ETV Bharat / state

BREAKING NEWS: कोरबा: सूने मकान से 7 लाख की चोरी

author img

By

Published : Jul 18, 2022, 7:34 AM IST

Updated : Jul 18, 2022, 3:20 PM IST

BREAKING NEWS OF CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज

15:17 July 18

कोरबा: सूने मकान से 7 लाख की चोरी

कोरबा ब्रेकिंग: सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत टीपी नगर इलाके में चोरी की बड़ी वारदात

सूने घर से जेवर, कैश समेत 7 लाख की चोरी

पारिवारिक कार्यक्रम में बाहर गया था परिवार

घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे से हुई घटना की जानकारी

डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ पुलिस मौके पर

15:10 July 18

बिलासपुर ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में दो नए जज की होगी नियुक्ति

बिलासपुर ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में दो नए जज की होगी नियुक्ति

अधिवक्ता राकेश मोहन पांडेय और विधिक अधिकारी राधाकृष्ण अग्रवाल बनेंगे हाईकोर्ट के नए जज

सुप्रीम कोर्ट कोलिजियम की हुई बैठक में दोनों नाम पर बनी सहमति

12:13 July 18

बालोद: सेमरिया नाला में बहे युवक का शव बरामद

बालोद: सेमरिया नाला में बहे युवक का शव बरामद किया गया. कांकेर जिले के ग्राम चिनौरी का निवासी है युवक. रविवार रात नीट की परीक्षा देकर घर लौट रहे थे. नाले में तेज बहाव की वजह से पिता-पुत्र बह गए. युवक का शव बरामद किया गया है. बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरिया नाला की घटना है.

11:49 July 18

दुर्ग: शिवनाथ नदी में बही कार

दुर्ग: शिवनाथ नदी में कार बही है. कार में सवार लोग भी कार के साथ बहे. शिवनाथ नदी का पुराना पुल पार करते समय कार बही. कार सवार दुर्ग से राजनांदगांव जा रहे थे. पुलगांव पुलिस और SDRF की टीम मौके पर है. कार की खोजबीन में टीम जुटी है.

11:34 July 18

धार में बड़ा हादसा, नर्मदा नदी में गिरी यात्री बस

  • धार में बड़ा हादसा हुआ है. यहां यात्री बस पुल से नीचे गिर गई. नर्मदा नदी में यात्री बस गिरी है. खलघाट की घटना है. इंदौर से महाराष्ट्र की ओर यह बस जा रही थी. बस में इंदौर-पुणे के कई लोग सवार थे. राहत बचाव कार्य जारी है. 8 लोगों के शव निकाले गए हैं.

06:17 July 18

breaking

कवर्धा: सावन के पहले सोमवार छत्तीसगढ़ के खजुराहों के नाम से प्रसिद्ध भोरमदेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों को तांता लग रहा. कावड़ियों की टोली बोल बम और हर हर महादेव के जयकरे लगा कर मंदिर पहुंच रहे हैं. कोरोना काल के चलते दो साल बाद जिला प्रशासन द्वारा कवर्धा के बुढ़ा महादेव से भोरमदेव मंदिर तक 18 किलोमीटर की पदयात्रा का भी आयोजन किया गया है, जिसमें कलेक्टर, एससी, डीएफओ, सीईओ समेत जिलाप्रशासन की टीम ,जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या मे आम जन भी शामिल होकर पदयात्रा की शोभा बढ़ा रहे हैं. कवर्धा से भोरमदेव मंदिर मार्ग में श्रद्धालुओं के लिए जलपान, मेडिकल और आराम करने के लिए विश्राम स्थल की व्यवस्था कराई गई है.

Last Updated : Jul 18, 2022, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.