ETV Bharat / state

COVID-19: छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 475 हुई

author img

By

Published : Jun 3, 2020, 10:16 AM IST

Updated : Jun 4, 2020, 12:54 AM IST

chhattisgarh-covid-19-latest-update
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

22:41 June 03

महासमुंद में 10 और जांजगीर-चांपा से 9 कोरोना मरीजों की पुष्टि, एक्टिव केसों की संख्या 475

बुधवार शाम तक महासमुंद से 10 और जांजगीर-चांपा जिले से 9 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 475 पहुंची. प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है.  

21:12 June 03

34 नए कोरोना पाॅजिटिव मिले, 40 हुए ठीक

छत्तीसगढ़ में आज कुल 34 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई. वहीं 40 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 456 है. अब तक कोरोना के कुल 626 मामले सामने आ चुके है. जिसमें 170 लोग ठीक हुए है, दो की मौत हुई है. 

16:51 June 03

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए है.

प्रदेश में कोरोना के 9 नए मरीजों की पहचान की गई है. कोरिया से 8 और बलरामपुर से एक नया मरीज सामने आया है.  

15:41 June 03

बलौदाबाजार में 22 नए कोरोना पॉजिटिव केसों की पुष्टि

बलौदाबाजार जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 22 नए मरीजों की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है. यह सभी मरीज क्वॉरेंटाइन सेंटर में थे. केवल एक मरीज भाटापारा में होम-क्वॉरेंटाइन में था. धाराशिव में स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी आरएमएचओ भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. 

13:08 June 03

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से तीसरी मौत

भिलाई के चरोदा में कोरोना के संक्रमण से एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई. छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत का ये तीसरा मामला है.

10:38 June 03

बलौदाबाजार में मंगलवार को मिले 16 नए कोरोना संक्रमित मरीज

बलौदाबाजार: जिले में मंगलवार को 16 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में अब कुल 36 मरीज हो गए हैं. इनमें से 8 लोग एम्स से पूरी तरह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. बलौदाबार में एक्टिव केसेज की संख्या 28 है.. बता दें कि कोरोना वायरस के 9 मरीज बिलाईगढ़ विकासखंड के हैं, तो वहीं 6 जिले के अलग-अलग हिस्सों से हैं, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है. 

08:55 June 03

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 475 एक्टिव केसेज

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 550 के पार हो चुका है. प्रदेश के कुल 23 जिलों में संक्रमण फैल चुका है. इसमें बस्तर संभाग के भी 2 जिले शामिल हैं. प्रदेश में सोमवार देर रात तक कुल 45 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोविड 19 के मरीजों की संख्या 564 हो गई है, जिसमें से 130 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. प्रदेश में फिलहाल एक्टिव केसेज की संख्या 433 है. वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से 2 लोगों की मौत हुई है. 

Last Updated : Jun 4, 2020, 12:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.