ETV Bharat / state

विश्व पर्यावरण दिवस: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने लगाए पौधे

author img

By

Published : Jun 6, 2020, 3:51 AM IST

Legislative Assembly Speaker Charan Das Mahant planted saplings
विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने लगाए पौधे

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रायपुर स्थित शासकीय निवास में पौधे लगाए. संकल्प लिया कि इन पौधो को फलदार वृक्ष बनने तक सिंचित पोषित करते रहेंगे.

रायपुर: 5 जून को पूरे देश सहित प्रदेश के विभिन्न जगहों पर विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसके साथ ही लोगों ने कार्यक्रमों के जरिए बडी संख्या में पौधरोपण किए. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत ने भी पौधरोपण किया. साथ ही पर्यावरण संरक्षण की की ओर लोगों को आगे बढ़ने के लिए जागरूक किया. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत और परिवार के अन्य सदस्य शामिल थे.

विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने लगाए पौधे

संकल्प भी लिया गया
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महंत ने अपने रायपुर स्थित शासकीय निवास में पौधे लगाए. विधानसभा अध्यक्ष ने निवास में 15 पौधे लगाएं और इसके साथ ही यह संकल्प लिया कि इन पौधो को फलदार वृक्ष बनने तक सिंचित पोषित करते रहेंगे. इसके साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास परिसर में अमरूद, आम और बोहार के पौधे लगाए हैं. साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों से अपने घरों में या आस-पास एक पौधा लगाने और उसे जीवित रखने की जिम्मेदारी लेने की अपील की है.

पढे़ें: विश्व पर्यावरण दिवस: सीएम ने लगाए पौधे, कहा- अगर पेड़ वाई-फाई देते तो बहुत से लग जाते

बता दें पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रदेश भर में आयोजन हुए. बस्तर में हुए कार्यक्रम में खुद वन विभाग DFO ग्रामीणों में जागरूक करने पहुंची. प्रदेश के अन्य कई नेताओं ने भी आयोजन कर पौधे लगाए हैं. लगातार वनों के कटने और प्रदूषण के बढ़ते स्तर से जलवायु में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. ऐसे में पौधरोपड़ के सराहनीय कदम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.