ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ बजट में आपको क्या मिला ? यहां पढ़ें

author img

By

Published : Mar 1, 2021, 12:39 PM IST

Updated : Mar 1, 2021, 1:45 PM IST

छत्तीसगढ़ बजट 2021
छत्तीसगढ़ बजट 2021

13:32 March 01

स्वास्थ्य केंद्रों के विकास पर फोकस : सीएम

  • 10 नई पुलिस चौकी के भवन बनाए जाएंगे
  • 2200 नई महिला होम गार्ड की भर्ती की जाएगी
  • 9 अस्पताल में लैब की स्थापना के लिए 1 करोड़ का प्रावधान
  • रिसाली, भिलाई में 30 बिस्तर का अस्पताल
  • चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल का शासकीयकरण होगा
  • शहर बनाने में नहीं, शहर बसाने में भी विश्वास रखते हैं: सीएम
  • नवा रायपुर के विकास के लिए 355 करोड़ का प्रावधान
  • कुल राजस्व प्राप्तियां 89 हजार 325 करोड़ प्रस्तावित
  • राजस्व व्यय 83 हजार 27 करोड़
  • आर्थिक क्षेत्र के लिए 39 प्रतिशत बजट का प्रावधान
  • कुल व्यय 97 हजार 106 करोड़ अनुमानित

13:24 March 01

राम वन गमन पथ के लिए 30 करोड़ रुपए का प्रावधान

छत्तीसगढ़ बजट 2021
मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के लिए 100 करोड़

राम वन गमन पथ के लिए 30 करोड़ रुपए का प्रावधान.

13:23 March 01

बस्तर टाइगर्स पुलिस बल में स्थानीय युवकों की भर्ती

बस्तर संभाग में बस्तर टाइगर्स पुलिस बल का गठन होगा. स्थानीय युवकों को रोजगार मिलेगा. 

13:23 March 01

11 नई तहसीलों का गठन होगा.

11 नई तहसीलों का गठन होगा. 

13:19 March 01

119 नए अंग्रेजी स्कूल खोले जाएंगे

छत्तीसगढ़ बजट 2021
119 नए अंग्रेजी स्कूल खुलेंगे

राज्य में 119 नए अंग्रेजी स्कूल खोले जाएंगे. नवा रायपुर में राष्ट्रीय स्तर का बोर्डिंग स्कूल खोला जाएगा. 

13:18 March 01

सामाजिक सुरक्षा योजना में 343 करोड़ का प्रावधान

बिलासपुर में जुड़े नए 17 गांवों के लिए बजट का प्रावधान. 

13:18 March 01

अमृत मिशन योजना के लिए 220 करोड़ का प्रावधान

छत्तीसगढ़ बजट 2021
मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के लिए 100 करोड़

जल आवर्धन योजना के लिए 120 करोड़ का प्रावधान. 

13:17 March 01

स्थानीय स्तर पर निर्मित बैग को बढ़ावा

मोर जमीन, मोर मकान योजना को भी मिला पुरस्कार. 2021-22 के लिए योजना में 457 करोड़ का प्रावधान. 

13:17 March 01

शहरों के आधुनिकीकरण पर भी फोकस

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से मिल रहा फायदा. मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के लिए 50 करोड़ का प्रावधान. 

13:16 March 01

इंदिरा गांधी विकलांग पेंशन योजना के तहत 12 करोड़ का प्रावधान

वरिष्ठ नागरिकों की समस्या का निराकरण किया जा रहा. वरिष्ठ नागरिकों की समस्या समाधान के लिए 75 लाख का प्रावधान. 

13:16 March 01

कुपोषण घटकर 23.3 प्रतिशत हुआ

मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत 99 हजार बच्चे कुपोषण मुक्त किए गए. नवीन कौशल्या मातृत्व योजना शुरू की जाएगी. महिलाओं के पोषण के लिए 5000 रुपए दिए जाएंगे. विशेष पोषण आहार योजना के तहत 39 करोड़ का प्रावधान. 

13:16 March 01

सरकारी अस्पतालों में आईसीयू बेड का विस्तार होगा

सरकारी अस्पतालों में आईसीयू बेड का विस्तार होगा

13:15 March 01

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लघु वनोपज संग्रहण में छत्तीसगढ़ प्रथम रहा

मत्स्य पालन के लिए 171 करोड़ रुपये

12 लाख 50 हजार तेंदूपत्ता संग्राहकों को शहीद महेंद्र कर्मा सुरक्षा योजना प्रारंभ. इस योजना के लिए 13 करोड़ का प्रावधान. 

13:15 March 01

4 लाख 87 हजार से ज्यादा वन अधिकार पत्र दिए

24827 वन अधिकार पत्र सहित 4 लाख 87 हजार से ज्यादा वन अधिकार पत्र दिए. पहली बार 2175 सामुदायिक वन अधिकार ग्राम सभाओं को दिए गए. 

फलदार वृक्षों के वृक्षारोपण पर फोकस किया जाएगा. 

13:14 March 01

शाकंभरी योजना में 123 करोड़ का प्रावधान

श्रमिकों, महिलाओं के कल्याण के लिए 61 करोड़ का प्रावधान. राजीव गांधी किसान न्याय योजना का दायरा बढ़ेगा. नवीन न्याय योजना प्रारंभ की जाएगी. 

13:11 March 01

कोसा उत्पादन को भी दिया जाएगा बढ़ावा

कोसा उत्पादन में 50 हजार से ज्यादा हितग्राही को लाभ. लाख पालन को भी कृषि के समक्ष दर्ज. ब्याज रहित ऋण को भी दे रहे बढ़ावा.

13:10 March 01

चर्म विकास बोर्ड की स्थापना की जाएगी

तेलघानी विकास बोर्ड, चर्म विकास बोर्ड की स्थापना की जाएगी. 

13:10 March 01

मत्स्य पालन को कृषि के समान दर्जा

मत्स्य पालन को बढ़ावा, कृषि के समान दर्जा. मत्स्य पालन के लिए 171 करोड़ का प्रावधान. 

13:08 March 01

गोबर से 71 हजार 300 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट तैयार किया गया

गौठान योजना के लिए 175 करोड़ का प्रावधान. 2 लाख से ज्यादा मछुआरों को लाभ पहुंचाया जा रहा. निजी तालाबों का भी निर्माण कराया जा रहा है. 

13:07 March 01

फूलों की खेती के लिए भी अनुदान का लक्ष्य

फूलों की खेती के लिए भी अनुदान का लक्ष्य. उद्यानिकी के लिए 495 करोड़ बजट का प्रावधान. गोधन न्याय योजना के तहत 80 करोड़ का भुगतान हुआ.

12:59 March 01

किसानों को राजीव गांधी किसान योजना के जरिए न्याय: सीएम

chhattisgarh budget 2021
फसल बीमा योजना के लिए 606 करोड़ रुपये

किसानों को शून्य ब्याज दर पर अल्पकालिक ऋण मिलेगा. किसानों को प्रोत्साहन राशि देकर लाभ पहुंचाया गया. 20 लाख 53 हजारों से 92 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया. धान खरीदी का इस साल नया रिकार्ड बना. 

12:58 March 01

समग्र विकास का उद्देश्य

chhattisgarh budget 2021
महिलाओं को सीएम ने दी सौगात

किसान, वनवासी, महिलाओं के समान विकास का उद्देश्य. सुशासन की स्थापना के लिए औद्योगिक प्रौद्योगिकी को बढ़ावा. 

12:56 March 01

थर्ड जेंडर के लिए पुनर्वास केंद्र स्थापित किया जाएगा

थर्ड जेंडर के लिए पुनर्वास केंद्र स्थापित किया जाएगा. देश में अपनी तरह का पहला केंद्र होगा: सीएम बघेल

12:47 March 01

ग्रामीण क्षेत्रों में रूरल पार्क की स्थापना: सीएम

ग्रामीणों क्षेत्रों में रूरल पार्क की स्थापना की जाएगी. स्थानीय कृषि उत्पादों कोदो कुटकी, मक्का, दलहनी फसल, वनोपज और वनोपज से निर्मित उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा. सी मार्ट उद्योग की स्थापना की जाएगी. 

12:46 March 01

जनता के हित में काम किया: सीएम

पशुपालकों को आर्थिक लाभ मिल रहा है. राज्य पर कोरोना आपदा का प्रभाव कम हुआ है. हमने जनता के हित में लगातार काम किया है: बघेल

12:40 March 01

गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ बजट की थीम: सीएम

देश-दुनिया समेत पिछला वर्ष चुनौतीपूर्ण रहा. गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की शुरुआत हो चुकी है. गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ बजट की थीम: भूपेश बघेल

12:40 March 01

कोरोना की वजह से राजस्व में कमी: सीएम

हमारी सरकार ने आर्थिक दवाब में भी बेहतर काम किया, कोरोना के कारण राजस्व में कमी: बघेल

12:37 March 01

'छत्तीसगढ़ का मूलमंत्र को आगे बढ़ाते हुए तीसरा बजट'

गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के मूलमंत्र को आगे बढ़ाते हुए तीसरा बजट पेश कर रहा हूं- भूपेश बघेल

10:08 March 01

सीएम भूपेश बघेल पेश कर रहे हैं बजट

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश कर रहे हैं. बतौर वित्त मंत्री भूपेश बघेल तीसरी बार बजट पेश करने वाले हैं. इस साल बजट में कोरोना के कारण आई आर्थिक मंदी से उबरने के रोडमैप पर फोकस किया गया है.

Last Updated : Mar 1, 2021, 1:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.