ETV Bharat / state

CG Breaking News:रायपुर पहुंचे कमलनाथ, 'पवन खेड़ा के साथ गलत व्यवहार हुआ'

author img

By

Published : Feb 23, 2023, 9:51 AM IST

Updated : Feb 23, 2023, 10:48 PM IST

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर

19:27 February 23

रायपुर पहुंचे कमलनाथ, 'पवन खेड़ा के साथ गलत व्यवहार हुआ'

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ राजधानी रायपुर पहुंचे. अधिवेशन को लेकर कहा, 'यह बहुत महत्वपूर्ण अधिवेशन है. कई सालों बाद हो रहा है. इसमें देशभर से कांग्रेस परिवार के सदस्य भाग लेंगे. सभी विषयों पर चर्चा होगी. इससे आगे की दिशा तय होगी. पवन खेरा की गिरफ्तारी पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि दिल्ली में पवन खेड़ा के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था. यह काफी गलत हुआ.

अगर कोई कुछ बोले तो क्या गलत और उन्होंने आप शब्द का उपयोग तो किया ही नहीं था. अगर कोई व्यक्ति गलती से किसी का नाम कुछ और बोल दे तो यह गलत कैसे हुआ.

17:29 February 23

पवन खेड़ा कंट्रोवर्सी पर कांग्रेस का अटैक, जयराम रमेश बोले''मोदी सरकार की प्रतिशोध की राजनीति की नई मिसाल दिखी'

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि '' भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी घबराई हुई है. 20 फरवरी को छत्तीसगढ़ में हमारे बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं पर ईडी के छापे हुए. यह प्रयास किया गया कि हमारे अधिवेशन को डिरेल करने का प्रयास किया गया. इसी कड़ी में मोदी सरकार की प्रतिशोध, धमकी और उत्पीड़न की राजनीति की नई मिसाल दिखी. पवन खेड़ा पर तीन एफआईआर दर्ज किए गए.''

जयराम रमेश ने यह भी कहा कि ''बीजेपी को किसी नेता को गिरफ्तार करने की जरूरत पड़ती है तो असम के मुख्यमंत्री सक्रिय हो जाते हैं. जिग्नेश मेवानी पर भी एफआईआर दर्ज हुआ था. अब पवन खेड़ा के साथ ऐसा हुआ है. हमारी न्यायपालिका ने पवन खेड़ा को राहत दी है. न्यायपालिका अभी भी एक ज्योति बनी हुई है. टाइगर जिंदा है. सुप्रीम कोर्ट अब भी जिंदा है. हालांकि न्यायपालिका को धमकी देने में लोग लगे हैं. लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष न्यायपालिका जरूरी है. इसका हमें आज सबूत मिला.''

जयराम रमेश के मुताबिक ''आज हमारे देश में न सिर्फ वाक स्वतंत्रता बल्कि वाक स्वतंत्रता के बाद की स्वतंत्रता भी खतरे में है. हमारे महाधिवेशन को नुकसान पहुंचाने, डिरेल करने और बदनाम करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रयास किया गया. एयरपोर्ट पर हवाई जहाज में बैठने के बाद प्लेन से उतारा गया. हमने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. हमें राहत मिली. हम सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करते हैं.''

जयराम रमेश ने कहा कि ''हमने मोदी सरकार से अडानी घोटाले से जुड़े 45 दिन सवाल पूछे हैं. 15 दिन में सवाल पूछे गये हैं. हम अडाणी के हैं कौन का अगला सवाल सोमवार को पूछेंगे. इसमें सरकार बुरी तरह फंसी है. खुद प्रधानमंत्री की भूमिका है. सार्वजनिक क्षेत्र की वित्तीय संस्थाओं को धमकी देकर अडाणी की कंपनी में निवेश करने का आर्डर दिया गया है.''

16:32 February 23

रायपुर में जयराम रमेश अब से कुछ देर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

रायपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संचार प्रमुख जयराम रमेश शाम 5 बजे शहीद वीर नारायण सिंह नगर अधिवेशन स्थल नवा रायपुर में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करेंगे.

15:29 February 23

पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू. वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर रोक लगाने और कई राज्यों में दर्ज मुकदमों को एकसाथ जोड़कर रोक लगाने की मांग की है. सिंघवी खेड़ा के खिलाफ दर्ज मामलों के बारे मे बता रहे हैं. वाराणसी, असम और लखनऊ में मामला दर्ज किया गया है. कई राज्यों में दर्ज किया गया है. आसाम पुलिस यहां आई है. सुरजेवाला ने पूछा कि किस अथॉरिटी के तहत गिरफ्तार किया गया है. आसाम पुलिस ने लिखकर कुछ जवाब दिया. असल नाम दामोदर दास या कुछ और. मैं खुद टीवी पर बैठता हूं मैं मानता हूं ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था. सिंघवी ने कहा- खेड़ा ने अपनी गलती मान ली थी. वाराणसी, लखनऊ में 20 फरवरी को और आसाम में 23 फरवरी को एफआईआर दर्ज की गई. सिंघवी ने कहा कि उन्होंने बयान पर खेद जताया था. मामले 153 A का नहीं बनता है. आसाम सरकार के वकील ने कहा कि पवन को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. पवन का मेडिकल हो चुका है. आसाम सरकार ने कहा कोर्ट खुद वीडियो देखें फिर तय करे कि गलती से बयान दिया या नहीं. सीजेआई समेत तीनों जज देख रहे हैं वीडियो.

13:14 February 23

पवन खेड़ा को दिल्ली में रोके जाने पर बृजमोहन अग्रवाल का बयान ''कोई अपराधी होगा तो पुलिस तो उसको रोकेगी ही''

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट में रोके जाने को लेकर बृजमोहन अग्रवाल का बयान, 'इस देश में सबको बराबर हक है. अगर कोई अपराधी होगा तो पुलिस तो उसको रोकेगी ही. ये अधिवेशन जनता का है, कांग्रेस का नहीं है , पैसे को फूंका जा रहा है. छत्तीसगढ़ में केवल भ्रष्टाचार ही किया जा रहा है. राहुल गांधी, सोनिया गांधी आ रही हैं तो उन्हें पूछना चाहिए कि छत्तीसगढ़ के गरीबों को आवास क्यों नहीं मिल पा रहा है. विकास के काम और बुजुर्गों को पेंशन भी यहां क्यों नहीं मिल पा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उन्हें सवाल करना चाहिए.

13:01 February 23

सूरजपुर: बारात से लौट रही तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, 20 लोग घायल

ब्रेकिंग सूरजपुर: बारात से लौट रही तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई. 20 लोग घायल, घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल. घायलों का इलाज ओडगी अस्पताल में जारी, पिकअप में 35 बाराती थे सवार. बिहारपुर इलाके के महूली गांव की घटना. सुबह लगभग 9:00 बजे की घटना.

12:33 February 23

कांग्रेस के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट पर रोका

रायपुर: कांग्रेस के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट पर रोका. रायपुर आने से रोका. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, सुरजेवाला भी हवाईअड्डे पर मौजूद. वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली पुलिस से पूछा किस आरोप में खेड़ा को रोक रहे. अन्य नेता कर रहे विरोध.

11:13 February 23

रायपुर में आज भाजपा के बड़े लीडर्स करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

रायपुर: रायपुर सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री व भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत आज दोपहर 1:30 बजे भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में प्रेस वार्ता करेंगे.

10:31 February 23

सूरजपुर: हसदेव नदी में डूबे दंपती का अब तक पता नहीं, रेस्क्यू टीम कर रही तलाश

सूरजपुर: हरिहरपुर गांव के हसदेव नदी में मंगलवार दोपहर नाव पलटने के बाद डूबे दंपती का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. 15 सदस्यीय एसडीआरएफ और स्थानीय नगर सैनिक की संयुक्त टीम बुधवार से ही इनकी तलाश कर रही है. कल अंधेरा होने के बाद रेस्क्यू टीम ने काम बंद कर दिया था. सुबह 9 बजे से फिर से रेस्क्यू शुरू किया गया. नदी की गहराई ज्यादा होने के कारण टीम को हो रही मुश्किल.

08:52 February 23

BREAKING NEWS

रायपुर ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अधिवेशन के लिए आज से पहुंचेंगे दिग्गज. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे दोपहर 4:30 बजे पहुंचेंगे रायपुर. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे, रणदीप सुरजेवाला पहुंचेंगे रायपुर.

Last Updated : Feb 23, 2023, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.