ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ सरकार ने मरीजों को डिस्चार्ड करने की पॉलिसी को किया रिवाइज

author img

By

Published : Jun 8, 2020, 4:30 AM IST

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने मरीजों को डिस्चार्ड करने की पॉलिसी को रिवाइज किया है. अब इसी आधार पर मरीजों भर्ती और डिस्चार्ज किए जाएंगे. सरकार का मानना है कि इससे चिकित्सा संसाधनों के बेहतर उपयोग हो सकेंगे.

Health Minister TS Singhdev
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

रायपुर: सरकार ने मरीजों को डिस्चार्ज करने की पॉलिसी को रिवाइज किया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि 'हम COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में अपने रुख को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं, ICMR ने हमारे चिकित्सा संसाधनों के बेहतर उपयोग की योजना तैयार की है. इसके तहत मरीजों के भर्ती और डिस्चार्ज करने के लिए नियमों में फेरबदल किए गए हैं. इसके आधार पर अब जिन रोगियों ने सकारात्मक परीक्षण किया है, उन्हें उनके लक्षणों के आधार पर वर्गीकृत किया जाएगा, जिन रोगियों को हल्के लक्षण हैं, उन्हें लक्षणों के आधार पर 10 दिनों के लिए सुविधाओं में रखा जाएगा और उन्हें 7 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन की सलाह दी जाएगी. इसके अलावा नए नियमों के आधार पर

पढ़ें: VIDEO: बिरगांव में खाकी की गुंडागर्दी, टीआई पर युवक को पीटने का आरोप

लगातार 3 दिनों तक बुखार न हो तो किसी भी परीक्षण की आवश्यकता नहीं होगी. इसके अलावा लगातार 3 दिनों से अधिक बुखार और अगर ऑक्सीजन पर बुखार जैसे गंभीर मुद्दों वाले रोगियों को छुट्टी इस आधार पर दी जाएगी कि उनके क्लिनीकल लक्षण सही हो, साथ ही अगर मरीज खुद से 3 दिनों तक 95 % ऑक्सीजन ले पा रहा है. इन क्षमताओं के आधार पर उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जाएगा.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में रविवार को कुल 76 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 803 पहुंच गई है. कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1073 हो गया वहीं अब तक 266 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके है. प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक 4 मौत हुई है.

  • The patients with more serious issues like fever for more than 3 consecutive days and if on oxygenation will be discharged only after:

    ● Resolution of clinical symptoms
    ● Ability to maintain oxygen saturation of more than 95% for 3 consecutive days. (3/3)

    — TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) June 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रायपुर: सरकार ने मरीजों को डिस्चार्ज करने की पॉलिसी को रिवाइज किया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि 'हम COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में अपने रुख को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं, ICMR ने हमारे चिकित्सा संसाधनों के बेहतर उपयोग की योजना तैयार की है. इसके तहत मरीजों के भर्ती और डिस्चार्ज करने के लिए नियमों में फेरबदल किए गए हैं. इसके आधार पर अब जिन रोगियों ने सकारात्मक परीक्षण किया है, उन्हें उनके लक्षणों के आधार पर वर्गीकृत किया जाएगा, जिन रोगियों को हल्के लक्षण हैं, उन्हें लक्षणों के आधार पर 10 दिनों के लिए सुविधाओं में रखा जाएगा और उन्हें 7 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन की सलाह दी जाएगी. इसके अलावा नए नियमों के आधार पर

पढ़ें: VIDEO: बिरगांव में खाकी की गुंडागर्दी, टीआई पर युवक को पीटने का आरोप

लगातार 3 दिनों तक बुखार न हो तो किसी भी परीक्षण की आवश्यकता नहीं होगी. इसके अलावा लगातार 3 दिनों से अधिक बुखार और अगर ऑक्सीजन पर बुखार जैसे गंभीर मुद्दों वाले रोगियों को छुट्टी इस आधार पर दी जाएगी कि उनके क्लिनीकल लक्षण सही हो, साथ ही अगर मरीज खुद से 3 दिनों तक 95 % ऑक्सीजन ले पा रहा है. इन क्षमताओं के आधार पर उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जाएगा.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में रविवार को कुल 76 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 803 पहुंच गई है. कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1073 हो गया वहीं अब तक 266 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके है. प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक 4 मौत हुई है.

  • The patients with more serious issues like fever for more than 3 consecutive days and if on oxygenation will be discharged only after:

    ● Resolution of clinical symptoms
    ● Ability to maintain oxygen saturation of more than 95% for 3 consecutive days. (3/3)

    — TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) June 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.