ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना के 482 मरीजों की पहचान, 7 की हुई मौत

author img

By

Published : Jun 22, 2021, 10:33 AM IST

Updated : Jun 22, 2021, 10:41 PM IST

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june-22
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

22:39 June 22

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना के 482 मरीजों की पहचान, 7 की हुई मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखी जा रही है. पॉजिटिविटी दर भी लगातार घट रहा है. मंगलवार को प्रदेश में 38 हजार से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 482 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जबकि 7 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. रायपुर में 22 कोविड मरीजों की पहचान हुई है. जबकि दुर्ग में 12, बस्तर में 45 और बिलासपुर में 4 कोरोना मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा कोरोना के 59 केस बीजापुर में दर्ज किए गए हैं. 

12:38 June 22

भारत में कोरोना के आंकड़े

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june-22
बलौबाजार कोरोना अपडेट

देश में सोमवार को कोरोना के 50 हजार से भी कम मामले सामने आए. 91 दिनों बाद देश में कोरोना के नए मामले इतने कम हुए हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 96.49 प्रतिशत हो गया है. डेली पॉजिटिविटी दर 2.56 प्रतिशत है. 

50 हजार नए कोरोना के केस आने के बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,99,77,861 हो गई है. सोमवार को 1,167 लोगों की मौत कोरोना से हुई. 81,839 लोग कोरोना से ठीक हुए. देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 6,62,521 है. 

12:27 June 22

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june-22
बलौदाबाजार में वैक्सीन अपडेट

बलौबाजार जिले में सोमवार को 3206 लोगों ने वैक्सीन लगवाई. जिसमें बलौदा बाजार में 1000, भाटापारा में 627, बिलाईगढ़ में 281, कसडोल में 256, पलारी में 392 और सिमगा में 650 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. जिले के 127 वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. CMHO डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिले में सोमवार को वैक्सीनेशन के लिए 127 सेशन साइट निर्मित किए गए थे. 6 ब्लॉक के इन साइटों की निगरानी के लिए जिले से एक-एक टीम भी बनाकर भेजी गई थी. जिसमें से प्रत्येक टीम ने 8-10 सेशन साइटों का दौरा किया. इस टीम में डॉ बीके साहू पलारी, डॉक्टर शिव पैकरा सिमगा, सृष्टि मिश्रा व श्वेता शर्मा भाटापारा, दीपक चंद्रवंशी कसडोल, पारस सोनबर बिलाईगढ़ और सुकन्या बलौदाबाजार ने केंद्रों का निरीक्षण किया. 

09:17 June 22

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना के 482 मरीजों की पहचान, 7 की हुई मौत

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june-22
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 21 जून सोमवार को भी प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.2 प्रतिशत रही. इस दिन प्रदेश में 39 हजार 506 लोगों का कोरोना टेस्ट (corona test) किया गया. जिसमें 496 नए कोरोना संक्रमितों (corona infected) की पहचान हुई. सोमवार को 8 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. रायगढ़ में 2 लोगों की मौत कोरोना से हुई. दुर्ग, बेमेतरा, रायपुर, कोरबा, जांजगीर चांपा, कोरिया में 1-1 की मौत कोरोना (corona) से हुई. 1116 कोरोना संक्रमित (corona infected) पेशेंट ठीक हुए. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 8 हजार 564 है. छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है. 

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

सोमवार को सबसे ज्यादा बीजापुर में कोरोना संक्रमितों (corona infected) की पहचान हुई. यहां 65 नए कोरोना संक्रमित (corona infected) मरीज मिले. जो रविवार से दुगने से भी ज्यादा है. इसके बाद सुकमा में 40, बस्तर में 37,  जशपुर में 25, कोरिया में 22 कोरोना के नए मामले सामने आए. रायपुर में 23, दुर्ग में 13 कोरोना संक्रमितों (corona infected) की पहचान हुई. 

टीकाकरण : पहले ही दिन बना रिकॉर्ड, 84 लाख से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन, पीएम बोले- वेल डन इंडिया

सोमवार 21 जून से देश में 18 साल से अधिक उम्र के हर नागरिक के लिए मुफ्त कोविड-19 टीकाकरण अभियान का आगाज हो गया. जिसके तहत पहले ही दिन रिकॉर्डतोड़ टीकाकरण हुआ. cowin.gov.in पर दी गई जानकारी (सोमवार को रात 10.40 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों) के मुताबिक देशभर में 84.07 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई.

पीएम मोदी (pm modi) ने रिकॉर्ड वैक्सीनेशन होने पर ट्वीट कर खुशी जाहिर की. उन्होंने लिखा कि 'आज की रिकॉर्डतोड़ टीकाकरण प्रसन्न करने वाली है. COVID-19 से लड़ने के लिए वैक्सीन (Vaccine) हमारा सबसे मजबूत हथियार बना हुआ है.'

Last Updated : Jun 22, 2021, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.