ETV Bharat / state

एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनीं रहीं सुर्खियां

author img

By

Published : Sep 14, 2021, 10:06 PM IST

छत्तीसगढ़ पुलिस के निरीक्षक, रक्षित निरीक्षक, कंपनी कमांडर समेत 71 पुलिस कर्मियों को प्रमोशन की सौगात मिली है. इसमें 47 की आई डीएसपी बने हैं.बालौदा बाजार में विधायक समेत 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि ये सभी बिना अनुमति के थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे थे. छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण (conversion) के मुद्दे को लेकर राजनीति गरमाई (politics heats up) हुई है. भाजपा जगह-जगह धर्मांतरण के विरोध (opposition to conversion) में आंदोलन कर रैली (Movement and Rally) निकाल रही है.

big news of the day
दिनभर की बड़ी खबरें

छत्तीसगढ़ में 71 पुलिसकर्मियों का प्रमोशन, 47 टीआई बने डीएसपी

छत्तीसगढ़ पुलिस के निरीक्षक, रक्षित निरीक्षक, कंपनी कमांडर समेत 71 पुलिस कर्मियों को प्रमोशन की सौगात मिली है. इसमें 47 की आई डीएसपी बने हैं. Click Here

किसान महापंचायत को सीएम भूपेश बघेल का मिला साथ, कहा- प्रदेश में होगा स्वागत

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित किसान महापंचायत का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि किसानों का आंदोलन किसान के हितों को सरकार के सामने रखने का आंदोलन है इसलिए हम इसे अपना समर्थन दे रहे हैं. Click Here

विधायक प्रमोद शर्मा और पूर्व विधायक के खिलाफ FIR दर्ज

बालौदा बाजार में विधायक समेत 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि ये सभी बिना अनुमति के थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे थे. Click Here

बेमेतरा में प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत, मां की शिकायत पर कब्र से बाहर निकाला गया शव

बेमेतरा जिले के मोहभट्ठा वार्ड निवासी महिला की प्रसव (woman's delivery) के दौरान हुई मौत (Death) के मामले ने तूल पकड़ (hold on) लिया है. Click Here

Rahul Gandhi के दौरे पर सस्पेंस बरकरार, बारिश की वजह से आने में हो रही है देरी- सीएम बघेल

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दौरे को लेकर सस्पेंस बरकरार है. सीएम बघेल ने कहा कि प्रदेश में बारिश की वजह से उनके आने में देरी हो रही है.

केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर 12 आईएएस अफसर, प्रदेश में bureaucrat का टोटा

छत्तीसगढ़ कैडर के 12 आईएएस इन दिनों केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ हैं. जिससे छत्तीसगढ़ में सीनियर अफसरों का टोटा हो गया है.

धर्मांतरण की आड़ में माहौल खराब कर रही है बीजेपी- मंत्री कवासी लखमा

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण (conversion) के मुद्दे को लेकर राजनीति गरमाई (politics heats up) हुई है. भाजपा जगह-जगह धर्मांतरण के विरोध (opposition to conversion) में आंदोलन कर रैली (Movement and Rally) निकाल रही है. बस्तर पहुंचे प्रदेश के आबकारी मंत्री (excise minister) कवासी लखमा ने धर्मांतरण को लेकर भाजपा पर आरोप लगाया है कि भाजपा मुद्दा विहीन है. Click Here

तीन दशक में कोरबा का टेस्ट बना "गरम बड़ा", दूर-दूर से स्वाद चखने आते हैं यहां लोग

कोरबा के टपरीनुमा दुकान में पिछले कई दशक से 'उड़द दाल' ('Urad Dal') का 'स्वादिष्ट गरम बड़ा'(delicious hot big) अपनी प्रसिद्धि (fame) बनाए हुए है. इस 'गरम बड़ा' का स्वाद (Taste of 'Hot Bada') चखने दूर-दराज के लोग पहुंचते हैं. तो आइये आज हम आपको दुकान के मालिक छतराम के हाथों बनने बाले गरम बड़ा की विशेषताओं से रूबरू कराते हैं. Click Here

दंतेवाड़ा में 2.13 करोड़ रुपए के खूंखार इनामी नक्सलियों का सरेंडर

छत्तीसगढ़ में पिछले 5 साल में 2.13 करोड़ रुपए के खूंखार इनामी नक्सली हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हुए. Click Here

रोजमर्रा के खर्च के लिए एक बार फिर RBI से 1 हजार करोड़ लेने की तैयारी कर रही भूपेश सरकार

भूपेश सरकार पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है. एक बार फिर छत्तीसगढ़ सरकार RBI से 1 हजार करोड़ कर्ज लेने की तैयारी कर रही है. पूर्व की बीजेपी सरकार इसे भूपेश सरकार की नाकामी बता रही है. अर्थशास्त्री भी इसे प्रदेश की सेहत के लिए अच्छा नहीं मान रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.