ETV Bharat / state

CG Police In Election Mode: चुनावी मोड में छत्तीसगढ़ प्रशासन, आचार सहिंता के बाद रायपुर पुलिस का फ्लैग मार्च

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 10, 2023, 11:34 PM IST

Updated : Oct 11, 2023, 12:39 AM IST

CG Police In Election Mode
चुनावी मोड में छत्तीसगढ़ प्रशासन

CG Police In Election Mode छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के साथ ही पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई. राज्य की राजधानी रायपुर में पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को रायपुर पुलिस ने राजधानी में फ्लैग मार्च किया. Election Code Of Conduct In Chhattisgarh

चुनावी मोड में छत्तीसगढ़ प्रशासन

रायपुर: पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से छत्तीसगढ़ में प्रशासन एक्टिव नजर आ रहा है. रायपुर समेत राज्य के सभी जिलों में नाकेबंदी और चेकिंग बढ़ा दी गई है. रायपुर पुलिस ने चुनाव के मद्देनजर मंगलवार की शाम को फ्लैग मार्च किया. चुनाव का ऐलान होते ही पूरे राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है. सभी जिलों में धारा 144 लागू हो गई है.

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में फ्लैग मार्च: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क है. रायपुर में चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना रायपुर पुलिस की जिम्मेदारी है. इसी उदेश्य को पूरा करने के मकसद से रायपुर में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस मार्च में सभी थाना के प्रभारी और रायपुर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे.

"विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है. इसके साथ ही शहर में गुंडा बदमाशों पर नकेल कसी जा रही है. रायपुर में बदमाश किसी तरह की वारदात को अंजाम न दे. इसके लिए हमने फ्लैग मार्च निकाला है. आम जनता को मुस्तैद और तत्पर रहने का संदेश इस फ्लैग मार्च के दौरान दिया गया है": प्रशांत अग्रवाल, रायपुर एसएसपी

Model Code Of Conduct Implemented : आदर्श आचार संहिता लगते ही एक्टिव मोड पर प्रशासन, जानिए गौरेला पेंड्रा मरवाही में किन चीजों पर लगा प्रतिबंध ?
आचार संहिता का उल्लंघन कर रही कांग्रेस, प्रशासन मौन: शिवरतन शर्मा

रायपुर में कहां से गुजरा फ्लैग मार्च: रायपुर में पुलिस का फ्लैग मार्च की शुरुआत पुलिस लाइन से हुई. उसके बाद यह मार्च धमतरी गेट, चांदनी चौक, बुद्धेश्वर चौक, लाखे नगर, सुंदर नगर चौक, डंगनिया बाजार, अनुपम गार्डन होते सिद्धार्थ चौक पहुंचा. उसके बाद सिद्धार्थ चौक के बाद यह मार्च पुलिस लाइन पहुंचा. इस दौरान कुल 40 स्थानों से यह फ्लैग मार्च गुजरा.

Last Updated :Oct 11, 2023, 12:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.