ETV Bharat / state

IPS Transfer Update: छत्तीसगढ़ में 15 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर

author img

By

Published : May 26, 2023, 8:10 PM IST

छत्तीसगढ़ में 15 आईपीएस अफसरों का तबादला हो गया है. गृह विभाग ने 12 जिलों के एसपी बदल दिए हैं. सोशल मीडिया में अक्सर चर्चा में रहने वाले अधिकारी दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव को कबीरधाम की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि शलभ सिन्हा को दुर्ग की कमान दी गई है. जानें किसे कहां की मिली है जिम्मेदारी.

Home ministry releases ips transfer list
छत्तीसगढ़ में आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर

रायपुर: छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने 15 आईपीएस अधिकारियों का तबदला कर दिया है. ट्रांसफर लिस्ट में बेमेतरा, कवर्धा, मनेंद्रगढ़, सूरजपुर, बलरामपुर जैसे तमाम जिलों में तैनात आईपीएस अधिकारी शामिल हैं.

किस अधिकारी को कहां की कमान: पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह का ट्रांसफर पुलिस अधीक्षक कबीरधाम से पुलिस अधीक्षक जिला बलरामपुर बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलेसेला को जिला बेमेतरा से पुलिस अधीक्षक जिला सूरजपुर बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा को जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर से ट्रांसफर करके सेनानी दूसरी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल सकरी बिलासपुर बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू को जिला सूरजपुर पुलिस अधीक्षक से सेनानी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल कोरबा बनाया गया है.

IPS Transfer Update
किस अधिकारी को कहां की कमान
अभिषेक पल्लव को कबीरधाम की कमान: पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव को जिला दुर्ग से ट्रांसफर करके पुलिस अधीक्षक जिला कबीरधाम बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग को पुलिस अधीक्षक जिला बलरामपुर से ट्रांसफर करके सेनानी 19 वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल जगदलपुर किया गया है. पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता को पुलिस अधीक्षक जिला सरगुजा से हटाकर पुलिस अधीक्षक जिला बेमेतरा बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा को जिला कांकेर से ट्रांसफर करके पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग बनाया गया है.
IPS Transfer Update
कौनसे अधिकारी कहां भेजे गए, जानें

नए जिले एमसीबी में भी बदलाव: पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार लालजी भाई पटेल को पुलिस अधीक्षक कोंडागांव से ट्रांसफर करके पुलिस अधीक्षक कांकेर बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को जिला दंतेवाड़ा से ट्रांसफर करके पुलिस अधीक्षक मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा को सुकमा जिले से हटाकर पुलिस अधीक्षक जिला सरगुजा बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: कोरबा में एसपी ने पांच टीआई का किया तबादला

Raipur: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल


पुलिस अधीक्षक चव्हान किरण गंगाराम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा से ट्रांसफर करके जिला पुलिस अधीक्षक सुकमा बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक ऐदुवेल्ली अक्षय कुमार को मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी पुलिस अधीक्षक से हटाकर पुलिस अधीक्षक जिला कोंडागांव बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक गौरव रामप्रवेश राय को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी मुख्यालय रायपुर से ट्रांसफर करके पुलिस अधीक्षक जिला दंतेवाड़ा बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भानूप्रतापपुर कांकेर से ट्रांसफर कर पुलिस अधीक्षक जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.