ETV Bharat / state

Chhattisgarh Breaking News: रायगढ़ में दो लाश मिलने से सनसनी

author img

By

Published : Mar 20, 2023, 7:16 AM IST

Updated : Mar 20, 2023, 9:25 PM IST

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर

21:21 March 20

रायगढ़ में दो लाश मिलने से सनसनी

रायगढ़ में तमनार थाना क्षेत्र के पालीघाट में दो अज्ञात युवकों का शव मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय युवकों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. लोगों की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है. अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो सका है. फॉरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

20:14 March 20

बृजनगर दूल्हा दुल्हन मौत केस में बड़ा खुलासा

रायपुर: बृजनगर दूल्हा दुल्हन मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. दोनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक एंटी मार्टम इंजरी से मौत हुई है. असलम के शरीर पर 32 और कहकशा के शरीर पर 40 चोट के निशान मिले हैं. दोनों के बिसरा को सुरक्षित जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. असलम के 4 परिजनों के नार्को टेस्ट के लिए पुलिस ने कोर्ट में आवेदन किया है.

19:21 March 20

सरगुजा: परीक्षा देकर लौट रहे स्टूडेंट्स को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत

सरगुजा: शहर के शंकरघट के पास भीषण सड़क हादसा हो गया है. कॉलेज से परीक्षा देकर वापस घर जा रहे स्टूडेंट्स को ट्रक ने टक्कर मार दी है. तीनों को एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे में दो लड़कियों की हालत गंभीर है. जबकि एक लड़के की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस जांच कर रही है. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार है.

17:00 March 20

अमन सिंह की जमानत पर हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में पूर्व मुख्य सचिव अमन सिंह की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने इस केस में फैसला सुरक्षित रख लिया है. अमन सिंह पूर्व सीएम रमन सिंह के पूर्व मुख्य सचिव रह चुके हैं.

12:57 March 20

घमतरी में मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर 25 गांव के लोगों ने किया कलेक्टोरेट का घेराव

धमतरी: अभ्यारण्य संघर्ष समिति से जुड़े 25 गांव के ग्रामीण सोमावार को कलेक्टोरेट पहुंचे. मूलभूत सुविधाओं समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर गांववालों ने किया कलेक्टोरेट का घेराव. रिजर्व फॉरेस्ट के सैकड़ों ग्रामीण पैदल चलकर पहुंचे कलेक्टर दफ्तर. सीता नदी, उदंती टाइगर रिजर्व के गांव में सड़क, पुल, स्कूल, अस्पताल जैसी सुविधाओं की उठाई मांग. रिजर्व इलाका होने के कारण आज तक इन गांवों में नहीं हो सके विकास के काम. प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को किया गया तैनात.

12:56 March 20

10:16 March 20

कांकेर में सड़क निर्माण कार्य में लगी गाड़ियों में आगजनी की खबर

कांकेर ब्रेकिंग - नक्सली एक बार फिर बने विकास में बाधा. सड़क निर्माण कार्य में लगी गाड़ियों में की आगजनी. लगभग 10 गाड़ियों में आगजनी की मिल रही सूचना. जेसीबी, ट्रैक्टर सहित अन्य गाड़ियों में आगजनी की सूचना. हाल ही में घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर चिलपरस में स्थापित किया गया है कैंप. ग्राम आलपरस में नक्सलियों ने आगजनी की घटना को दिया है अंजाम. घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं.

08:40 March 20

ओरछा मार्ग बटुम के पास नक्सलियों ने लगाए बैनर, रोड पर लगाए पत्थर

नारायणपुर - नारायणपुर ओरछा मार्ग बटुम पहाड़ी मंदिर के पास नक्सलियों ने बैनर और पत्थर डालकर रोड जाम किया. आस - पास इलाके में पर्चे फेंक कर रास्ता जाम कर दिया है. झोरी राजपुर के पास भी पेड़ गिराकर मार्ग को किया अवरुद्ध, ओरछा थाना क्षेत्र का मामला.

06:55 March 20

BREAKING NEWS

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस 20 मार्च पर उन्हें नमन किया है. रानी अवंतीबाई लोधी ने 1857 के क्रांति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने अंग्रेजों से मातृभूमि की रक्षा के लिए डटकर मुकाबला किया. उनका साहस और बलिदान हमेशा लोगों को प्रेरित करता रहेगा.

Last Updated :Mar 20, 2023, 9:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.