ETV Bharat / state

BREAKING NEWS: ओमीक्रोन पर केंद्र का राज्यों का अलर्ट

author img

By

Published : Jan 1, 2022, 6:42 AM IST

Updated : Jan 1, 2022, 10:28 PM IST

BIG BREAKING NEWS
ब्रकिंग न्यूज

22:26 January 01

ओमीक्रोन पर केंद्र का राज्यों का अलर्ट

देश में ओमीक्रोन के बढ़ते केस को देखते हुए केंद्र ने राज्यों को अस्थायी अस्पताल बनाने के निर्देश दिए हैं. होम आइसोलेशन मामलों की निगरानी के लिए भी विशेष टीम बनाने को कहा है.

17:44 January 01

रविवार को पुनिया का छत्तीसगढ़ दौरा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया 2 जनवरी रविवार को नियमित विमान सेवा से दोपहर 1 बजे रायपुर पहुंचेंगे. 3 जनवरी सोमवार को सुबह 10 बजे राजीव भवन में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की बैठक लेंगे. शाम 5 बजे प्रदेश कार्य समिति की बैठक में शामिल होंगे. 4 जनवरी मंगलवार को सुबह 10 बजे राजीव भवन में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की बैठक लेंगे. दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास जायेंगे. शाम 4.25 बजे नियमित विमान सेवा से रायपुर से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

15:20 January 01

कवर्धा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सपरिवार पहुंचे चिल्फी

कवर्धा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सपरिवार पहुंचे चिल्फी

पत्नी, बेटी व रिश्तेदारों को लेकर नया साल मनाने पहुंचे सीएम

मंत्री रविंद्र चौबे भी हैं साथ

14:15 January 01

रायपुर पुलिस ने वार्षिक रिपोर्ट 2021 की गिनाई उपलब्धियां

रायपुर पुलिस ने वार्षिक रिपोर्ट 2021 की उपलब्धियां गिनाई. रायपुर में हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में पिछले साल की तुलना में 30% की कमी आई है. लूट के मामलों में पिछले साल की तुलना में इस साल 30% की वृद्धि दर्ज की गई है. 2020 की तुलना में रायपुर में 2021 में चोरी के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं कोटपा एक्ट के तहत पुलिस ने 2020 की तुलना में 2021 में कई बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

13:48 January 01

SECL के कुसमुंडा खदान के महाप्रबंधक ऑफिस पहुंचे विस्थापित

कोरबा में नये साल के पहले दिन विस्थापितों का आंदोलन उग्र होने लगा है. विस्थापित अर्धनग्न अवस्था में एसईसीएल के कुसमुंडा खदान के महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचे और वहां पहुंचकर जमकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. विस्थापित समस्याओं के समाधान की मांग कर रहे हैं.

13:39 January 01

नये साल में पत्रकारों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का तोहफा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों को नववर्ष का तोहफा दिया है. रायपुर विकास प्राधिकरण की कॉलोनी में पत्रकार साथियों को आवास में राज्य सरकार 15% की छूट देगी. इसकी घोषणा भूपेश बघेल की है.

12:57 January 01

मैंने साल के पहले दिन जवानों के साथ बिताया समय: भूपेश बघेल

नये साल के आयोजन में शामिल होने के बाद सीएम बघेल का बयान आया है. सीएम ने कहा साल का पहला दिन मैंने जवानों के साथ बिताया है. उनके अनुभव पर चर्चा हुई है. साथ ही महिलाओं की सुरक्षा से सम्बन्धित अभिव्यक्ति एप्प लांच किया है. एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद एक बटन दबाते ही पुलिस विभाग को शिकायत की सूचना मिल जाएगी.

12:49 January 01

कांकेर पुलिस ने 50 लीटर अवैध शराब जब्त की

कांकेर में 50 लीटर अवैध शराब पुलिस ने जब्त की है. मामला कांकेर के पखांजुर थाना क्षेत्र का है. अवैध शराब महाराष्ट्र ले जा रहे थे. 31 फस्ट की पार्टी के लिए 100 नग बियर और एक वाहन को जब्त किया है. जिसकी 2 लाख 15 हजार कीमत आंकी गई है. पुलिस ने मरोड़ा स्थित चेक पोस्ट लगाकर अवैध शराब पकड़ी.

11:44 January 01

कांकेर में तेज रफ्तार वाहन पलटा

कांकेर में तेज रफ्तार वाहन पलट गया. कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी उद्यान के पास की घटना है. जिसमें एक व्यक्ति सवार था. वहीं एयर बैग खुलने की वजह से चालक की जान बच गई. हालांकि हादसे में व्यक्ति को मामूली चोटें आई है.

10:53 January 01

बीजापुर में नक्सलियों ने सड़क को पहुंचाया नुकसान, बाधित किया मार्ग

बीजापुर में नक्सलियों का तांडव देखने को मिला है. नये साल की शुरुआत में नक्सलियों ने सड़क पर बैनर और लकड़ी डालकर मार्ग को बाधित करने का काम किया. कुटरू से करकेली सड़क तक नक्सलियों ने देर रात सड़क को क्षति पहुंचाई है. जिससे पूरी तरह से आवागमन बाधित हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है. नक्सलियों ने बैनर पर बस्तर फाइटर की भर्ती में युवाओं को शामिल नहीं होने के लिए फरमान जारी किया है.

10:00 January 01

कोरिया में दो नगरीय निकायों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन आज

कोरिया के दो नगरीय निकायों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन आज होगा. बैकुंठपुर और शिवपुर चरचा नगरपालिका के लिए अध्यक्ष उपाध्यक्ष का पार्षद चुनाव करेंगे. बैकुंठपुर में 20 तो शिवपुर चरचा में 15 पार्षद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान करेंगे. बैकुंठपुर नगरपालिका अध्यक्ष के लिए कांग्रेस की ओर से तीन दावेदार साधना जायसवाल, अन्नपूर्णा सिंह और मुशर्रत जहां में साधना जायसवाल का नाम फाइनल होने की खबर है. साधना जायसवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल की पत्नी है. मुशर्रत जहां को उपाध्यक्ष के लिए दावेदार माना जा रहा है. भाजपा से नविता शिवहरे अध्यक्ष पद की प्रत्याशी होंगी. शिवपुर चरचा में कांग्रेस की ओर से लालमुनी यादव अध्यक्ष पद की प्रत्याशी होंगी. दोनों निकायों में कांग्रेस का अध्यक्ष बनना तय है. कांग्रेस के पास दोनों निकायों में बहुमत है.

06:35 January 01

BIG BREAKING NEWS:

जम्मू में माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ मचने की जानकारी आ रही है. भगदड़ में कई लोगों के चोटिल होने की और 12 लोगों के मौत होने की सूचना है. फिलहाल फौरी जानकारी के मुताबिक राहत बचाव कार्य जारी है.

Last Updated : Jan 1, 2022, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.