ETV Bharat / state

Chhattisgarh Breaking News: रायपुर नगर निगम का बजट सत्र, सदन में इतिहास को लेकर छिड़ी बहस

author img

By

Published : Mar 21, 2023, 11:05 AM IST

Updated : Mar 21, 2023, 5:34 PM IST

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर

17:33 March 21

रायपुर नगर निगम का बजट सत्र, सदन में इतिहास को लेकर छिड़ी बहस

रायपुर नगर निगम के बजट सत्र में सावरकर और गांधी का मुद्दा उठा है. गांधी के जेल जाने से लेकर सावरकर के माफी मांगने का जिक्र सामने आया है. इसके अलावा वार्डों की समस्याओं को लेकर चर्चा हो रही है. उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा फंड के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है. चौक चौराहों को संजाने की बात करने के बाद पैसे की बंदरबांट की गई. इसका कोई सुध लेने वाला नहीं है. करबला तालाब को पाटने का मुद्दा भी उठा. नालों में एसटीपी नहीं लगने का मुद्दा भी सदन में उठा है.

17:29 March 21

स्काई वॉक पर राजेश मूणत का कांग्रेस पर आरोप

रायपुर: स्काई वॉक पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने बघेल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मूणत ने कहा कि "कांग्रेस पार्टी ने स्काई वॉक पर मनगढंत आरोप लगाए हैं. अचानक सीएम ने स्काई वॉक का काम रुकवा दिया. जबकि 67 फीसदी लोगों ने सर्वे में इसे बनने की बात कही. सर्वे के बाद सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि इसका फैसला सरकार करेगी. लेकिन सरकार रायपुर के विकास को रोकना चाहती है. आधारभूत संरचना खड़ा करना सरकार का मकसद नहीं है. 2017 में रमन सरकार ने इसका लोकार्पण किया. उसके बाद बघेल सरकार ने इसे रोक दिया. तीन जांच कमेटी बनी लेकिन कोई भी कमेटी किसी भी निर्माण कार्य में गड़बड़ी नहीं निकाल पाई है."

14:55 March 21

धमतरी में यात्री बस पलटी, कई यात्री घायल

धमतरी के अर्जुनी मोड़ में एक यात्री बस पलट गई है. हादसे के समय बस में करीब 2 दर्जनभर यात्री सवार थे. आसपास के लोगों द्वारा घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है. चौड़ीकरण के लिए खोदे गए गड्ढे में बस पलटी है.

14:13 March 21

धमतरी में 108 साल की उम्र में आजाद हिंद फौज के सिपाही का निधन

धमतरी ब्रेकिंग: 108 साल की उम्र में आजाद हिंद फौज के सिपाही का निधन. धमतरी के भटगांव के रहने वाले थे मनराखन लाल देवांगन. 1942 से 1947 तक रहे आजाद हिंद फौज का हिस्सा. 5 साल फौज में रहने के बाद लौट आए थे अपने गांव....

13:04 March 21

मेयर एजाज ढेबर पेश कर रहे रायपुर नगर निगम का बजट

रायपुर नगर निगम में काफी हंगामी के बाद मेयर एजाज ढेबर रायपुर नगर निगम का बजट पेश कर रहे हैं. 1608 करोड़ 74 लाख 43 हजार का बजट. 74 लाख 68 हजार के घाटे का अनुमान. कुल अनुमानित आय 1607 करोड़ 99 लाख 76 हजार. 235 करोड़ 58 लाख रुपए का राजस्व वसूली का लक्ष्य. पिछले साल 1475 करोड़ था निगम का बजट

12:26 March 21

रायपुर: नगर निगम महापौर के बजट भाषण से पहले विपक्ष का विरोध

रायपुर ब्रेकिंग: सामान्य सभा में प्रश्न काल खत्म. नगर निगम महापौर के बजट भाषण से पहले सभापति के आसंदी के सामने विपक्ष का विरोध. महापौर के बजट भाषण पढ़ने पहले विपक्ष ने उठाया प्रधानमंत्री आवास योजना मुद्दा. सदन में जमकर हो रही नारेबाजी

12:21 March 21

रायपुर नगर निगम बजट के प्रश्नकाल में फर्जी टेंडर जारी करने का उठा मामला

रायपुर ब्रेकिंग: नगर निगम सामान्य सभा मे पार्षद मृत्युंजय दुबे ने उठाया फर्जी तरीके से टेंडर जारी करने का मामला. काम पूरा होने के बाद टेंडर जारी करने के आरोप पर बहस जारी. मृत्युंजय दुबे ने रावतपुरा फेस 2 में दो करोड़ के फर्जी भुगतान का उठाया मुद्दा. एक ही ठेकेदार को बार बार टेंडर देकर लाभ पहुंचाने का लगाया आरोप. ठेकेदार को किया गया 6 करोड़ रुपये का भुगतान. फर्जी टेंडर मामले में पार्षद मृत्युंजय दुबे ने महापौर और नगर निगम एमआईसी पर नामजद एफआईआर करने की दी चेतावनी.

10:24 March 21

breaking news

रायपुर ब्रेकिंग: रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा आज. महापौर एजाज ढेबर वित्तीय वर्ष2023- 24 का करेंगे बजट पेश. बजट पेश करने से पहले महापौर एजाज ढेबर पहुंचे आकाशवाणी स्थित काली माता मंदिर. गोबर से बना ब्रीफ केस में है नगर निगम बजट अभिभाषण. प्रश्नकाल से शुरू होगी सामान्य सभा. बजट से पहले महापौर ने कहा- जन मन की बात करेंगे. एक नई शुरुआत करेंगे.

Last Updated :Mar 21, 2023, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.