ETV Bharat / state

पुलिस हिरासत में मौत: BJP ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा

author img

By

Published : May 17, 2019, 12:16 PM IST

पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. मामले में बीजेपी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मामले में बीजेपी ने प्रशासन पर निष्पक्ष जांच नहीं करने का आरोप लगाया है.

रायुपर: राजिम के पांडुका में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. मामले में बीजेपी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए मामले को ऊपर तक ले जाने की चेतावनी दी है.

पुलिस प्रशासन पर आरोप
पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में BJP ने सरकार और प्रशासन को घेरना शुरू कर दिया है. BJP ने सरकार से पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा और निलंबित 5 पुलिस आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है. मामले में बीजेपी ने प्रशासन पर निष्पक्ष जांच नहीं करने का आरोप लगाया है.

दोषियों पर कार्रवाई की मांग
बीजेपी का कहना है कि सुनील ने आत्महत्या नहीं किया है, उसकी हत्या हुई है. बीजेपी ने मृतक के शरीर को सिगरेट से जलाने का भी आरोप लगाया है. बीजेपी का आरोप है कि युवक के शरीर को सिगरेट से दागा गया था, जिसका प्रमाण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में सामने आया है. परिजनों का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम रायपुर में बड़े अधिकारियों की उपस्थिति में होना था, लेकिन आनन-फानन में पीएम कर मामले को वहीं दबाने की कोशिश की गई है.

Intro:1605 RPR HIRASAT ME MOUT ON BJP

राजिम के पांडुका में पुलिस कस्टडी में हुए सुनील श्रीवास की मौत को लेकर बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. मृतक सुनील श्रीवास के परिजनों को न्याय दिलाने अब भारतीय जनता पार्टी में मोर्चा खोल दिया है। पूर्व विधायक और श्रीचंद सुंदरानी व देवजीभाई पटेल ने कहा कि यदि निष्पक्ष जाँच नहीं की जाती है तो इस मामले को ऊपर तक लेके जाएंगे, इसके साथ ही सरकार से माँग की है कि पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए मुआवज़ा और 5 पुलिस वाले आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज किया जाए, जिन्हें सिर्फ़ सस्पेंड किया गया है. बीजेपी का कहना है कि सुनील ने आत्महत्या नहीं किया है, उसका हत्या हुई है. मृतक के शरीर को सिगरेट से जलाया गया था और चोट के निशान इसका प्रमाण है. जिस तरह से पोस्टमार्टम किया गया है उससे और संदेह बढ़ गया. परिजनों ने कहा था कि पीएम रायपुर में बड़े अधिकारी के उपस्थिति में हो, लेकिन आनन-फानन में पीएम कर मामले को दबाने की कोशिश की गई है। इस दौरान सुनील की बुजुर्ग मां ने भी अपने बेटे को न्याय दिलाने की मांग करती रही। बता दें कि पुलिस ने सुनील तो गिरफ्तार कर थाना लाई थी और दूसरे दिन उसकी पुलिस कस्टडी में फांसी पर लटका शव मिला था. पोस्टमार्टम भी संदिग्ध तरीके से हुआ था. जिस पर कार्रवाई की माँग की गई है.

बाईट- श्रीचंद सुंदरानी, प्रवक्ता, प्रदेश भाजपा

बाईट- देवजीभाई पटेल, पूर्व विधायक

बाईट- मृतक सुनील की मां

मयंक ठाकुर, ईटीवी भारत, रायपुरBody:नोConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.