ETV Bharat / state

Chhattisgarh big news of the day : छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें, जो बनी रहीं सुर्खियां

author img

By

Published : Feb 14, 2022, 10:59 PM IST

बालको पावर प्लांट में सोमवार सुबह मशीन में दबने से कर्मचारी की मौत हो गई. वैलेंटाइन डे के दिन पांच-पांच लाख के दो इनामी नक्सली प्रेमी जोड़ों ने एक-दूसरे को फूल देकर प्रेम का इजहार किया. निलंबित IPS जीपी सिंह की न्यायिक रिमांड 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है. दुर्ग जिले में स्टेड बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर से 18 लाख की ठगी के मामले को दुर्ग पुलिस से सुलझा लिया है. एक नजर छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरों पर जो सुर्खियां बनी रहीं सुर्खियां...

Chhattisgarh big news of the day
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

कोरबा के बालको पावर प्लांट में मशीन में दबने से कर्मचारी की मौत, थाईसन कंपनी पर लापरवाही का आरोप
बालको पावर प्लांट में सोमवार सुबह मशीन में दबने से कर्मचारी की मौत हो गई. कर्मचारियों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है. click here

Valentine Day special पांच-पांच लाख के इनामी नक्सली जोड़े ने एक-दूसरे को फूल देकर किया प्यार का इजहार
वैलेंटाइन डे (Valentine Day special) के दिन पांच-पांच लाख के दो इनामी नक्सली प्रेमी जोड़ों ने एक-दूसरे को फूल देकर प्रेम का इजहार किया. बता दें कि पहले तो लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर दोनों ने आत्मसमर्पण किया था. click here

निलंबित IPS जीपी सिंह की 14 दिन बढ़ाई गई न्यायिक रिमांड, अब 28 को होगी सुनवाई
निलंबित IPS जीपी सिंह की न्यायिक रिमांड 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है. वे 28 फरवरी को फिर से कोर्ट में पेश होंगे. जीपी सिंह के वकील ने कोर्ट में दो आवेदन लगाए थे. जेल में जीपी सिंह ने परिजनों से मुलाकात के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी. वरिष्ठ डॉक्टर्स से जीपी सिंह की सेहत की जांच कराने के लिए आवेदन दिया गया था. विशेष कोर्ट ने दोनों आवेदन को स्वीकार कर लिया है. click here

मिलिये छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पहले वकील सुदीप से, जिन्होंने ह्यूमन ट्रैफिकिंग में की है पीएचडी
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में करीब 25 सौ वकीलों का रजिस्ट्रेशन है. उनमें से लॉ पीएचडी करने वाले गिने-चुने वकील ही हैं. इस क्रम में ह्यूमन ट्रैफिकिंग सब्जेक्ट में पीएचडी करने वाले पहले वकील हैं सुदीप अग्रवाल. जिन्होंने वकालत करते हुए लॉ में पीएचडी की है. click here

भारत में 75 हजार करोड़ का है खाद्य तेल आयात, 4 सालों में छत्तीसगढ़ के अलसी का तेल खाने लगेंगे देशवासी
रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में अलसी प्रोजेक्ट पर साल 1968 से काम किया जा रहा है. वर्तमान में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक अलसी के 12 किस्म पर रिसर्च कर रहे हैं. वर्तमान समय में देश में करीब 75 हजार करोड़ रुपए का खाद्य तेल आयात किया जाता है. सबकुछ ठीकठाक रहा तो जल्द ही देशवासियों को छत्तीसगढ़ के अलसी का तेल खाने को उपलब्ध होगा. click here

दुर्ग में बैंक मैनेजर से ठगी मामले का खुलासा, गिरोह के चार आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार
दुर्ग जिले में स्टेड बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर से 18 लाख की ठगी के मामले को दुर्ग पुलिस से सुलझा लिया है. इस मामले में दुर्ग पुलिस दिल्ली से अंतरराज्यीय ठग गिरोह के 4 ठगों को गिरफ्तार कर लिया है. click here

हार्ट अटैक से हुई थी युवक की मौत, आंखें दान कर फिर किसी की जिंदगी रोशन कर रहे परिजन
सरगुजा में एक युवक ने अपनी मौत के साथ किसी दूसरे को नई जिंदगी देने का काम किया है. युवक की हार्ट अटैक से मौत हुई तो उसके परिजन ने उसके आंखों को दान करने का निर्णय लिया. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज की टीम ने मृत युवक के आई बॉल को निकालकर सिम्स भेज दिया है. click here

valentine day 2022 : वैलेंटाइन डे के दिन जेल पहुंचा आईटीबीपी का जवान, महिला को देख नीयत हुई थी खराब
वैलेंटाइन डे के दिन विशाखापट्टनम में पदस्थ आईटीबीपी का एक जवान पड़ोसी महिला से छेड़खानी मामले में गिरफ्तार किया गया है. click here

सरगुजा में आग ही आग: ATM सहित लाखों रुपये जल गए, 9 किसानों की फसलें राख
सरगुजा में आग ने आतंक मचाया हुआ है. लुंड्रा में भी एक अगलगी की घटना हुई है. इस घटना में सेन्ट्रल बैंक की एटीएम मशीन जल गई. इस एटीएम के कितने रुपये थे, अभी तक पता नहीं चल सका है. दूसरी तरफ 9 किसानों की फसल में आग लग गई. जिसके कारण भारी नुकसान हुआ है. click here

चिटफंड कंपनियों के निवेशकों को राहत : चिटफंड कंपनी की एक और संपत्ति होगी कुर्क, कोर्ट ने सुनाया फैसला
चिटफंड कंपनियों के निवशकों के लिए राहत वाली खबर है. रायपुर कोर्ट ने एक चिटफंड कंपनी की संपत्ति को कुर्क करने का फैसला सुनाया है. अब तक कुल 58 ऐसे आरोपी हैं, जो डायरेक्टर हैं. उन सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभी 74 डायरेक्टर बचे हैं, जिनकी तलाश जारी है. click here

रायगढ़ में बेटे ने की शराबी पिता की हत्या, गिरफ्तार
रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पखनाकोट गंजहापारा के रहवासी मुन्ना किस्पोट्टा (41) को अपने पिता शनीराम किस्पोट्टा (65) की हत्या (Son killed father in Raigarh) के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. click here

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.