ETV Bharat / state

रायपुर से ज्यादा दुर्ग में आ रहे कोरोना संक्रमण के केस

author img

By

Published : Apr 30, 2021, 7:08 AM IST

Updated : Apr 30, 2021, 2:33 PM IST

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-30-april
छत्तीसगढ़ कोरोना और लॉकडाउन अपडेट

14:31 April 30

शासकीय सेवकों और उनके परिजनों का प्रदेश के 87 अस्पतालों में हो सकेगा इलाज

रायपुर: भूपेश सरकार ने शासकीय कर्मियों के इलाज के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 127 अस्पतालों को मान्यता दी है. राज्य के बाहर 40 अस्पतालों को मान्यता दी गई है. 

10:05 April 30

'सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को टीकाकरण में मिले सर्वोच्च प्राथमिक्ता'

  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखकर की मांग

    ➡️ सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को टीकाकरण में मिले सर्वोच्च प्राथमिकता - श्री भूपेश बघेल

    ➡️ केवल ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था से इस वर्ग के टीकाकरण से वंचित होने की संभावना pic.twitter.com/AzbxRwlaES

    — CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को टीकाकरण में सर्वोच्च प्राथमिक्ता की मांग की है. उन्होंने पत्र में लिखा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेनशन से इस वर्ग के लोग टीकाकरण से वंचित हो सकते हैं. 

06:11 April 30

वैक्सीनेशन पर जनता को किया जा रहा गुमराह

  • ➡️ कोरोना पर नियंत्रण के लिए औद्योगिक परिसर तथा खदान संयंत्र के आसपास के गांवों में चलाएं जनजागरूकता अभियान- मुख्यमंत्री

    ➡️ राज्य में कोरोना महामारी से निपटने में औद्योगिक संगठनों द्वारा हर संभव सहयोग का आश्वासन

    ➡️ लक्षण वाले व्यक्ति को तुरंत उपलब्ध कराएं कोरोना की दवा pic.twitter.com/hspwsBZfui

    — CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के बीच भी कोरोना संक्रमण काबू में नहीं आ रहा है. रायपुर से ज्यादा दुर्ग जिले में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को दुर्ग में 1496 नए संक्रमित केस आए. जबकि रायपुर में 1414 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए. दुर्ग जिले का ये हाल उस समय है जब लगभग लॉकडाउन को महीनाभर होने वाला है. हालांकि बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को मौतों की संख्या में कुछ कमी आई है. बुधवार को 219 मरीजों की मौत हुई थी. गुरुवार को इसमें कमी आई और 191 मरीजों की मौत हुई. 

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आज

छत्तीसगढ़ के साथ ही देश में गहराते कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है. बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन पर चर्चा हो सकती है.

'वैक्सीनेशन को लेकर जनता को गुमराह करने की कोशिश' 

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कहा है कि एक मई से होने जा रहे 18 साल से ज्यादा के लोगों के टीकाकरण के लिए राज्य सरकार के पास पर्याप्त वैक्सीन नहीं है. टीएस सिंहदेव ने कहा कि यदि हम डेढ लाख वैक्सीन भी जुटा लेते हैं तब भी एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाना ना के बराबर है. सिंहदेव ने कहा कि ये वादा जनता को गुमराह करने की तरह है.

प्रदेश में कोरोना के आंकड़े

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 15,804 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 15,003 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. कोरोना से 191 मरीजों की मौत हुई. राज्य में एक्टिव केस का आंकड़ा 1,17,910 है.

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में लॉकडाउन

प्रदेश में लॉकडाउन का दूसरा और तीसरा चरण चल रहा है. दुर्ग में लॉकडाउन का 24वां दिन है. रायपुर, राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का 21वां दिन है. कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में लॉकडाउन का 19वां दिन है. सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर, कोरबा और धमतरी में लॉकडाउन का 18वां दिन चल रहा है. बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का 16वां दिन है. बीजापुर और बस्तर में 15वां दिन, दंतेवाड़ा में 13वां दिन, कोंडागांव और कांकेर में 11वां दिन और कबीरधाम जिले में टोटल लॉकडाउन का आज 10वां दिन है.

प्रमुख जिलों में कोरोना केस और मौतों के आंकड़े

जिला तारीखकेस मौत  तारीखकेस मौत  तारीखकेस मौत  तारीखकेस मौत  तारीखकेस मौत  
रायपुर29 अप्रैल14144828 अप्रैल14585827 अप्रैल14565426 अप्रैल13946224 अप्रैल2138 46
दुर्ग29 अप्रैल14961328 अप्रैल14312127 अप्रैल10462426 अप्रैल11831824 अप्रैल1786 23
राजनांदगांव29 अप्रैल720728 अप्रैल835727 अप्रैल10321426 अप्रैल7891024 अप्रैल936 13
बिलासपुर29 अप्रैल13373728 अप्रैल12483927 अप्रैल12343726 अप्रैल12962824 अप्रैल1428 43
रायगढ़29 अप्रैल1196628 अप्रैल10851027 अप्रैल9971426 अप्रैल10851124 अप्रैल1007 13
कोरबा29 अप्रैल10431128 अप्रैल11071427 अप्रैल10211526 अप्रैल10361724 अप्रैल79114

छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह में 97,580 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए

छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट में सुधार देखा गया है. रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं. पिछले तीन दिनों से प्रतिदिन 14 हजार से अधिक लोग कोरोना को मात दे रहे हैं. इस दौरान कुल 43 हजार 674 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश भर में पिछले 22 अप्रैल से 28 अप्रैल तक 97 हजार 580 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में इलाज करा रहे 1937 और होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे 95 हजार 643 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.

'1 मई से 18+ लोगों को टीका लगाने के लिए हमारे पास वैक्सीन नहीं'

प्रदेश में पिछले एक सप्ताह में 3.78 लाख से अधिक सैंपलों की जांच

कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए रोज बड़ी संख्या में सैंपलों की जांच की जा रही है. प्रदेश में पिछले एक सप्ताह में तीन लाख 78 हजार 368 सैंपलों की जांच की गई है. इस दौरान रोजाना औसतन 54 हजार से अधिक सैंपलों की जांच हुई है. 28 अप्रैल को सर्वाधिक 59 हजार 402 सैंपल की जांच की गई हैं.

कर्मचारी राज्य बीमा सेवा के 36 डॉक्टरों की पदस्थापना

प्रदेश में डॉक्टरों की कमी और कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कर्मचारी राज्य बीमा सेवा के 36 डॉक्टरों की पदस्थापना अगले दो महीने तक अलग-अलग जिलों के कोविड अस्पतालों में की जा रही है. 

Last Updated : Apr 30, 2021, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.