ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 28, 2022, 7:59 AM IST

Today big news of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबरें

बिलासपुर में 9 वर्षीय बच्ची के शोषण, पिता पर आरोप और बच्ची की कस्टडी मां को नहीं देने के मामले गरमाया. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग National Commission for Protection of Child Rights ने दबाव बनाया है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी किया है. आरक्षण के मुद्दे को लेकर कई हफ्तों से सियासी गलियारों में गर्माहट देखने को मिल रही है. 16 टीमों की विश्वकप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भारतीय पुरुष हॉकी भुवनेश्वर पहुंच गई है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबरें

बिलासपुर में 9 वर्षीय बच्ची के शोषण, पिता पर आरोप और बच्ची की कस्टडी मां को नहीं देने के मामले गरमाया. (CWC handed over rape victim to her relatives) मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान लेते हुए बिलासपुर कलेक्टर को नोटिस जारी किया था. राष्ट्रीय दबाव और समिति के सदस्यों के प्रयास से आखिरकार मंगलवार को सीडब्ल्यूसी ने पीड़ित बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया है. सीडब्ल्यूसी ने बच्ची को उसके मामा को सौंप दिया है. इस मामले में अब पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने और आरोपी पिता के दबाव पर जांच प्रभावित करने का आरोप लगाया है. bilaspur crime news

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बनाया दबाव, रेप पीड़ित बच्ची को CWC ने परिजनों को सौंपा

छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास की 266वीं जयंती समारोह मनाई जा रही है.(CM Bhupesh Baghel participated programs of Patan) दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक के विभिन्न स्थानों में मुख्यमंत्री शामिल हुए. मुख्यमंत्री पाटन के ग्राम सुरपा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने मनखे मनखे एक समान का संदेश देने वाले बाबा घासीदास की पूजा कर समाज के लोगों से भेंट मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बीजेपी के नेताओं पर जमकर निशाना साधा है. (Durg latest news)

छत्तीसगढ़ सरकार को जनता आशीर्वाद दे रही, इसलिए बीजेपी परेशान हो रही: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 की बिसात बिछनी शुरू हो गई है. BJP MP Saroj Pandey नेताओं की तरफ से दावे प्रतिदावे किए जा रहे हैं. चुनावी पारा अभी से चढ़ने लगा है. Saroj Pandey statement on prohibition सोमवार को बीजेपी सांसद सरोज पांडेय ने एक बड़ा बयान दिया. chhattisgarh assembly election 2023 उन्होंने कहा कि अगर साल 2023 में बीजेपी की सरकार छत्तीसगढ़ में आई तो यहां शराबबंदी नहीं होगी.Politics on liquor ban in Chhattisgarh

बीजेपी की सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ में नहीं होगी शराबबंदी: बीजेपी सांसद सरोज पांडेय पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

look back 2022 कबीरधाम जिले में साल 2022 में कोरोना के खौफ से थक चुके लोगों को छुटकारा मिला.year ender 2022 अक्टूबर 2022 में झंडा विवाद में राजनीतिक पार्टियों ने लोगों को अपनी सियासी रोटी सेंकने के लिए शहर को आग के हवाले कर दिया. big incidents of kawardha in 2022 ने जिले में व्यपार से लेकर रोजमर्रा की जिंदगी को बहुत प्रभावित किया. Chhattisgarh year ender 2022

year ender 2022: जानिए कवर्धा के लिए कैसा रहा साल 2022, किन खबरों ने बनाईं सुर्खियां पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गाय का गोबर अब हमारे जीवन में रंग बिखेरने तैयार है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गांवों को स्वावलंबी और उत्पादित केंद्र के रूप में विकसित करने की मंशा अब मूर्तरूप लेने लगी है. (Government offices will paint cow dung paint) सुराजी गांव योजना के तहत गांवों में स्थापित गौठानों में लोगों को रोजगार और आर्थिक आय का जरिया मिलने लगा है. कांकेर की महिलाओं द्वारा तैयार किये जा रहे गोबर के पेंट से छत्तीसगढ़ के सरकारी दफ्तर चमकने को तैयार हैं. Gobar paint in chhattisgarh

कांकेर में बने गोबर पेंट से चमकेंगे छत्तीसगढ़ के सरकारी दफ्तर पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती की गलियों में अब जगह जगह भगवान के दर्शन हो रहे हैं. Gods painting on walls in purani basti of Raipur किसी दीवार पर राधा-कृष्ण की लीलाएं हैं, तो किसी में हनुमान जी की बड़ी से तस्वीर दिखाई दे रही है. (purani basti wall penting in raipur) यह काम रायपुर स्मार्ट सिटी ने हैरिटेज वॉल प्रोजेक्ट के तहत किया हैं. जिसमें पुरानी बस्ती के 1.8 किमी तक की दीवारों में भगवान के अलावा छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपराओं को वॉल पेंटिंग के माध्यम से उकेरा हैं. Raipur latest news

Raipur latest news छत्तीसगढ़ की एक ऐसी बस्ती, जहां की दीवारों पर हो रहे भगवान के दर्शन पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

16 टीमों की विश्वकप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भारतीय पुरुष हॉकी भुवनेश्वर पहुंच गई है. टीम इंडिया 13 जनवरी को राउरकेला में नवनिर्मित बिरसा मुंडा अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में स्पेन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

विश्वकप के मद्देनजर तैयारी के लिए भुवनेश्वर पहुंची भारतीय हॉकी टीम

Avatar 2 Box Office Collection Day 10: भारत में 10 दिनों में कैसी है 'अवतार 2' की कमाई की रफ्तार और फिल्म ने वर्ल्डवाइड कितना किया कलेक्शन..यहां जानें.

Avatar 2 Day 10: दूसरे वीकेंड में चला 'अवतार-2' का जादू, भारत समेत दुनिया में हुई इतनी कमाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.