ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर 1.1 प्रतिशत

author img

By

Published : Jul 1, 2021, 1:14 PM IST

Updated : Jul 1, 2021, 2:12 PM IST

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-july-1
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

14:11 July 01

रायपुर में कोरोना मरीजों के लिए 742 आईसीयू बिस्तर खाली

रायपुर में कोरोना (corona in raipur) मरीजों के लिए अस्पतालों में 742 ICU बेड खाली हैं. प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में कुल मिलाकर (covid care center) 30397 बेड हैं. कोरोना के केस कम होने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों के लिए बेड की संख्या में कमी आई है. 

12:35 July 01

corona live update

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार दिनों-दिन कम होती जा रही है. बुधवार को कोरोना पॉजिटिविटी दर  1.1 प्रतिशत रही. इस दिन प्रदेश भर में 36 हजार 776 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 403 लोग कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं. मंगलवार की तरफ बुधवार को भी प्रदेश में सिर्फ 1 ही मौत हुई है. छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में 1 प्रतिशत से कम पॉजिटिवटी दर और 15 जिलों में 1 से 2 प्रतिशत के बीच कोरोना पॉजिटिवटी दर दर्ज की गई है. 

बुधवार को 352  कोरोना संक्रमित (corona infected) ठीक हुए. जिसमें 282 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं. वहीं 70 लोग अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 5964 है. छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है. प्रदेश में रिकवरी दर 98 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है. 

बुधवार को सिर्फ 1 मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना (corona in chhattisgarh )की दूसरी लहर अब शांत हो रही है इस बात का पता इसी से चलता है कि पिछले दो दिनों से प्रदेश में सिर्फ 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो रही है. राजनांदगांव में 1 मौत हुई. यहां टोटल एक्टिव केस 60 है. 

छत्तीसगढ़ में डेल्टा प्लस वेरिएंट के जांच की सुविधा नहीं, कहीं ये मजबूरी न पड़ जाए भारी

जिलेवार कोरोना अपडेट

सोमवार को सबसे ज्यादा 58 कोरोना संक्रमित मरीज (corona infected) बीजापुर में मिले हैं. कोरोना संक्रमित मिलने के मामले में सुकमा आज दूसरे स्थान पर रहा. यहां 50 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. बस्तर में 27, जशपुर में 22, जांजगीर चांपा में 23, कोरबा में 17 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. कबीरधाम में पिछले दो दिनों से एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला. रायपुर में 15 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जबकि दुर्ग में 20 कोरोना मरीज मिले.

जिलेवार एक्टिव केस की संख्या

  • छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग में बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस है.
  • बीजापुर में 670 कोरोना एक्टिव केस
  • बस्तर में 527 कोरोना एक्टिव केस
  • सुकमा में 451 कोरोना एक्टिव केस
  • दंतेवाड़ा में 268 कोरोना एक्टिव केस
  • जशपुर में 249 कोरोना एक्टिव केस
  • सरगुजा में 256 कोरोना एक्टिव केस
  • रायगढ़ में 298 कोरोना एक्टिव केस
  • बलौदाबाजार में 238 कोरोना एक्टिव केस
  • रायपुर में 192 कोरोना एक्टिव केस
  • दुर्ग में 156 कोरोना एक्टिव केस

 

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन पर लग सकता है ब्रेक, राज्य को सप्लाई का इंतजार

छत्तीसगढ़ वैक्सीनेशन अपडेट

प्रदेश में 29 जून तक 18+ और 45 + आयु वर्ग के लोगों को कुल 95 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाई गई है. इनमें स्वास्थ्यकर्मियों को पहली डोज 3 लाख 8 हजार 722 और 2 लाख 38 हजार 767 को दूसरी डोज दी गई है. प्रदेश में फ्रंटलाइन वर्कर्स को 100 प्रतिशत पहली डोज दे दी गई है. हेल्थ केयर वर्कर्स को 91 प्रतिशत पहली डोज लग चुकी है. इनमें से 71 प्रतिशत फंटलाइन वर्कर  और 70 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर को दूसरी डोज भी लग चुकी है. 

45+ आयु वर्ग के 80 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. वर्तमान में छत्तीसगढ़ में हर रोज 3 लाख से अधिक लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं.

Last Updated : Jul 1, 2021, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.