ETV Bharat / state

जुलाई में मिलेगी वैक्सीन तो 1 मई से कैसे होगा वैक्सीनेशन ?

author img

By

Published : Apr 29, 2021, 9:06 AM IST

Updated : Apr 29, 2021, 10:05 AM IST

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-29-april
छत्तीसगढ़ कोरोना और लॉकडाउन अपडेट

10:02 April 29

ये है मुंबई का लॉकडाउन !

  • महाराष्ट्र: मुंबई के दादर सब्जी बाजार में काफी संख्या में लोग खरीदारी करते दिखे। इस दौरान लोगों ने सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन किया।

    राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से कड़े प्रतिबंध लागू हैं। pic.twitter.com/WZ3kfzWXYU

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देश में कोरोना के मामले में टॉप पर बरकरार रहे महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में लॉकडाउन का किस कड़ाई से पालन किया जा रहा है. इसका अंदाजा इन तस्वीरों से लगाया जा सकता है. 

09:59 April 29

वैक्सीन की नई खेप रायपुर पहुंची

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-29-april
वैक्सीन की नई खेप रायपुर पहुंची

रायपुर: वैक्सीन की एक और खेप आज सुबह साढ़े 7 बजे की फ्लाइट से मुम्बई से रायपुर पहुंची है. 17 बॉक्स में 2,03,300 वैक्सीन रायपुर पहुंची है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े तो बढ़ रहे हैं लेकिन वैक्सीनेशन तेजी से नहीं हो पा रहा है. रोजाना लगभग प्रदेश में  60 हजार लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है.  

09:56 April 29

छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाके में बांटी जा रही कोरोना की दवाइयां

  • कोरोना की दवाइयों के किट ग्रामीण इलाकों में लोगों के घर तक उपलब्ध कराने से संक्रमण रोकने में मिल रही है मदद

    कोरोना बीमारी के संबंध में फैली भ्रान्तियों और भय को दूर कर लोगों के मनोबल बढ़ाने के कार्य में सहयोग करे मीडिया : श्री भूपेश बघेल pic.twitter.com/DRj48gkYIB

    — CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

09:15 April 29

रूस से ऑक्सीजन, वैंटिलेटर, और दवाइयों की पहुंची खेप

  • #WATCH | Two flights from Russia, carrying 20 oxygen concentrators, 75 ventilators, 150 bedside monitors, and medicines totalling 22 MT, arrived at Delhi airport earlier this morning. pic.twitter.com/L2JRu3WLZs

    — ANI (@ANI) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रूस से 20ऑक्सीजन, 75 वैंटिलेटर, और दवाइयों की खेप आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची. 

06:10 April 29

राजधानी को टक्कर दे रहा दुर्ग, दोनों ही जिलों में लगभग 14 सौ मिले कोरोना मरीज

रायपुर: प्रदेश में दुर्ग जिले में कोरोना के हालातों का पता इसी से चल सकता है कि बुधवार को दुर्ग और रायपुर में संक्रमितों की संख्या में कुछ खास अंतर नहीं दिखा. रायपुर में 1458 नए कोरोना मरीज सामने आए तो दुर्ग में  1431 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई. कोरोना के इस बढ़ते संक्रमण के बीच 1 मई से होने वाले वैक्सीनेशन पर भी संशय देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि 50 लाख वैक्सीन के ऑर्डर दिए गए है. जब आएंगे तो लोगों को लगाए जाएंगे. 

प्रदेश में कोरोना के आंकड़े

छत्तीसगढ़ में बुधवार को 15,563 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 14,263 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. प्रदेश में बुधवार को कोरोना से 219 मरीजों की मौत हुई. राज्य में एक्टिव केस का आंकड़ा 1,18,846 है.

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में लॉकडाउन

प्रदेश में लॉकडाउन का दूसरा और तीसरा चरण चल रहा है. दुर्ग में लॉकडाउन का 23वां दिन है. रायपुर, राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का 20वां दिन है. कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में लॉकडाउन का 18वां दिन है. सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर, कोरबा और धमतरी में लॉकडाउन का 17वां दिन चल रहा है. बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का 15वां दिन है. बीजापुर और बस्तर में 14वां दिन, दंतेवाड़ा में 12वां दिन, कोंडागांव और कांकेर में 10वां दिन और कबीरधाम जिले में टोटल लॉकडाउन का आज नौवां दिन है.

प्रमुख जिलों में कोरोना केस औमौतों के आंकड़े

जिला तारीखकेस मौत  तारीखकेस मौत  तारीखकेस मौत  तारीखकेस मौत  तारीखकेसमौत  
रायपुर28 अप्रैल14585827 अप्रैल14565426 अप्रैल13946224 अप्रैल2138 4623 अप्रैल321557
दुर्ग28 अप्रैल14312127 अप्रैल10462426 अप्रैल11831824 अप्रैल1786 2323 अप्रैल185723
राजनांदगांव28 अप्रैल835727 अप्रैल10321426 अप्रैल7891024 अप्रैल936 1323 अप्रैल97311
बिलासपुर28 अप्रैल12483927 अप्रैल12343726 अप्रैल12962824 अप्रैल1428 4323 अप्रैल131740
रायगढ़28 अप्रैल10851027 अप्रैल9971426 अप्रैल10851124 अप्रैल1007 1323 अप्रैल11447
बलौदाबाजार28 अप्रैल757227 अप्रैल860726 अप्रैल880224 अप्रैल732 423 अप्रैल8014
Last Updated : Apr 29, 2021, 10:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.