ETV Bharat / state

रायपुर के अस्पतालों में खाली हैं बेड, होम आइसोलेशन में स्वस्थ हो रहे ज्यादातर मरीज

author img

By

Published : May 3, 2021, 7:35 PM IST

Updated : May 3, 2021, 7:45 PM IST

छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर और दुर्ग में अप्रैल महीने के दौरान सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों की संख्या देखने को मिली. अप्रैल महीने में बढ़ती संख्या के कारण अस्पतालों में बेड की कमी सामने आने लगी थी, लेकिन अब हालात धीरे-धीरे सुधरते नजर आ रहे हैं. राहत की बात ये है कि अब अस्पतालों में मरीजों को बेड मिलने लगे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

availability of bed in raipur
रायपुर में बिस्तर की उपलब्धता

रायपुर: छत्तीसगढ़ में अप्रैल के महीने में कोरोना संक्रमण कहर बनकर आया. इस महीने हर रोज कोरोना के नए मरीजों की संख्या बेतहाशा बढ़ी. अस्पतालों में बिस्तरों के लिए लोग चक्कर काटने लगे. शव गृहों में लाशों की लाइन लगने लगी और श्मशान घाट में एकसाथ जलती कई चिताओं ने राज्य में उदासी पसार दी. लेकिन महीने का अंत और मई की शुरुआत थोड़ी राहत भरी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. राज्य में रोजाना 15 हजार केस आ रहे थे, जिसकी संख्या घट कर 14 हजार हुई है. रायपुर, दुर्ग, गरियाबंद और राजनांदगांव में कोविड-19 के केस में कमी दर्ज की गई है. राहत की बात ये है कि राजधानी के अस्पतालों में मरीजों को बेड मिलने लगे हैं.

availability of bed in raipur
कोविड सेंटर

बात करें साल 2021 के शुरुआती महीने (जनवरी-फरवरी) की तो उस वक्त देश में कोरोना के मरीज लगातार कम हो रहे थे. मार्च आते ही एक बार फिर कोरोना ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया. अप्रैल आते-आते देश में रोजाना एक लाख से ज्यादा मरीज मिलने लगे. छत्तीसगढ़ कोरोना संक्रमण के बढ़ती संख्या में देश के दूसरे नंबर पर पहुंचा गया और मौत के मामलों पर तीसरे नंबर पर रहा. जहां संक्रमित मरीजों की संख्या दूसरे स्ट्रेन (second strain of coronavirus) में कई गुना बढ़ी है. छत्तीसगढ़ में भी राजधानी रायपुर और दुर्ग में अप्रैल महीने के दौरान सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों की संख्या देखने को मिली. अप्रैल महीने में बढ़ती संख्या के कारण अस्पतालों में बेड की कमी सामने आने लगी थी, लेकिन अब हालात धीरे-धीरे सुधरते नजर आ रहे हैं.

availability of bed in raipur
कोविड सेंटर में डॉक्टर्स

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में रविवार को 11,825 नए कोरोना मरीज, 154 की मौत

अप्रैल में सर्वाधिक केस वाले रायपुर के अस्पतालों में अब ऑक्सीजन सपोर्ट वाले 53 प्रतिशत से अधिक बेड खाली हो चुके हैं. वहीं नॉर्मल बेड भी रायपुर के अस्पतालों में खाली हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में बेड की व्यवस्था को जानने के लिए http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. इससे कोई भी व्यक्ति रायपुर में अस्पतालों में बैठ की व्यवस्था के बारे में जान सकता है.

साइट के अनुसार बेड का डाटा-

बेडटोटल फुल खाली
नॉर्मल बेड 990 257733
ऑक्सीजन बेड21721186986
एचडीयू बेड538326212
आईसीयू बेड 961698263
वेंटीलेटर बेड341 29942


पढ़ें- किन कोरोना मरीजों को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं, जानिए

प्रदेश में अब तक 6 लाख से ज्यादा मरीज ठीक
छत्तीसगढ़ में अबतक 7लाख 56हजार 427 मरीज संक्रमित पाए गए थे. जिसमें से 6 लाख 27 हजार 051 मरीज ऐसे हैं जो ठीक हो चुके हैं. 1लाख 26 हजार 339 मरीज अस्पताल से ठीक अपने घर लौट गए हैं. वहीं 5 लाख 712 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हो चुके हैं. रायपुर की बात की जाए तो रायपुर में रिकवरी रेट 91 प्रतिशत है. इस 91% में होम आइसोलेशन में मरीजों की ठीक होने की संख्या अस्पताल में मरीज से ज्यादा है. रायपुर में अब तक 1 लाख 30 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

संक्रमित मरीज 7,56,427
स्वस्थ हुए मरीज6,27,051
अस्पताल में ठीक हुए मरीज1,26,339
होम आइसोलेशन में ठीक हुए मरीज5,00,712


पढ़ें- 6 मई से रायपुर में इन दुकानों को खोलने की इजाजत मिल सकती है

वैक्सीन की वजह से भी लोग जल्द स्वस्थ हो रहे हैं. प्रदेशमें 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग वालों को भी टीका लगने लगा है. अब तक 3603 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.

वैक्सीन मरीजों की संख्या
बस्तर संभाग384
रायगढ़ 376
मुंगेली 298
कबीरधाम 197
राजनंदगांव 177
बिलासपुर 144
बालोद 155
रायपुर 77


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी अस्पताल और प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में 31 हजार 150 बेड की व्यवस्था है.

टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड31,150
बेड विथ O2 सपोर्ट10,689
खाली बेड विथ O2 सपोर्ट 3,348
बेड विदाउट O2 सपोर्ट15,728
खाली बेड बिना O2 सपोर्ट9,803
टोटल एचडीयू बेड1,598
खाली एचडीयू बेड 292
टोटल आईसीयू बेड3,079
खाली आईसीयू बेड304
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर1,062
खाली वेंटिलेटर 144
टोटल बेड अवेलेबल13,793
Last Updated : May 3, 2021, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.