Chhattisgarh Breaking News: मरवाही में थाना प्रभारी पर एक परिवार से मारपीट का आरोप
Published: Mar 12, 2023, 12:45 PM


Chhattisgarh Breaking News: मरवाही में थाना प्रभारी पर एक परिवार से मारपीट का आरोप
Published: Mar 12, 2023, 12:45 PM
21:10 March 12
मरवाही में थाना प्रभारी पर एक परिवार से मारपीट का आरोप
मरवाही के बरटोला में रहने वाले परिवार ने मरवाही थाना प्रभारी पर लगाया आरोप.घर में घुसकर बेवजह महिलाओं और युवक की डंडे से पिटाई किये जाने का लगाया गंभीर आरोप, अमित जोगी ने मामले में डीजीपी से शिकायत की कही बात
18:46 March 12
दंतेवाड़ा में बैलाडीला के NMDC लोडिंग प्लांट में हादसा, वेल्डिंग के बाद कन्वेयर बेल्ट में आग
दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा के बैलाडीला के एनएमडीसी लोडिंग प्लांट में आगजनी की घटना हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक प्लांट के रेक में लोडिंग के दौरान वेल्डिंग का काम चल रहा था. इस दौरान आग लग गया. जिससे कन्वेयर बेल्ट पूरी तरह बर्बाद हो गया है. जिसके बाद मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच अफरा तफरी मच गई. फायर ब्रिगेड और CISF के जवानों ने आग पर काबू पाया. इस हादसे से करोड़ों का नुकसान हुआ है.
13:45 March 12
रायपुर में कुत्ते के लिए जमकर चले लाठी डंडे
रायपुर ब्रेकिंगः राजधानी रायपुर में कुत्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद. जमकर चले लाठी डंडे. युवा और महिलाओं को भी आई चोंटे. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में एफआईआर किया दर्ज. डीडी नगर थाना क्षेत्र का मामला
13:19 March 12
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुख्यमंत्री बघेल ने की सौजन्य भेंट
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सौजन्य भेंट की. दोनों के बीच चली बैठक में राज्य के हित से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई. इस अवसर पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू भी मौजूद रहे.
13:07 March 12
रायपुर में वार्ड बॉय ने नर्स के साथ किया दुष्कर्म
रायपुर ब्रेकिंगः राजधानी रायपुर में वार्ड बॉय ने नर्स के साथ किया दुष्कर्म. खुद को एम्स का डॉक्टर बता शादी करने लिया झांसे में. दो साल तक शादी के बहाने लूटता रहा आबरू. पीड़िता प्राइवेट अस्पताल में है नर्स. सच्चाई पता चली तो कराई एफआईआर. शादी डॉट कॉम के जरिए नर्स से हुई थी आरोपी की मुलाकात. अभनपुर थाना क्षेत्र का मामला
12:20 March 12
BREAKING NEWS
माधुरी दीक्षित की मां स्नेहलता का निधन हो गया. Madhuri Dixit mother Snehlata passes away
