ETV Bharat / state

CG Breaking News: छत्तीसगढ़ तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सल मुठभेड़, नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट, सुरक्षाबलों पर हवाई हमले का लगाया आरोप

author img

By

Published : Jan 11, 2023, 7:10 AM IST

Updated : Jan 11, 2023, 11:12 PM IST

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज

23:10 January 11

छत्तीसगढ़ तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सल मुठभेड़, नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट, सुरक्षाबलों पर हवाई हमले का लगाया आरोप

बीजापुर:छत्तीसगढ़ तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सल मुठभेड़ को लेकर नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी किया है. नक्सलियों ने हवाई हमले का आरोप लगाया है. नक्सलियों की तरफ से सुकमा दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव गंगा ने प्रेस नोट जारी किया है. देर शाम प्रेस नोट जारी किया है. दक्षिण बस्तर के पामेड़, किस्टारम सरहदी इलाकों के मड़कनगुड़ा मेट्टागुड़ा, बोट्टेतोंग, साकिलेर, सहित कई इलाकों में हेलीकॉप्टर और ड्रोन से हमले का आरोप लगाया. हवाई हमले से ग्रामीणों में डर की बात कही है.

23:08 January 11

नक्सल मुठभेड़ पर सीआरपीएफ का बयान, हवाई हमले की बात को नकारा

सीआरपीएफ आईजी की तरफ से जारी बयान: सीआरपीएफ आईजी की तरफ से बयान जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि मीडिया में कई तरह के समाचार चल रहे हैं. हवाई हमले की बात की जा रही है जो पूरी तरह से अफवाह है. इस पत्र में यह लिखा गया है कि" विभिन्न सोशल मीडिया द्वारा यह सूचना प्रचारित किया जा रहा है कि सुरक्षा बलों द्वारा दिनांक 11/01/2023 को बीजापुर सुकमा तेलंगाना सीमा पर हेलीकाप्टर इत्यादि द्वारा नक्सलियों पर हमला किया गया जोकि गलत है.

17:59 January 11

सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक, सुरक्षाबल के सभी सदस्य सुरक्षित

सुकमा: सूत्रों के हवाले से सूचना मिली है कि सुकमा के नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन लांच किया गया है. इस संबंध में कुछ इनपुट मिले हैं. बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने इस संबंध में जानकारी दी है. वर्तमान स्थिति में सुरक्षाबल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं और किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति नहीं है. इस संबंध में और जानकारी मिलने पर आगे सूचना दी जावेगी.

16:10 January 11

नारायणपुर पर JCCJ जांच दल की रिपोर्ट, भाजपा और आरएसएस को ठहराया जिम्मेदार

रायपुर: नारायणपुर की घटना को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे ) ने भाजपा और आरएसएस पर बड़ा आरोप लगाया है. JCCJ की जांच दल ने घटना के लिए भाजपा और आरएसएस को ज़िम्मेदार ठहराया है. JCCJ ने केदार कश्यप को घटना का मास्टरमाइंड बताया है. JCCJ प्रमुख अमित जोगी ने कहा "17 सदस्यीय जांच दल ने जांच की है. नारायणपुर की घटना एक राजनीतिक साजिश थी, जिसके एजेंट भाजपा और आरएसएस रहे. केदार कश्यप मास्टरमाइंड हैं और सरकार अंधी बनकर बैठी हुई है. यह रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपेंगे. साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे.

10:44 January 11

धमतरी दौरे रहेंगे सीएम भूपेश बघेल

धमतरी: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को धमतरी दौरा पर रहेंगे. धमतरी जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत दो गांव में शिरकत करेंगे. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे. खिसोरा और बेलरगांव में भेंट मुलाकात कार्यक्रम है. वनांचल के ग्रामीण विकास की सौगात की जताई है उम्मीद.

06:26 January 11

chhattisgarh breaking news

छत्तीसगढ़ में उत्तरी हवा का असर अब भी है, लेकिन यहां हवा की रफ्तार कम होने की वजह से दक्षिणी हिस्से को छोड़कर शेष संभागों में कड़ाके की ठंड से मामूली राहत मिली है. पिछले 48 घंटे में रात का तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ गया है. छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत है.

Last Updated :Jan 11, 2023, 11:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.