ETV Bharat / state

chhattisgarh budget 2023: सीएम भूपेश बघेल 6 मार्च को पेश करेंगे छत्तीसगढ़ का बजट, चुनावी साल में कई सौगातों की उम्मीद

author img

By

Published : Feb 28, 2023, 3:04 PM IST

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 1 मार्च से चालू हो रहा है. इस सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने मौजूदा कार्यकाल का पांचवां और अंतिम बजट पेश करेंगे. बजट 6 मार्च को पेश किया जाएगा, जिसकी जानकारी मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने दी. budget session of chhattisgarh assembly

CG Assembly budget
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र

रायपुर: छत्तीसगढ़ का बजट इस बार 6 मार्च को पेश किया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने बताया कि "1 मार्च से 24 मार्च तक सत्र होगा, जिसमें 14 बैठक होंगी. राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन के अभिभाषण से सत्र शुरू होगा. पहली तारीख को द्वितीय मांग पेश किया जाएगा. 6 तारीख को बजट पेश होगा. होली की छुट्टी के बाद दोबारा सत्र होगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगे. विनियोग विधेयक पर भी चर्चा होगी."

अब तक आ चुके हैं 1730 प्रश्न: विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि "अब तक 1730 प्रश्न आ चुके हैं. तारांकित प्रश्न 889, अतारांकित प्रश्न 741 हैं. बजट पर 13 से 22 मार्च तक चर्चा होगी. विधानसभा एप के माध्यम से बजट की पूरी जानकारी मिलेगी. 57 ध्यानाकर्षण बिंदु, 23 शून्यकाल आए हैं. इस बार दर्शकदीर्घा पूरी तरह से खुलेगा और विधानसभा की कार्रवाई देखने के लिए मिलेगी."

बतौर वित्तमंत्री सीएम पांचवीं बार पेश करेंगे बजट: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बतौर वित्तमंत्री यह पांचवां और उनके इस कार्यकाल का यह अंतिम बजट होगा. इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए यह बजट काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस बजट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कई ऐसे बड़े ऐलान कर सकते हैं.

CG assembly budget session 2022: सिंचाई, लंबित पेंशन व अमानक खाद, बीज का उठेगा मुद्दा

1.10 लाख करोड़ का हो सकता है बजट: मध्य प्रदेश से अलग होने के बाद से लेकर अब तक का सबसे बड़ा बजट इस बार पेश होने की उम्मीद की जा रही है. चुनावी साल होने की वजह से इस बार सौगातों की झड़ी लग सकती है. ऐसे में बजट 1.10 लाख करोड़ से अधिक हो सकता है. सीएम बघेल जनता को कई सौगात दे सकते हैं. सीएम बघेल ने इसके लिए बजट पेश होने तक इंतजार करने के लिए कहा है.

नियमितिकरण की मिल सकती है सौगात: इस बार बजट में संपत्ति कर में छूट, पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट में कमी, जमीन मकान रजिस्ट्रेशन शुल्क में राहत, सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने जैसे कई महत्वपूर्ण एलान किए जा सकते हैं. वहीं अनियमित और संविदा पर काम करने वालों को नियमितिकरण का तोहफा भी इस बजट में मिल सकता है. इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदे हैं. खासकर किसानों, युवाओं, मजदूरों और कर्मचारी वर्ग इस बजट पर टकटकी लगाए बैठा है. उद्योगपतियों को भी इस बजट से काफी उम्मीदें हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.