नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम जानी जाएगी छत्तीसगढ़ पुलिस एकेडमी

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 6:45 PM IST

chhattisgarh-police-academy-to-be-known-as-subhash-chandra-bose-in-raipur

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास पर एक कार्यक्रम रखा गया था. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चंदखुरी स्थित राज्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर रखने की घोषणा की.

रायपुर: चंदखुरी स्थित राज्य पुलिस प्रशिक्षण अकादमी का नामकरण किया गया है. इस अकादमी का नाम देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर करने की घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये एलान किया.

सुभाष चंद्र बोस के नाम जाना जाएगा छत्तीसगढ़ पुलिस एकेडमी

नेता जी के नाम से युवाओं में बढ़ता है जोश: CM

कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के उपलक्ष में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जो जवान वहां प्रशिक्षण लेने जा रहे हैं. सुभाष चंद्र बोस के नाम से ही उनका मन रोमांचित हो जाता है. युवाओं मे जोश से भर जाता है. यही कारण है कि इस अकादमी का नाम सुभाष चंद्र बोस के नाम पर रखा गया है.

रायपुर रेलवे स्टेशन चौक पर स्थापित की गई थी नेताजी की पहली प्रतिमा

बता दें कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास पर एक कार्यक्रम रखा गया था. सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर आरएसएस और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि, 'भाजपा के लोग आज गांधी, सुभाष, पटेल को अपनाना चाहते हैं. लेकिन सावरकर और गोडसे को छोड़ने को तैयार नहीं हैं. सीएम बघेल ने कहा कि अगर भाजपा सच में गांधी, सुभाष, पटेल के विचारों को मानती है और उनके आदर्शों पर चलना चाहती है, तो पहले गोडसे मुर्दाबाद बोले सावरकर का साथ छोड़े.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.