ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कोरोना की चौथी लहर का खतरा बढ़ा, पॉजिटिविटी दर भी बढ़ी

author img

By

Published : Jul 23, 2022, 12:30 AM IST

chhattisgarh corona update
छत्तीसगढ़ में कोरोना की चौथी लहर का खतरा

छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही (chhattisgarh corona update) है. अकेले रायपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 100 तक पहुंच गई (danger of fourth wave of corona in chhattisgarh) है. पूरे राज्य में 627 मरीज कोरोना संक्रमित पाए ( Hundred patients of corona found in Raipur) गए हैं.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार तेज हो चुकी है. यहां कोरोना की चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा (chhattisgarh corona update) है. पिछले 2 हफ्ते से प्रदेश में पॉजिटिविटी दर तेजी से बढ़ा है. प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 4.41% है (danger of fourth wave of corona in chhattisgarh). आज प्रदेश भर में हुए 14 हजार 222 सैंपलों की जांच में 627 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश के 26 जिलों से 627 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश में आज 1 की मौत कोरोना से हुी है. वहीं 2 जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया. सुकमा और बीजापुर में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. प्रदेश में टोटल एक्टिव मरीज की संख्या 3778 ( Hundred patients of corona found in Raipur) है.



प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीज की संख्या तीन हजार सात सौ के पार: प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या 3778 हो गई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायपुर में 618 है. इसके अलावा दुर्ग में 591 और राजनांदगांव में 408 एक्टिव मरीज हैं. प्रदेश के 26 जिलों में 627 कोरोना संक्रमित मरीज आज मिले हैं. प्रदेश में आज सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज रायपुर में मिले हैं. यहां रायपुर में 100 मरीज मिले हैं. इसके अलावा दुर्ग में 91 , बिलासपुर में 41 , बेमेतरा में 43 , राजनंदगांव में 75 मरीज मिले हैं.




Conclusion::- पिछले 10 दिन के बढ़ते संक्रमण के आंकड़े

बीते 14 दिनों के कोरोना के आंकड़े !

डेट संक्रमित मरीज पॉजिटिविटी दर कोरोना टेस्ट
9 जुलाई 253 2.53% 10,187
10 जुलाई 110 3.78% 2,911
11 जुलाई 360 3.09% 11,634
12 जुलाई 385 3.05% 12,626
13 जुलाई 386 2.77% 13,944
14 जुलाई 410 3.14% 13,056
15 जुलाई 453 3.42% 13,231
16 जुलाई 505 4.48% 11,280
17 जुलाई 203 5.39% 3,769
18 जुलाई 465 3.58% 13,002
19 जुलाई 595 4.01% 14,833
20 जुलाई633 4.09% 15,486
21 जुलाई 700 4.71% 14,851
22 जुलाई 627 4.41% 14,222


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.