ETV Bharat / state

Chhattisgarh breaking news धमतरी के पीपरछेडी में पति ने की पत्नी की हत्या

author img

By

Published : Mar 2, 2023, 6:35 AM IST

Updated : Mar 2, 2023, 1:29 PM IST

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर

13:27 March 02

धमतरी के पीपरछेडी में पति ने की पत्नी की हत्या

धमतरी ब्रेकिंग: धमतरी के पीपरछेडी में महिला की हुई हत्या. पति ने की पत्नी की हत्या, टंगिया से गला पर किया वार. मृतका का नाम सारदा देशमुख उम्र करीब 50 वर्ष. जानकारी के अनुसार आय दिन होता था विवाद.चरित्र शंका के चलते हुआ है मर्डर. पति अर्जुन देशमुख गिरफ्तार. अर्जुनी थाना इलाके का मामला. पुलिस जांच में जुटी.

10:22 March 02

कांकेर में कुएं में गिरने से भालू के बच्चे की मौत

कांकेर ब्रेकिंग - मृत अवस्था में मिला भालू का बच्चा. ग्राम चनार स्थित कुएं में गिरा था भालू का बच्चा. कुंए में डूबने से भालू के बच्चे की मौत. वन अमले और ग्रामीणों ने मृत भालू के बच्चे को कुएं से निकाला. पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया भालू का बच्चा. नरहरपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी ने की पुष्टि

10:21 March 02

कांकेर में तेंदुआ खाल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

कांकेर ब्रेकिंग- दो तेंदुआ खाल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार. मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा. जब्त खाल की कीमत 20लाख के करीब. पुलिस अधीक्षक करेंगे मामले का खुलासा.

07:14 March 02

गौरेला पेंड्रा मरवाही: सब इंस्पेक्टर की पिस्टल और कारतूस ट्रेन के एसी कोच से चोरी

गौरेला पेंड्रा मरवाही: छपरा से दुर्ग जा रही सारनाथ एक्सपेस में सब इंस्पेक्टर की 10 राउंड लोडेड 9 एमएम का पिस्टल और 24 कारतूस चोरी हो गए हैं. सब इंस्पेक्टर के मुताबिक रात में सोने से पहले पिस्टल को बैग में रखकर सो रहे थे. सुबह पेंड्रारोड स्टेशन पर नींद खुलने पर बैग गायब मिला. ओडिशा पुलिस में पदस्थ सब इंस्पेक्टर का नाम शुरुबाबू छत्रिया. किसी अपराध के सिलसिले में लखीमपुर खीरी से लौटने के दौरान अज्ञात चोरों ने उन्हें निशाना बनाया. सब इंस्पेक्टर अपने दो सिपाहियों के साथ सारनाथ एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे. सब इंस्पेक्टर ने बताया कि "अनुपपुर और पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन के बीच अज्ञात चोरों ने उनका बैग पार किया. जीआरपी बिलासपुर ने शून्य में केस दर्ज किया है. मामले की जांच जारी है.

06:17 March 02

breaking news

CGBSE के बोर्ड एग्जाम 1 मार्च से शुरू हो गए हैं. 1 मार्च को 12वीं की परीक्षा शुरू हुई. आज से दसवी बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है. आज पहला पेपर हिंदी का है. 24 मार्च तक 10वीं की परीक्षाएं चलेंगी.

Last Updated :Mar 2, 2023, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.