ETV Bharat / state

chhattisgarh price update: सोने, चांदी के रेट में कोई बदलाव नहीं, पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर

author img

By

Published : May 21, 2023, 7:40 AM IST

chhattisgarh price update
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल की कीमत

रविवार को सोने के दाम में मामूली बढ़ोत्तरी देखी गई हैं. वहीं चांदी की कीमतों में भी 200 रूपये की बढ़ोत्तरी हुई है. रायपुर में 24 कैरेट गोल्ड के दाम 60530 रुपए और 22 कैरेट गोल्ड का रेट 57660 रुपया प्रति 10 ग्राम है. रायपुर में चांदी के दाम 78800 रुपये किलो है. वहीं पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. फल और सब्जी की कीमतें भी पहले जैसी है. raipur market price update

रायपुर: छत्तीसगढ़ में रविवार को सोने के दाम में मामूली बढ़ोत्तरी देखी गई हैं. 24 कैरेट सोने की कीमत 190 रूपये बढ़कर 60530 रुपए प्रति तोला है. जबकि 22 कैरेट गोल्ड का रेट 57660 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं चांदी का रेट भी 200 रूपये बढ़कर 79000 रुपया किलो हो गया है.

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल की कीमत: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल की दामों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. रविवार को भी बीजापुर में पेट्रोल का रेट 101.60 रुपए लीटर है. कोरबा में पेट्रोल 102.82 रुपए लीटर, रायपुर में पेट्रोल 102.94 रुपए लीटर, दुर्ग में पेट्रोल का भाव 102.80 रुपए है. वहीं अंबिकापुर में पेट्रोल की कीमत 103.58 रुपए लीटर, जगदलपुर में पेट्रोल 105.11 रुपए लीटर है. डीजल के दाम भी पहले के तरह कोरबा में डीजल 95.78 रुपए लीटर, बीजापुर में डीजल 87.97 रुपए लीटर है. रायपुर में डीजल के भाव 95.56 रुपए का प्रति लीटर है. दुर्ग में डीजल की कीमतें 95.27 रुपए है. बिलासपुर में डीजल के दर 96.32 रुपए प्रति लीटर है.

  1. 2000 के नोट बंद होने पर बोले सीएम बघेल, इसे कहते हैं थूककर चाटना
  2. Raja Rammohan Roy Jayanti : राजा राममोहन राय की 250वीं जयंती, जानिए भारत के लिए योगदान
  3. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ऑस्ट्रेलिया में गोल्ड कोस्ट यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल की देखी व्यवस्थाएं

रायपुर का मंडी भाव: पिछले दिनों हो रही बारिश के बाद से ही सब्जी मंडी के भाव चढ़े हुए हैं. प्याज 10 रुपए किलो, आलू 15 रुपए किलो है. वहीं टमाटर 15 रुपए किलो, बैंगन 20 रुपए किलो, करेला 20 रुपए किलो बिक रही है. पत्ता गोभी 30 रुपया किलो, फूल गोभी 30 रुपए किलो, गांठ गोभी 30 रुपए किलो है. इसके साथ ही लौकी 25 रुपए किलो, कद्दू 20 रुपए किलो, मुनगा 50 रुपए किलो, शिमला मिर्च 30 रुपए किलो में मिल रहा है. वहीं कच्चा केला 30 रुपये किलो, कच्चा आम 50 रुपए किलो, बरबटी 30 रुपए किलो, भिंडी 40 रुपए किलो हो गया है. जबकि अदरक 170 रुपए किलो, हरी मिर्च 90 रुपए किलो हो गया है. लाला भाजी 20 रुपए किलो, पालक भाजी 20 रुपए किलो, धनिया पत्ती 90 रुपए में बिक रही है.

रायपुर में फलों की कीमत: केला 50 रुपए दर्जन बिक रहा है, जबकि सेव 130 रुपए किलो है. अनार 150 रुपए किलो और संतरा 70 रुपए किलो की दर से बिक रहा है. मोसंबी 80 रुपया किलो, अंगूर 100 रुपया किलो, चीकू 120 रुपया किलो, पपीता 40 रुपया किलो बिक रहा है. पका आम 90 रुपए किलो, खरबूजा 40 रुपए और कलिंदा 40 रुपए किलो की दर से बिक रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.