ETV Bharat / state

Chhattisgarh Contract Employees Rally: छत्तीसगढ़ के 10000 संविदा कर्मचारियों ने निकाली रैली, जेल भरने की दी चेतावनी

author img

By

Published : Jul 11, 2023, 8:44 AM IST

Updated : Jul 11, 2023, 11:08 AM IST

Chhattisgarh contract employees Rally छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नया रायपुर में लगभग 10 हजार संविदाकर्मी जुटे और सरकार के खिलाफ हुंकार भरी. आक्रोशित संविदाकर्मियों ने चुनाव से पहले नियमितिकरण नहीं किए जाने पर विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन की चेतावनी दी. Strike For Regularization

Strike For Regularization in raipur
संविदा कर्मचारियों का प्रदर्शन

संविदा कर्मचारियों का प्रदर्शन

रायपुर: सोमवार को रायपुर में प्रदेश भर से आये संविदा कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. नवा रायपुर स्थित तूता धरना स्थल पर कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए कर्मचारी संघ ने अपनी एक सूत्रीय मांग नियमितीकरण का मुद्दा उठाते हुए आने वाले दिनों में जेल भरो आंदोलन करने की चेतावनी दी.

कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों के बीच खींचतान: नया रायपुर स्थित धरना स्थिल में संविदा कर्मचारियों ने एक बड़ी सभा लेने के बाद रैली निकाली. कर्मचारी मंत्रालय की ओर बढ़े, तो बीच रास्ते में ही पुलिस ने इन्हें रोक दिया. कर्मचारियों ने प्रशासनिक अफसरों को बुलाने के लिए कहा, लेकिन मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा. जिससे गुस्साए कर्मचारियों ने ज्ञापन फाड़ दिया और छत्तीसगढ़ में जेल भरो आंदोलन करने की चेतावनी दी. इस बीच कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर धक्का मुक्की भी हुई. संविदा कर्मचारियों की रैली को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.

"सरकार द्वारा पौने पांच साल बीत जाने के बाद भी नियमितिकरण पर कोई निर्णय नहीं लेने से संविदा कर्मियों में नाराजगी है. सरकार ने ही हमें आन्दोलन करने पर मजबूर किया है. सरकार से हमारी मांग है कि अनुपूरक बजट पेश कर प्रदेश के सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित करें." - कौशलेश तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष, संविदाकर्मी महासंघ

Strike For Regularization : नियमितिकरण की मांग पर अनिश्चितकालीन हड़ताल,संविदा कर्मियों ने जलाई घोषणापत्र की प्रतियां
Raipur News: नियमितीकरण की मांग को लेकर संविदा कर्मचारी महासंघ ने खोला मोर्चा, प्रदेशभर में अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी
Contract Workers Movement: नियमितीकरण न होने पर भूपेश सरकार को संविदाकर्मियों की चेतावनी, चुनाव में भुगतना पड़ेगा

चुनाव में सत्ता बदलने की दी चेतावनी: छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदाकर्मी महासंघ ने सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने नियमितीकरण की मांग पूरी नहीं करने पर आने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता बदलने की चेतावनी दी है.

Last Updated : Jul 11, 2023, 11:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.