ETV Bharat / state

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबर

author img

By

Published : Dec 15, 2022, 7:11 AM IST

chhattisgarh news
बड़ी खबर

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आरक्षण बिल तो ला दिया लेकिन अब तक ये पारित नहीं हो पाया है. राज्यपाल अनुसुइया उइके ने इस पर हस्ताक्षर नहीं किया है. इस पर सीएम बघेल ने राज्यपाल पर निशाना साधा है. बिलासपुर में यूपी जैसे वारदात से दहशत का माहौल है. दिनदहाड़े कार सवार की हत्या कर दी गई. सौम्या चौरसिया की रिमांड 19 दिसंबर तक बढ़ी है. चीन तवांग में गलवान की तरह ऑब्जर्वेशन पोस्ट स्थापित करने की फिराक में था. पढ़िए छत्तीसगढ़ और देश की बड़ी खबरें.

karnataka assembly election 2023 कांग्रेस का दावा है कि छत्तीसगढ़ मॉडल का डंका पूरे देश में बज रहा है. यहां तक की हिमाचल चुनाव के दौरान 10 गारंटी में से 5 छत्तीसगढ़ की योजनाओं को शामिल किया गया. Chhattisgarh model in assembly elections जिसका कांग्रेस को भरपूर लाभ मिला. वह सरकार बनाने में कामयाब रही. अब इसी छत्तीसगढ़ मॉडल के दम पर कांग्रेसी कर्नाटक में फतह हासिल करना चाहती है.Congress fight Karnataka elections on Chhattisgarh model

कांग्रेस के छत्तीसगढ़ मॉडल का कमाल, हिमाचल के बाद अब कर्नाटक की तैयारी पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Politics on reservation in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में आरक्षण का मुद्दा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. आरक्षण के मुद्दे को लेकर लगातार आरोप प्रत्यारोप जारी है. bhupesh baghel target Governor Anusuiya Uikey इस बीच राज्यपाल के आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर नहीं किया जाना भी एक चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि "राज्यपाल आदिवासी भोली महिला है और निश्चल है. लेकिन भाजपा के जो लोग हैं. वह दबाव बनाकर रखे हैं. उस कारण से उनको किंतु परंतु करना पड़ रहा है." Governor Anusuiya Uikey on reservation bill

छत्तीसगढ़ में आरक्षण पर सियासत, सीएम बघेल का राज्यपाल पर निशाना, बीजेपी के दवाब में नहीं कर रहीं साइन पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ed action on saumya chaurasia बुधवार को ईडी ने सौम्या चौरसिया को कोर्ट में पेश किया. ईडी ने कोर्ट से 14 दिनों की न्यायिक रिमांड मांगी थी.लेकिन कोर्ट ने ईडी को पूछताछ के लिए 20 दिसंबर तक की ही मोहलत दी है. saumya chaurasia in money laundering case 20 दिसंबर को छुट्टी होने के कारण 19 दिसंबर अब ईडी सौम्या को कोर्ट में पेश करेगी. Coal levy Scam in Chhattisgarh

Coal levy Scam in Chhattisgarh :19 दिसंबर तक बढ़ी सौम्या चौरसिया की न्यायिक रिमांड पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

firing in bilaspur बिलासपुर में गोलीकांड हुआ है. यहां एक संजू त्रिपाठी नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है firing in bilaspur सकरी बायपास रोड के पा संजू त्रिपाठी को गोली मारी गई है. Sanju Tripathi murdered. मृतक की कार पर कांग्रेस पार्टी से जुड़ी जानकारी लिखी गई है. लेकिन पुलिस का कहना है कि संजू त्रिपाठी हिस्ट्रीशीटर है. वह कांग्रेस नेता नहीं है.

firing in bilaspur बिलासपुर में कांग्रेस नेता की हत्या, दिनदहाड़े मारी गोली, पुलिस ने कहा मृतक कांग्रेस नेता नहीं पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

vrishchik Rashifal 2023 : वृश्चिक राशि वालों को नए साल में भले ही उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़े लेकिन ग्रहों की अनुकूल स्थिति से आपको भाग्य का भी खूब साथ मिलेगा. शत्रु पक्ष कूटनीतिक रूप से हार जाएंगे. विद्यार्थी वर्ग को परिश्रम से सफलता मिलेगी.पढ़ें पूरी रिपोर्ट...Yearly Horoscope 2023

Scorpio Yearly Horoscope 2023: वृश्चिक जातकों को इस साल मिलेगा भाग्य का साथ पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. इस दौरान विपक्ष की ओर से कई मुद्दे उठाए गए हैं. इस बीच लोकसभा में चीन पर चर्चा से इनकार किये जाने के बाद कांग्रेस सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर लिया था. इस बीच प्रश्नकाल बगैर विपक्षी के चला जिसमें रेलमंत्री और संचार मंत्री ने सवालों के जवाब पेश किया. इसके बाद अतिरिक्त अनुदान मांगों पर वित्त मंत्री ने अपना जवाब पेश किया. सदन में संविधान अनुसूचित जनजाति आदेश (दूसरा संशोधन) विधेयक 2022 पर भी चर्चा चली. लेकिन सदन का समय समाप्त होने के कारण कार्यवाही अगले दिन गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

शीतकालीन सत्र 2022 : लोकसभा में संविधान अनुसूचित जनजाति आदेश (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2022 पर चर्चा पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

चीन अरुणाचल प्रदेश से सटे इलाके में गलवान की तरह ही ऑब्जर्वेशन पोस्ट स्थापित करना चाहता था, जिसे हमारे बहादुर जवानों ने नाकाम कर दिया. इस बात का खुलासा अरुणाचल प्रदेश में तैनात सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने किया है.

अरुणाचल प्रदेश : गलवान की तरह ही चीन ओपी स्थापित करने की कर रहा था कोशिश पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के जनरल सचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि वे पंजाब के अन्य किसानों से भी बात कर रहे हैं कि और टोल प्लाजा बंद किए जाएं. एक महीने बाद बाकी टोल प्लाजा भी बंद कर दिए जाएंगे. टोल प्लाजा बंद करने के बाद भी सरकार नहीं मानी तो किसान अपना संघर्ष और तेज करेंगे.

अमृतसर में किसानों का बड़ा एक्शन, 18 टोल प्लाजा बंद करने का ऐलान पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.