ETV Bharat / state

Chhattisgarh budget 2023: चुनावी साल में भूपेश ने खोला पिटारा, हर वर्ग को मिली सौगात

author img

By

Published : Mar 6, 2023, 7:41 AM IST

Updated : Mar 6, 2023, 3:11 PM IST

Chhattisgarh budget 2023
छत्तीसगढ़ बजट 2023

13:30 March 06

आमचो बस्तर पुलिस कैंटीन

आमचो बस्तर पुलिस कैंटिन बनेगी, 1 करोड़ 40 लाख का प्रावधान. दंतेवाड़ा में महिला थाना भवन निर्माण का प्रावधान. 57 नए न्यायालयों की स्थापना, 23 करोड़ 25 लाख का प्रावधान. खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाएगा, 5 करोड़ का प्रावधान. तीरंदाजी को राजकीय खेल के रूप में प्रोत्साहन. रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन अकादमी की स्थापना होगी. परंपरागत खेलों को बढ़ावा, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के लिए 25 करोड़ का प्रावधान. औद्योगिक इकाइयों के लिए 150 करोड़ का प्रावधान. प्राचीन स्मारकों की सुरक्षा, संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री धरोहर दर्शन योजना शुरू की जाएगी. धरोहर मित्र नियुक्त किए जाएंगे.चंदखुरी में कौशलया महोत्सव का आयोजन होगा. 10 करोड़ का प्रावधान.भोरमदेव में आदिवासी संग्रहालय का निर्माण, 3 करोड़ का प्रावधान.

13:18 March 06

मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के लिए 500 करोड़

मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना शुरू की जाएगी, 500 करोड़ का प्रावधान. मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना शुरू की जाएगी. बालक बालिका छात्रावास के लिए 13 करोड़ का प्रावधान.आश्रमों, छात्रावासों के लिए 100 करोड़ का प्रावधान. पत्रकारों को निजी आवास निर्माण में सहयोग मिलेगा.डॉयल 112 योजना में 69 पदों का सृजन मिलेगा. वाहन खरीदी के लिए 33 करोड़ का प्रावधान. नई पुलिस चौकी के लिए 31 पदों का सृजन होगा

13:14 March 06

राजिम माघी पुन्नी मेला में विकास कार्य के लिए 20 करोड़ 73 लाख

राजिम माघी पुन्नी मेला में विकास कार्य के लिए 20 करोड़ 73 लाख का प्रावधान. छत्तीसगढ़ जननिवास भवन निर्माण का प्रावधान. 2 लाख 30 हजार ग्रामीण आवास के लिए 3 हजार 238 करोड़ का प्रावधान. सड़क निर्माण के लिए 500 करोड़ का प्रावधान.रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्मट के लिए 50 करोड़ का प्रावधान. मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी पर्व सम्मान निधि शुरू की जाएगी. 5 करोड़ का प्रावधान. नए जिलों में विकास कार्य के लिए 15 करोड़ का प्रावधान.

13:00 March 06

7 नई तहसीलों की घोषणा, 98 नए पदों का सृजन

धान के उठाव और कस्टम मिलिंग के लिए 1000 करोड़ का प्रावधान. पीडीएस डीलर मार्जिन योजना के लिए 221 करोड़ का प्रावधान. चना प्रदाय योजना की राशि बढ़ाकर 361 करोड़ का प्रावधान. निवेश प्रोत्साहन योजना के लिए 26 करोड़ का प्रावधान. नवाचार आयोग का गठन किया गया है. 7 नई तहसील बनाई जाएगी, 98 नए पदों के सृजन का प्रावधान.

12:56 March 06

सकल घरेलू उत्पादन में 8 प्रतिशत ग्रोथ संभावित: भूपेश बघेल

सकल घरेलू उत्पादन में 8 प्रतिशत ग्रोथ संभावित. कृषि क्षेत्र में 5.9 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान. धान का कटोरा होने का गौरव दिलाया. 2022 में 23 लाख 42 हजार किसानों से 107 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया. राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत किसानों को इस साल 6800 करोड़ राशि का प्रावधान

12:51 March 06

101 नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलेंगे

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सहायता राशि 50 हजार रुपए करने की घोषणा. इसके लिए 38 करोड़ का प्रावधान. नगरीय क्षेत्रों में विकास कार्य के लिए 1000 करोड़ का प्रावधान. औद्योगिक पार्कों में लघु कुटीर उद्योग के लिए 50 करोड़ का प्रावधान. नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो का प्रस्ताव. स्वामी आत्मानंद 101 नए अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलेंगे, 870 करोड़ प्रावधान. मनेंद्रगढ़ में नए चिकित्सा महाविद्यालय. कोरबा पश्चिम में नए ताप विद्युत गृह की स्थापना

12:42 March 06

कोटवारों, ग्राम पटेल, रसोइयों, स्कूल स्वच्छताकर्मियों का मानदेय बढ़ा

ग्राम कोटवारों को 2250 से बढ़ाकर 3000 रुपए.

4450 को बढ़ाकर 5500 रुपए प्रतिमाह

ग्राम पटेलों की मानदेय राशि बढ़ाकर 3000 रुपए

रसोइयों को 1500 को बढ़ाकर 1800 रुपए प्रतिमाह

स्कूलों के स्वच्छताकर्मियों का मानदेय बढ़ाकर 2600 रुपए प्रतिमाह

12:39 March 06

शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता मिलेगा

शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता मिलेगा. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि 350 से बढ़ाकर 500 रुपए प्रतिमाह. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मासिक मानदेय राशि 6500 से बढ़ाकर 10 हजार रुपए प्रतिमाह.

12:36 March 06

छत्तीसगढ़ विधानसभा में भूपेश है तो भरोसा है नारे की गूंज

भूपेश बघेल का बजट भाषण शुरू हो चुका है. " प्रदेश की जनता के स्नेह और आशीर्वाद से चार वर्ष पूर्व हमें छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा का जनादेश मिला.मैंने सदन में कहा था कि जनता को हमसे अपार अपेक्षाएं हैं. उन अपेक्षाओं की कसौटी पर खरा उतरना ही हमारा लक्ष्य है. हम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे हैं. गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का ध्येय है. 4 साल में कई अभूतपूर्व निर्णय. किसानों को ऋण माफी का काम हमारी सरकार किया है. 6 लाख 22 हजार प्रोत्साहन राशि किसानों को दी गई. किसानों को उनकी उपज का उचित लाभ देने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की गई है.

12:31 March 06

सदन में छत्तीसगढ़ का बजट पेश

सीएम भूपेश बघेल ने सदन में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट किया पेश

12:12 March 06

सीएम भूपेश बघेल बजट पेश करने के लिए विधानसभा पहुंचे

सीएम भूपेश बघेल बजट पेश करने के लिए विधानसभा पहुंच चुके हैं. वह इस बार भी गोबर से बने ब्रीफकेस में बजट की कॉपी रखकर लाए हैं. सीएम ने बताया कि यह बजट आम जनता के भरोसे का बजट और 'गढ़वो नवा छत्तीसगढ़' अभियान को गति देने वाला होगा. इस ब्रीफकेस में छत्तीसगढ महतारी एवं कामधेनु का चित्र है. यह ब्रीफकेस छत्तीसगढ़ के शहरी गौठान में बनाया गया है.

12:05 March 06

सीएम भूपेश बघेल सीएम आवास से विधानसभा के लिए रवाना

सीएम भूपेश बघेल बजट पेश करने के लिए सीएम आवास से विधानसभा के लिए रवाना हो गए हैं

11:03 March 06

Chhattisgarh budget 2023 : प्रश्नकाल के बाद 12:30 बजे भूपेश बघेल पेश करेंगे बजट

रायपुर ब्रेकिंग: विधानसभा बजट सत्र शुरू.प्रश्नकाल के बाद 12:30 होगा बजट पेश. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री करेंगे बजट पेश

06:34 March 06

BUDGET LIVE PAGE

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री 2023 -24 का बजट पेश करेंगे. चुनावी साल होने के कारण इस बार सभी की निगाहें आज आने वाले बजट पर है. रविवार को जनता के नाम अपने संदेश में सीएम भूपेश बघेल ने बजट को पहले ही भरोसे वाला बजट बता दिया है. बजट संदेश में सीएम ने कहा " साल 2023-24 का बजट छत्तीसगढ़ के सपनों को नई उड़ान देने वाला बजट होगा. जो आसमान से नहीं जमीन पर बात करेगा.

आज के बजट में नई नौकरियों के साथ ही बेरोजगारी भत्ता, खेती किसानी शिक्षा और महिलाओं से जुड़ी बड़ी घोषणाएं हो सकती है. धान के समर्थन मूल्य और राजीव गांधी किसान न्याय योजना के बजट में 100 करोड़ का इजाफा किया जा सकता है. चुनावी बजट होने के कारण कांग्रेस भी इसे पूरी तरह से भुनाने की तैयारी में हैं. हर किसी तक बजट पहुंचाने के लिए जगह जगह कांग्रेस ने LED लगा रखा है. सुबह 11 बजे से सभी जिला मुख्यालयों में सीएम भूपेश का बजट भाषण का लाइव प्रसारण किया जाएगा.

भूपेश बघेल कार्यकाल का आखिरी बजट: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बजट संदेश पर भाजपा नेता धरमलाल कौशिक ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कांग्रेस की सरकार ने राज्य के विकास पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया. जब भी सीएम बघेल ने बजट पेश किया वह केवल सत्ता के आनंद को समर्पित बजट रहा है. एक बार फिर से भूपेश बघेल छलने वाले बजट पेश करने की तैयारी में है. राज्य में पहली देखा जा रहा है कि बजट पेश करने के दौरान बजट पर विज्ञापनों से शहर सजा दिया गया है. भूपेश बघेल के कार्यकाल का ये अंतिम बजट होगा. प्रदेश की जनता अब छलने वाली कांग्रेस की सरकार को फिर से बजट पेश करने का मौका नहीं देगी."

Last Updated : Mar 6, 2023, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.