Chhattisgarh Raj Bhavan Gherao: अडानी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस का हल्लाबोल
Published: Mar 13, 2023, 2:02 PM


Chhattisgarh Raj Bhavan Gherao: अडानी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस का हल्लाबोल
Published: Mar 13, 2023, 2:02 PM
Adani Row in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ कांग्रेस एक बार फिर अडानी के खिलाफ सड़क पर उतर आई है. रायपुर में कांग्रेस के बड़े लीडर्स राजभवन मार्च पर निकले हैं. जिसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, आबकारी मंत्री कवासी लखमा सहित पार्टी के तमाम नेता मौजूद हैं.
रायपुर: केन्द्र की मोदी सरकार और अडानी घोटाले के विरोध में रायपुर में कांग्रेस राजभवन का घेराव करने निकली है. अंबेडकर चौक पर घेराव से पहले एक सभा आयोजित की गई, जिसमें कांग्रेस के नेताओं ने केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही मोदी सरकार पर महंगाई बेरोजगारी सहित कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा.
-
LIVE: राजभवन मार्च एवं धरना प्रदर्शन https://t.co/daDmHw5lLE
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 13, 2023
भूपेश बघेल ने कहा- " जिन मुद्दों को लेकर पूरे देश में उबाल है आप सब जानते है. अडानी जी अमीरों की टॉप लिस्ट में 609 नंबर पर थे लेकिन कुछ ही दिनों में वे अमीरों की टॉप लिस्ट में आ गए. बढ़चढ़ कर मीडिया में बातें आती रही. लेकिन जैसे ही हिंडनबर्ग में ये मुद्दा प्रकाशित हुआ. शेयर मार्केट धड़ाम से गिर गया. पेपर में ऐसा क्या था कि दूसरे नंबर के अमीर गिरते गिरते पीछे आते गए. ताश के महल की तरह अडानी जी का महल गिर गया. इसका मतलब ये है कि आप दुनियाभर में गड़बड़ी की और पैसे कमाते रहे. "
यह भी पढ़ें: Congress Protest at Raj Bhavan: केन्द्र सरकार के विरोध में कांग्रेस 13 मार्च को करेगी राजभवन का घेराव
रायपुर में राजभवन का घेराव: कांग्रेस ने केन्द्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि केन्द्र की नीति के कारण देश को नुकसान हो रहा है. इसके अलावा अडानी ग्रुप के मुद्दे को लेकर भी कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला किया. कांग्रेस का आरोप है कि केन्द्र की खराब नीतियों के कारण आज देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है. केन्द्र सरकार देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अडानी ग्रुप को बेच रही है. मोदी सरकार अडाणी समूह में निवेश करने के लिए एसबीआई, एलआईसी जैसी संस्थाओं को मजबूर कर रही है. इन संस्थाओं में देश के गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों की जमापूंजी है. कांग्रेस ने आज राजभवन का घेराव कर अपना विरोध दर्ज किया है.
