ETV Bharat / state

Bhent Mulakat second phase सीएम भूपेश बघेल का रायगढ़ दौरा आज, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

author img

By

Published : Sep 1, 2022, 10:28 AM IST

Updated : Sep 1, 2022, 10:33 AM IST

सीएम भूपेश बघेल का रायगढ़ दौरा आज है. सीएम बघेल रायगढ़ विधानसभा के लिए रवाना होंगे. वे भेंट मुलाकात के तहत योजनाओं को लेकर जनता से फीडबैक लेंगे. Bhent Mulakat second phase

cm bhupesh baghel raigarh visit
सीएम भूपेश बघेल का रायगढ़ दौरा

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक बार फिर भेंट मुलाकात का दौर शुरू हो गया है. भेंट मुलाकात का अगला चरण 1 सितंबर से शुरू हो रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायगढ़ विधानसभा के दौरे पर आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे. सीएम भूपेश कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस दौरान 2:20 पर ग्राम लोइंग विकासखंड रायगढ़ में आगमन है. लोईग में गोठान का निरीक्षण और भेंट मुलाकात करेंगे. उसके बाद 4:35 पर बाई रोड रायगढ़ के लिए निकल जाएंगे. रायगढ़ में 5:00 बजे रोड-शो का कार्यक्रम रखा गया है. वहीं शाम 6:30 बजे से लेकर 8:30 बजे तक विभिन्न प्रतिनिधिमंडल से रायगढ़ में भेंट मुलाकात करेंगे. Bhent Mulakat second phase

यह भी पढ़ें: विधायकों की बाड़ेबंदी पर छत्तीसगढ़ में सियासत, बघेल और रमन आमने सामने

भेंट मुलाकात का दूसरा चरण: भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आम लोगों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों से चर्चा और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में फीड बैक भी लेंगे. वे दौरे पर गांवों, तहसील कार्यालयों, पुलिस थानों, जनपद कार्यालयों, स्कूलों, आंगनवाड़ियों, स्वास्थ्य केंद्रों के कामकाज और सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत अधोसंरचनाओं की उपलब्धता का जायजा लेंगे. इसके साथ ही ग्रामीणों, प्रमुख व्यक्तियों और जनप्रतिनिधियों के प्रत्यक्ष भेंट कर उनसे फीडबैक और आवश्यक सुझाव भी ले रहे हैं.

जनता और सरकार के बीच सीधे संवाद: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की है ताकि जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनी जा सके. त्वरित आवश्यक समाधान की पहल की जा सके. 4 मई से शुरू हुए भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल 15 जिलों की 27 विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं, जिसमें उनके द्वारा बस्तर संभाग के 12 और सरगुजा संभाग की 14 विधानसभा क्षेत्र, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की मरवाही विधानसभा का दौरा कर चुके हैं.

Last Updated : Sep 1, 2022, 10:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.