबानी, रायपुर में भारत और न्यूजीलैंड की होगी टक्कर

author img

By

Published : Dec 7, 2022, 8:50 PM IST

Chhattisgarh to host first ODI cricket match छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के प्रयास की बदौलत छत्तीसगढ़ को पहले वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी मिली है. india vs new zealand match in raipur 21 जनवरी 2023 को रायपुर में भारत और न्यूजीलैंड का मैच खेला जाएगा. इस खबर ने छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों की खुशियों को दोगुना कर दिया है.Chhattisgarh State Cricket Association

Chhattisgarh to host first ODI cricket match
छत्तीसगढ़ को मिली पहले ODI क्रिकेट मैच की मेजबानी

रायपुर: Chhattisgarh to host first ODI cricket match भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को प्रथम अंतर्राष्ट्रीय एक दिवसीय मैच की मेजबानी सौपी है. यह मैच भारत और न्यूजीलैण्ड के बीच खेला जाएगा. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा. यह क्रिकेट स्टेडियम रायपुर के परसदा में है. इस मैच की तारीख का ऐलान हो गया है. 21 जनवरी 2023 को यह मैच खेला जाएगा.india vs new zealand match in raipur

छत्तीसगढ़ को पहली बार मिली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी: यह पहला अवसर है जब रायपुर को अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी मिली है. तीन वनडे की सीरीज का दूसरा मैच रायपुर में खेला जायेगा. आपको बता दें कि हाल में रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ था. जिसमें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के अलावा कई दिग्गज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. Chhattisgarh State Cricket Association

  1. रायपुर में कब खेले गए इंटरनेशनल लेवल के मैच
  2. साल 2013 में आईपीएल के दो मैच खेले गए
  3. साल 2014 में टी 20 चैलेंजर ट्रॉफी के मैच खेले गए
  4. 2015 में दूसरी बार आईपीएल के मैच खेले गए
  5. 2016 से लगातार रणजी ट्रॉफी के मैच यहां खेले जा रहे
  6. सैय्यद मुस्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के मैच भी यहां खेले गए हैं.

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ का बढ़ रहा रुतबा: छत्तीसगढ़ में बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारुप के मैचों का आयोजन होता है. लगातार हो रहे आयोजन से छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ का रुतबा भी बढ़ रहा है. इस आधार पर भारत और न्यूजीलैण्ड वनडे मैच की मेजबानी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को सौपी गई है.

ये भी पढ़ें: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: 27 सितंबर से नया रायपुर स्थित क्रिकेट स्टेडियम में मैच, श्रीलंका टीम ने की प्रैक्टिस


छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई का आभार जताया: छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई सचिव जय शाह का व्यक्तिगत तौर पर आभार व्यक्त किया है. छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी राजेश दवे ने ईटीवी भारत को बताया कि "काफी वर्षों के अथक प्रयास के बाद सचिव जय शाह ने अर्न्तराष्ट्रीय मैच कराने की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को दी है. छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबीन शाह, सचिव मुकुल तिवारी और समस्त पदाधिकारी ने बीसीसीआई सचिव जय शाह का दिल से आभार व्यक्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.