ETV Bharat / state

विष्णुदेव साय, दोनों डिप्टी सीएम के साथ पीएम मोदी से मिले, शाह और अन्य केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 23, 2023, 10:27 AM IST

Updated : Dec 23, 2023, 6:38 PM IST

Chhattisgarh CM on Delhi visit
विष्णुदेव साय का दिल्ली दौरा

Chhattisgarh CM On Delhi Visit छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा दिल्ली दौरे पर हैं. तीनों मंत्रियों ने पीएम मोदी से मुलाकात की. इससे पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिले थे. Chhattisgarh News

दिल्ली\रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा दिल्ली दौरे पर हैं. दिल्ली में तीनों मंत्रियों ने पीएम मोदी से मुलाकात की. इस दौरान छत्तीसगढ़ के विकास व जनहित से जुड़े मुद्दों व नए मंत्रिमंडल के गठन पर चर्चा की.

विष्णुदेव साय पीएम मोदी की मुलाकात: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री को मोदी की गारंटी पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लिए गए निर्णय व पहल की जानकारी दी. साय ने बताया कि सरकार गठन होते ही 18 लाख से ज्यादा परिवारों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया गया है. राज्य के किसानों से किये वादे पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 नवंबर 2023 से ही 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान 3100 रुपये की दर से खरीदने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि सुशासन दिवस पर 13 लाख से ज्यादा किसानों को दो साल का बकाया धान की बोनस राशि 3716 करोड़ 38 लाख रुपये का भुगतान भी किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि अनुपूरक बजट में महतारी वंदन योजना, जल जीवन मिशन, कृषक जीवन ज्योति योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि योजनाओं के लिए भी राशि का प्रावधान किया गया है।

छत्तीसगढ़ को केंद्र से मिली हजारों करोड़ की राशि: मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री साय ने केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ को 2485.79 करोड़ की राशि जारी करने व सेंट्रल पूल में 15 लाख मीट्रिक टन उसना चावल लिए जाने की अनुमति देने पर पीएम मोदी का आभार जताया. उन्होंने कहा केंद्र सरकार से मिली इस राशि से समाज कल्याण की योजनाओं और अधोसंरचना विकास की योजनाओं के वित्तीय पोषण में मजबूती मिलेगी. इससे पहले तीनों मंत्रियों ने सुबह उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से सौजन्य मुलाकात की थी.

सीएम साय ने केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात: दिल्ली दौरे के दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. उनके साथ डिप्टी सीएम अरुण साव और डि्प्टी सीएम विजय शर्मा भी मौजूद रहे. इसके बाद तीनों नेताओं ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात की है.

साय का दूसरा दिल्ली दौरा: छत्तीसगढ़ का सीएम बनने के बाद विष्णुदेव साय का दूसरा दिल्ली दौरा है. इससे पहले विष्णुदेव साय शपथ ग्रहण के बाद दिल्ली गए थे. अब कैबिनेट विस्तार के बाद दिल्ली दौरे पर हैं. छत्तीसगढ़ कैबिनेट में मंत्रियों के विभागों का फिलहाल बंटवारा नहीं हुआ है. संभावना जताई जा रही है कि सीएम साय के दिल्ली दौरे से लौटने के बाद मंत्रियों को विभागों का बंटवारा किया जा सकता है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रियों को मिल सकते हैं ये विभाग
पति ने नौकरी छोड़कर पत्नी को बनाया विधायक, विष्णुदेव साय कैबिनेट में बनीं सबसे कम उम्र की मंत्री
छत्तीसगढ़ में पुराने और नए विधायकों से सजा विष्णुदेव साय का मंत्रिमंडल, कोई मंत्री का था पीए तो किसी ने छोड़ी थी कलेक्टरी
Last Updated :Dec 23, 2023, 6:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.