ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में आप का क्या होगा, दो महीने से AAP की सीजी इकाई भंग, कैसे लड़ेंगे 2023 की जंग

author img

By

Published : Dec 10, 2022, 9:35 PM IST

chhattisgarh assembly election 2023
छत्तीसगढ़ में आप की मौजूदा स्थिति

chhattisgarh assembly election 2023 आम आदमी पार्टी का दिल्ली के अलावा दूसरे राज्यों में फैलाव हो रहा है. दिल्ली में सरकार के बाद पंजाब में सरकार बनी. फिर दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने कमाल किया. AAP unit dissolved in CG अब गुजरात विधानसभा चुनाव में पांच सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय राजनीतिक दल का रुतबा मिल गया है. लेकिन छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो आम आदमी पार्टी की हालत यहां पतली दिखाई दे रही है. दो महीने से आप की छत्तीसगढ़ इकाई भंग है. ऐसे में 2023 की जंग आम आदमी पार्टी कैसे लड़ेगी, ये बड़ा सवाल है. Komal Hupendi statement

रायपुर: chhattisgarh assembly election 2023 दिल्ली के बाद पंजाब फिर दिल्ली नगर निगम चुनाव में सत्ता हासिल करने के बाद अब आम आदमी पार्टी का उत्साह चरम पर है. गुजरात में भी आम आदमी पार्टी ने पहली बार में 5 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की . वोट प्रतिशत की बात की जाए तो आम आदमी पार्टी को 12 फीसदी से ज्यादा वोट मिले. वह तीसरे नंबर पर है. इस लिहाज से अब आम आदमी पार्टी को राजनीतिक परिदृश्य में नजर अंदाज नहीं किया जा सकता. लेकिन आप की छत्तीसगढ़ में हालत कुछ और है. यहां प्रदेश अध्यक्ष तो हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई दो महीने से भंग है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में आप 2023 की जंग कैसे लड़ेगी. ये बड़ी बात है. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत ने छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी से खास बात की. उन्होंने बातचीत में बताया कि अब जल्द ही छत्तीसगढ़ में हमारी पार्टी के आला नेताओं का ध्यान बढ़ेगा.CG State President of Aam Aadmi Party Komal Hupendi

सवाल: छत्तीसगढ़ आप के संगठन को भंग किए दो महीने से अधिक समय बीत गए हैं , क्या वजह है कि अब तक नए संगठन का निर्माण नहीं हो पाया?

जवाब- आम आदमी पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव और दिल्ली MCD चुनाव में व्यस्त थी, पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व और कार्यकर्ता भी इस चुनाव में लगे हुए थे. चुनाव के बाद अब छत्तीसगढ़ पर फोकस किया जाएगा. केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में जल्द ही छत्तीसगढ़ में संगठन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी . Komal Hupendi statement

सवाल: छत्तीसगढ़ में AAP के नए स्वरूप का पैमाना क्या होगा ?

जवाब- जल्द ही संगठन का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए कार्यकर्ताओं की योग्यता के अनुरूप उन्हें जिम्मेदारी दी जाएगी, और यह सारी जिम्मेदारी शीर्ष नेतृत्व के द्वारा तय की जाएगी.

सवाल:संगठन का निर्माण नहीं होने से कार्यकर्ताओं में मायूसी है. इसे लेकर आप क्या सोचते हैं?

जवाब- कार्यकर्ताओं में किसी भी तरह की मायूसी नहीं है. कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं और अपने क्षेत्रों में लगातार नए लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं, लगातार हमारी सदस्यता बढ़ती जा रही है.

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल का बीजेपी और आप पर निशाना, रमन सिंह पर प्रताड़ना के लगाए आरोप

सवाल: कई बड़े चेहरे आपकी पार्टी से जुड़े हैं. जिनमें कुछ राजनेता भी शामिल हैं. क्या उन्हें भी संगठन के महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी मिलेगी?

जवाब- जितने भी नए चेहरे पार्टी से जुड़े हैं सभी के नाम पर विचार किया जाएगा जो योग्य होंगे और काबिल होंगे और जो जिम्मेदारी संभालने के काबिल होंगे ऐसे अच्छे लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी, पार्टी हर नाम पर विचार करेगी उसके बाद संगठन का निर्माण किया जाएगा , इसके साथ ही योग्यता के आधार पर प्रदेश स्तर से लेकर जिला और विधानसभा स्तर पर जिम्मेदारी दी जाएगी.

सवाल: छत्तीसगढ़ में कब तक आम आदमी पार्टी की प्रदेश ईकाई का निर्माण हो पाएगा. कोई तारीख निश्चित की गई है ?

जवाब- निश्चित तारीख के बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता लेकिन शीर्ष नेतृत्व से बहुत जल्द निर्देश आएंगे, लगातार हम केंद्रीय नेतृत्व के संपर्क में हैं.

सवाल: 2023 विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक है आम आदमी पार्टी किस तरह से चुनाव लड़ेगी?

जवाब- 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, इसमें हमारे केंद्रीय नेतृत्व का भी मार्गदर्शन रहेगा, बूथ स्तर से मोहल्ले लेवल पर हमारा संगठन तैयार हो रहा है. हम संगठन की बदौलत चुनाव लड़ेंगे और छत्तीसगढ़ के लोगों की जो जरूरतें हैं उन सभी को मुद्दा बनाकर आने वाला विधानसभा चुनाव हम लड़ेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.