ETV Bharat / state

CG Breaking News: जोगी कांग्रेस छात्र संगठन का पंडरिया में किसान हुंकार रैली का आयोजन

author img

By

Published : Jan 23, 2023, 7:40 AM IST

Updated : Jan 23, 2023, 4:23 PM IST

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर

16:22 January 23

जोगी कांग्रेस छात्र संगठन का पंडरिया में किसान हुंकार रैली का आयोजन

कवर्धा: अमित जोगी के नेतृत्व में जोगी कांग्रेस छात्र संगठन का पंडरिया में किसान हुंकार रैली का आयोजन. जोगी कांग्रेस ने 07 सूत्रीय मांगों को लेकर किया. एसडीएम कार्यालय का घेराव. बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता और किसान मौजूद.

13:58 January 23

कांकेर में महिला हत्या के आरोपी गिरफ्तार

कांकेर पुलिस ने महिला का शव मिलने के बाद खुलासा किया है. महिला की पत्थर से सर पर वार कर हत्या की गई थी. 12 जनवरी 2023 को मालवी नगर के जंगल में महिला का शव मिला था. हत्या के पांच दिन बाद पुलिस को मामले की जानकारी हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की खबर के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

12:33 January 23

सीएम भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र की सरकार ने करोड़ों जनता को धोखा दिया है. डबल इंजन की सरकार में कोयले की कमी है. डबल इंजन सरकार के शासनकाल में पेट्रोल डीजल और रसोई गैस जैसे चीजों के दाम बढ़ गए हैं. धर्मांतरण पर सीएम भूपेश बघेल बोले कि बीजेपी हिंसात्मक हो गए है. राज्यपाल के बयान पर सीएम ने कहा कि आरक्षण को लेकर मार्च तक क्या राज्यपाल मुहूर्त का इंतजार कर रही है. सभी नौकरियों की भर्ती प्रदेश में पूरी तरह से रुकी हुई है. एग्जाम होने है. मार्च में ऐसा कौन सा मुहूर्त आने वाला है, जिसमें राज्यपाल कह रही है. दिसम्बर में बिल आ गया था, उसमें कब का हस्ताक्षर हो जाना चाहिए था, भाजपा के कहने पर यह हो रहा है.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "सेंट्रल एक्साइज खत्म करें तब राज्य में ऑटोमेटिक पेट्रोल डीजल के दाम कम हो सकते हैं." नारायण चंदेल की बेटे के दुष्कर्म मामले पर सिंह बघेल ने कहा कि "यही और अमन सिंह है जो पहले कहा करते थे कि उसका बेटा अपराध किया है. तो उसके बाप को फांसी लगा दी, लेकिन अब अपने बयान से क्यों पलट रहे हैं. नारायण चंदेल के बेटे ने आदिवासी महिला के साथ अनाचार किया है."

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी ने गोबर बेचकर जो करोड़पति व्यक्ति बने हैं उनसे मुलाकात करने की बात कही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बयान का पलटवार करते हुए कहा है कि जो ऊपर बेचकर लखपति बने हैं. उनसे मिलना तो एकदम आसान है लिस्ट निकालें और उनसे मिल सकते हैं."

08:16 January 23

कांकेर में दुकानों में चोरी की बड़ी घटनाएं

कांकेर ब्रेकिंग - शहर के भीतर दो दुकानों में चोरों ने बोला धावा.सेन चौक स्थित किराने की दुकान व पान मसाले की दुकान का तोड़ा ताला. सुबह नजर पड़ते ही पुलिस को दी गई सूचना. शहर के भीतर हो रही चोरी से पुलिस पर उठ रहे सवाल. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस.

07:29 January 23

BREAKING NEWS

केरल: अलप्पुझा जिले के अंबालाप्पुझा के पास तिरुवनंतपुरम की ओर जा रही एक लॉरी ने कार को टक्कर मार दी. जिसमें 5 युवकों की मौत हो गई. 4 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 की अस्पताल में मौत हो गई. घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात हुई.

Last Updated :Jan 23, 2023, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.