ETV Bharat / state

सिविल जज परीक्षा का रिजल्ट जारी, 9 बेटियों ने बनाई टॉप 10 में जगह, रायपुर की ईशानी अवधिया बनी टॉपर

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 12, 2024, 2:26 PM IST

Civil Judge Exam result छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सिविल जज परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. टॉप 10 में से 9 में लड़कियों ने बाजी मारी...

Civil Judge Exam result
सिविल जज परीक्षा रिजल्ट

रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सिविल जज परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसमें टॉप 10 में से 9 पर बेटियों ने परचम लहराया है. रायपुर की ईशानी अवधिया टॉपर बनी है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सिविल जज के 48 पदों की अंतिम चयन सूची जारी कर दी है.

सिविल जज परीक्षा रिजल्ट के टॉप 10 में से 9 में सिर्फ लड़कियां: साक्षात्कार के बाद जारी 48 सिविल जजों की में सूची में रायपुर के डीडी नगर की रहने वाली ईशानी अवधिया ने पहला स्थान हासिल किया है. इसके अलावा टॉप टेन में अर्पिता गुप्ता, मानसी बिष्ट, मुस्कान शर्मा, पारुल साय, हिमांशी सर्राफ़, मिनी ठाकुर, रिद्धि, श्रुति और रिया चक्रवर्ती है. इस बार के सिविल जज परीक्षा परिणाम के टॉप टेन में 9 बेटियों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है.

सिविल जज के कुल 48 पदों पर भर्ती के लिए दिसंबर 2022 में भर्ती निकली थी. सिविल जज के लिए परीक्षा जून महीने 2023 में ली गई थी. परीक्षा परिणाम अगस्त महीने में जारी किए गए. मिले अंकों के आधार पर साक्षात्कार में कुल पद से तीन गुणा यानी 144 उम्मीदवारों को चिंहित किया गया था. लेकिन वर्गवार, उपवर्गवार अर्हता अभ्यर्थियों की उपलब्धता के आधार पर 152 को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया. जिसके अंतिम परिणाम जारी कर दिए गए हैं.

नक्सलगढ़ में पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों को मिलेगी शिक्षा,रोटरी क्लब उठाएगा पढ़ाई का जिम्मा
बलरामपुर तातापानी महोत्सव का सीएम साय करेंगे उद्घाटन, उदित नारायण और निरहुआ का रहेगा जलवा




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.