ETV Bharat / state

बुधवार को छत्तीसगढ़ में 573 कोरोना मरीजों की पहचान, 12 की मौत

author img

By

Published : Jun 16, 2021, 7:18 AM IST

Updated : Jun 16, 2021, 10:57 PM IST

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june-16
छत्तीसगढ़ कोरोना और लॉकडाउन अपडेट

22:54 June 16

बुधवार को छत्तीसगढ़ में 573 कोरोना मरीजों की पहचान, 12 की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. बुधवार को प्रदेश में कुल 41 हजार 73 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 573 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 12 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा केस सुकमा जिले से आए हैं. यहां 50 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.  बीजापुर में 47, बस्तर में 47 और जशपुर में 44 कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि 20 कोविड मरीज रायपुर में पाए गए हैं. बुधवार को छत्तीसगढ़ में कुल 12 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. 

11:27 June 16

आज से देश में खुले स्मारक

  • उत्तर प्रदेश: देश में भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित स्मारक आज से लोगों के लिए खोल दिए गए हैं। आगरा के ताजमहल में एक साथ 650 लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति है। pic.twitter.com/7IYX95bvrv

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

09:31 June 16

भारत में कोरोना के आंकड़े

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june-16
हिमालय की पहाड़ियां

भारत में मंगलवार को कोरोना (corona) के 62 हजार 224 नए मामले सामने आए. अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2 करोड़ 96 लाख 33 हजार 105 है. 2542 कोरोना संक्रमितों की मौत (death of corona infected) हुई है. अब तक मौतों की कुल संख्या 3,79,573 है. 1,07,628 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,83,88,100 हो गई है. देश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 8,65,432 है. 

भारत में रिकवरी रेट बढ़कर 95.80 प्रतिशत हो गई है. वीकली पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम होकर वर्तमान में 4.17 प्रतिशत है. डेली पॉजिटिविटी रेट 3.22 प्रतिशत है. जो लगातार 9 दिनों से 5 प्रतिशत से भी कम है.

08:54 June 16

छत्तीसगढ़ में टीकाकरण अपडेट

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june-16
टीकाकरण अपडेट

छत्तीसगढ़ में 15 जून रात 9 बजे तक 18+ के 29636 लोगों का टीकाकरण किया गया. अंत्योदय के 890, BPL के 10223, APL के 18034, फ्रंटलाइन वर्क्रस के 489 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. 15 जून तक इस आयु वर्ग के 9 लाख 66 हजार 804 लोगों को टीका लगाया गया.  

छत्तीसगढ़ हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोविड 19 टीके के दूसरी डोज देने के मामले में पूरे देश में दूसरे स्थान पर है. 45+ के टीकाकरण में प्रदेश देश के प्रथम तीन राज्यों में शामिल है. 

06:10 June 16

corona live update

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june-16
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 15 जून मंगलवार को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत हो गई. इस दिन प्रदेश में 44 हजार 653 लोगों का कोरोना टेस्ट (corona test) किया गया. जिसमें 609 नए कोरोना संक्रमितों (corona infected) की पहचान हुई. मौतों में एक बार फिर कमी आई है. मंगलवार को 8 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. मुंगेली में 2 लोगों की मौत कोरोना से हुई. बालोद, बिलासपुर, कोरिया, सरगुजा, बलरामपुर में 1 कोरोना संक्रमित (corona infected)  की मौत हुई.  1494 कोरोना संक्रमित (corona infected) पेशेंट ठीक हुए. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 11 हजार 717 है. 

बारिश के साथ गुलजार हुआ चित्रकोट जलप्रपात, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

मंगलवार को सबसे ज्यादा बस्तर में कोरोना संक्रमितों (corona infected) की पहचान हुई. यहां 55 नए कोरोना संक्रमित (corona infected) मरीज मिले. कोरिया में 45, रायपुर में 42 कोरोना के नए मामले सामने आए. बलौदाबाजार में 39 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. 

बुधवार को भगवान गणेश की पूजा का है खास महत्व, घर में सदा रहती है सुख-समृद्धि

छत्तीसगढ़ में रिकवरी दर 97 प्रतिशत से ज्यादा

प्रदेश में कोरोना से रिकवरी दर 97.37 प्रतिशत है. 14 जून तक 9 लाख 61 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. 

आज सूरजपुर और कोरिया को करोड़ों की सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 12 बजे रायपुर निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सूरजपुर और कोरिया को 460 करोड़ 14 लाख 14 हजार रुपये की लागत के 368 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे.

Last Updated :Jun 16, 2021, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.