ETV Bharat / state

नगरीय निकाय चुनाव: 66.41% मतदान, अंतिम आंकड़े आना बाकी, जानें बड़ी बातें

author img

By

Published : Dec 21, 2019, 7:31 PM IST

Updated : Dec 21, 2019, 9:15 PM IST

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि अभी तक 66.41 फीसदी मतदान के आंकड़े मिले हैं, अंतिम आंकड़े आना बाकी हैं.

Chhattisgarh State election commissioner
राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह

रायपुर: राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव 2019 के लिए शांतिपूर्वक मतदान हुआ. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि अभी तक 66 फीसदी मतदान के आंकड़े मिले हैं, अंतिम आंकड़े आना बाकी हैं. उन्होंने कहा कि दिन में ही परिणाम आ सकते हैं. इस बार बैलेट पेपर से मतदान हुआ है.

राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त अंतिम आंकड़ों के अनुसार नगर निगम रायपुर में 58.34 प्रतिशत, नगर पालिका परिषद आरंग में 80.26 प्रतिशत, नगर पालिका परिषद-तिल्दा नेवरा में 76.97 प्रतिशत, नगर पालिका परिषद गोबरा- नवापारा में 76.96 प्रतिशत मतदान हुआ. इसी तरह नगर पंचायत माना कैम्प में 75.38 प्रतिशत, नगर पंचायत खरोरा में 84.37 प्रतिशत, नगर पंचायत अभनपुर में 81.89 प्रतिशत, नगर पंचायत कूंरा में 89.57 प्रतिशत वोटिंग हुई. बीरगांव नगर निगम में आयोजित उपचुनाव में 71.87 प्रतिशत मतदान हुआ.

राज्य निर्वाचन आयुक्त की बड़ी बातें-

  • राज्य के 5427 केंद्रों पर शांति पूर्वक मतदान हुए. जहां भी विवाद की स्थिति बनी वहां संभाल लिया गया.
  • कुल 40 लाख 5 हजार 353 मतदाता थे.
  • 20 लाख 4 हजार 607 पुरुष और 20 लाख 303 महिला मतदाता दर्ज थे.
  • कहीं से बड़ी हिंसा या घटना की खबर नहीं मिली है.
  • 12 वार्डों में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है.
  • रायपुर में एक जगह पुनर्मतदान की स्थिति बन सकती है.
  • अभी तक राज्य में 66.41 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. अंतिम आंकड़े आना बाकी है.
  • 153 जगहों पर कुल वोट पड़े. 151 नगरीय निकाय और 2 जगह उपचुनाव हुए हैं.
  • रायपुर में 71.87 फीसदी वोट पड़े. अंतिम आंकड़े आना बाकी हैं.
  • बिलासपुर में 71.46 फीसदी वोट पड़े. अंतिम आंकड़े आना बाकी हैं.
  • सिर्फ 2 गंभीर शिकायतें पाई गई हैं. धमतरी और बिलासपुर से गंभीर शिकायतें मिली.
  • धमतरी और बिलासपुर की शिकायतों की जांच जारी है.
  • मतदाताओं को लेकर जा रही 3 गाड़ियां पकड़ी गईं.
  • बैलेट पेपर से मतदान होने पर भी ज्यादा वक्त नहीं लगा.
  • मतगणना में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा, उम्मीद है कि दिन में ही परिणाम आ जाएगा.
  • मतपत्र हमेशा प्राइवेट ही छपवाया जाता है. लेकिन उनकी प्रक्रिया है और सुरक्षा के इंतजाम किए जाते हैं.
  • दोनों महीने तक मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया गया.
Intro:cg_rpr_02_bjp_on_sankalp_patra_avb_7203517

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज पार्टी कार्यालय में घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणापत्र समिति के संयोजक बृजमोहन अग्रवाल ने जारी किया है घोषणा पत्र। इसे संकल्प पत्र का नाम दिया गया है। संकल्प पत्र में कुल 36 बिंदु है शामिल, 40 पेज का है घोषणा पत्र, महिला, युवा, वृद्ध, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, कर्मचारी कल्याण, खेल, संस्कृति, विकास, विरासत जैसे मुद्दों को शामिल किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, धरमलाल कौशिक सहित तमाम नेता मौजूद रहे।

Body:घोषणा पत्र समिति के संयोजक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने 2 वोट देने के अधिकार को सरकार ने छीना है। सरकार के द्वारा किए गए वादाखिलाफी पर न्याय दिलाने का वादा संकल्प पत्र में है। महिलाओं पर बढ़ रहे अपराधों के मद्दे नजर मजनू स्पॉटों में पुलिस की लगातार गश्त होगी, बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे, ताकि वे अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें, पर्यावरण पर विशेष ध्यान रखा जाएगा,शहरों के सड़कों पर पाए जाने वाले मवेशियों से छुटकारा पाने के लिए हमारी टीम काम करेगी। तालाबों पर काम किया जाएगा, ताकि भूजल स्तर बना रहे, सरकार से मांग की जाएगी कि चुंगी पतियों की राशि दोगुनी की जाए, छोटे कामकाजियों के लिए छोटे छोटे दुकान निर्मित किये जाएंगे। वेंडर जोन बनाकर छोटे व्यवसायियों को प्रोत्साहन दिया जाए इसके लिए काम करेंगे. गरीब परिवार में विवाह या शोक के अवसर पर निशुल्क पानी टैंकर दिए जाएंगे। नीचले स्तर के बस्तियों के सुधार के लिए केंद्र से अनुमोदन करेंगे,वार्ड कार्यालयों में सूचना केंद्र स्थापित किए जाएंगे जहाँ से नागरिक सुविधा और जानकारी प्राप्त कर सके। कोशिश रहेगी कि शहरों में बहने वाले नदियों में गंदा पानी ना जाए और साफ सुथरी रहे। ओपन एयर जिम, खेलों को बढ़ावा, आउटडोर, इंडोर स्टेडियम निर्माण, की कोशिश होगी। शहरों के साथ जुड़ने वाले नए गांवों का समुचित विकास हो इस पर ध्यान देंगे, गढ़कलेवा के तर्ज पर स्थानीय खान पान के सेंटर खोले जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट से आए फैसले के बाद राम जन्मभूमि के दर्शन कराएंगे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने राज्य की कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा।


बाईट बृजमोहन अग्रवाल, संयोजक घोषणापत्र समिति

मयंक ठाकुर, ईटीवी भारत, रायपुरConclusion:
Last Updated : Dec 21, 2019, 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.