ETV Bharat / state

Toppers Helicopter Ride: सीजीबीएसई के 78 टॉपर्स बच्चे करेंगे हेलीकॉप्टर की सवारी

author img

By

Published : Jun 9, 2023, 11:12 PM IST

Updated : Jun 10, 2023, 6:19 AM IST

chhattisgarh news साल 2023 की कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले 78 छात्र आज हेलीकॉप्टर की सवारी करेंगे. राजधानी के पुलिस परेड ग्राउंड से ये बच्चे आसमान में उड़ान भरेंगे. Helicopter Ride For board toppers

Toppers Helicopter Ride
टॉपर्स करेंगे हेलिकॉप्टर राइड

रायपुर: बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले 78 टॉपर्स को आज हेलीकॉप्टर जॉय राइडिंग कराई जाएगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह 11.30 बजे स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपर्स छात्र-छात्राओं का सम्मान भी करेंगे. मुख्यमंत्री निवास में सम्मान समारोह आयोजित किया गया है.

टॉपर्स बच्चों का होगा सम्मान: सीएम बघेल, प्रतिभा सम्मान समारोह में मेरिट सूची में शामिल सभी छात्र-छात्राओं को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र प्रदान करेंगे. मुख्यमंत्री द्वारा समारोह में मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को सिल्वर मेडल भी दिया जाएगा. माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 2023 की वार्षिक परीक्षा में कक्षा 10वीं में 48 और कक्षा 12वीं में 30 छात्र-छात्राओं ने मेरिट सूची में स्थान हासिल किया है. मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ ही हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षा के विशेष पिछड़ी जनजाति के 5-5 मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा.
cgbse board result 2023: सक्ती से तीन छात्रों ने 12वीं टॉपर लिस्ट में बनाई जगह
Cgbse board exam: सातवीं क्लास की नरगिस ने पास की 10वीं की बोर्ड परीक्षा, लाए 90.50 फीसदी अंक
Cgbse result 2023 : कांकेर जिले ने तोड़ा सफलता का रिकॉर्ड, बोर्ड परीक्षा में 90 फीसदी से ज्यादा का रिजल्ट


सम्मान समारोह में शामिल होंगे कई अतिथि: स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम प्रतिभा सम्मान समारोह की अध्यक्षता करेंगे. संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव समारोह के अतिविशिष्ट अतिथि होंगे. विधायक रामपुकार सिंह, धनेन्द्र साहू, अनिता शर्मा, देवेन्द्र यादव और राजमन बेंजाम समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे. पिछले साल 2022 में 125 मेधावी विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया था. जिन्हें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वादे के अनुरूप हेलीकॉप्टर में जॉय राइडिंग करायी गई थी.

Last Updated : Jun 10, 2023, 6:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.