ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबर

author img

By

Published : Nov 4, 2022, 7:20 AM IST

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का रंगारंग समापन हुआ. जिसमें शामिल होने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी रायपुर पहुंचे. पाक पीएम इमरान खान पर हमलावर ने गोली चला दी है. इमरान के पैर में गोली लगी है. नक्सलियों ने कांकेर मुठभेड़ को फर्जी बताया है. पढ़िए छत्तीसगढ़ और देश की सुबह की ताजा खबरें. Chhattisgarh Morning News

etv bharat latest chhattisgarh news
छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबर

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के नोटिस (ED notice to Hemant Soren) पर झारखंड की सिरायस गरमाई हुई है. अब यह गर्माहट छत्तीसगढ़ भी पहुंच गई है. छत्तीसगढ़ पहुंचे हेमंत ने कहा कि यह ईडी का समन नहीं है, यह बीजेपी का हथकंडा है.

छत्तीसगढ़ पहुंचे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन बोले "ईडी का समन नहीं है, यह बीजेपी का हथकंडा है" पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के विरोध मार्च के दौरान गुरुवार को पंजाब प्रांत में उनके कंटेनर-ट्रक पर हमला किया गया, जिसमें उनके पैर में गोली लगी है, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं. मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई है. एक अज्ञात हमलावर ने पंजाब के वजीराबाद कस्बे के अल्लाहवाला चौक के पास गोलियां चलाईं. जियो टीवी के फुटेज के अनुसार 70 वर्षीय खान के दाहिने पैर में गोली लगी है.

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर फायरिंग, अस्पताल में भर्ती पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

press note North Bastar Divisional Committee कांकेर में बीते दिनों हुए मुठभेड़ को नक्सलियों ने फर्जी बताया है. उत्तर बस्तर डिविजनल कमिटी के सचिव ने प्रेस नोट जारी कर दावा किया कि नक्सलियों को पकड़कर उनका एनकाउंटर किया गया था. मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं. magisterial inquiry police naxalite encounter

कड़मे मुठभेड़ को उत्तर बस्तर डिविजनल कमिटी ने बताया फर्जी, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Mobile Veterinary Van facility in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में जल्द ही एक फोन पर बीमार मवेशियों के इलाज के लिए मोबाइल वेटनरी वैन पहुंच जाएगी. मोबाइल वेटनरी वैन से पशुओं को बेहतर इलाज मिलेगा. दरअसल छत्तीसगढ़ में गौवंश के लिए मोबाइल चिकित्सा योजना की रूपरेखा तैयार हो चुकी है और जल्द शुरू होने की उम्मीद है. इस योजना के तहत 163 मोबाइल वैन सड़कों पर दौड़नी शुरू हो जाएगी. यह गाड़ियां 1962 पर कॉल करते ही मौके पर पहुंचेंगी.

छत्तीसगढ़ में मोबाइल वेटनरी वैन सुविधा जल्द, 163 ब्लॉक में दौड़ेगी गाड़ियां पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

koria latest news बैकुंठपुर के देवरी ग्राम पंचायत के लोग खराब सड़क को लेकर परेशान थे.कई बार शिकायत के बाद भी ना तो सड़क सुधरी और ना ही भ्रष्टाचार की सड़क को लेकर कोई कार्रवाई की गई.लिहाजा ग्रामीणों ने खुद ही जनसहयोग करके सड़क की मरम्मत करके उसे चलने लायक बना दिया.

koria latest news बैकुंठपुर में ग्रामीणों ने दिखाया प्रशासन को आईना पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

GPS on Pahari Maina कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान ने छत्तीसगढ़ की राजकीय पक्षी पहाड़ी मैना की वंशवृद्धि व संवर्धन के लिए प्रयास शुरु किया है. पहाड़ी मैना में जीपीएस टैग लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मैना के टैगिंग के बाद जीपीएस सिस्टम से उसे ट्रैक किया जाएगा. मैना के पीछे एक टीम रहेगी, जो उसे जीपीएस से ट्रैक करेगी और दूर से उसकी एक्टिविटी को नोट करेगी.

GPS on Pahari Maina: छत्तीसगढ़ की राजकीय पक्षी पहाड़ी मैना पर जीपीएस लगाने की तैयारी पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Dev Uthani Ekadashi 2022 कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी देवउठनी एकादशी के नाम से जानी जाती है. यह एकादशी देवोत्थान या प्रबोधनी एकादशी के नाम से भी पूरे भारत में मशहूर है. साल 2022 में देवउठनी एकादशी 4 नवंबर, दिन शुक्रवार को पड़ रही है. हिन्दू धर्म में देवउठनी एकादशी को महत्वपूर्ण माना गया है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस एकादशी के साथ ही चातुर्मास और भगवान विष्णु की निद्रा पूर्ण हो जाती है.इस दिन के बाद से ही सारे शुभ काम शुरु होते हैं.

Dev Uthani Ekadashi 2022 जानिए कब है देवउठनी एकादशी, महत्व और पूजा विधि पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.