ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की महतारी वंदन योजना बनी जीत का मास्टरस्ट्रोक, कमल के दांव से टूटा भूपेश बघेल का तिलिस्म

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 7, 2023, 9:45 PM IST

Updated : Dec 7, 2023, 9:57 PM IST

BJP Mahtari Vandan form छत्तीसगढ़ में बीजेपी की महतारी वंदन योजना उसके जीत का मास्टरस्ट्रोक साबित हुई. चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने महतारी वंदन योजना का जिस तरीके से प्रचार किया उससे कांग्रेस चुनाव में चारों खाने चित्त हो गई. BJP Mahtari Vandan form masterstroke

Congress lost due to BJP masterstroke
बीजेपी की महतारी वंदन योजना बनी मास्टरस्ट्रोक

रायपुर: साल 2023 के विधानसभा चुनाव की जंग में जिस तरह से कांग्रेस को पराजय मिली है उसे कांग्रेस सालों साल याद रखेगी. बीजेपी के एक दांव ने कांग्रेस के तमाम सियासी गणित को एक ही झटके में चित्त कर दिया. बीजेपी ने जैसे ही छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का प्रचार किया वैसै ही कांग्रेस बैकफुट पर चली गई. जनता के बीच बीजेपी ने ये वादा किया कि वो सरकार में आते ही हर साल 12 हजार रुपए हर महिला को देगी. किसानों को मिलने वाली केंद्र की राशि के बाद पहली ऐसी योजना को सुनकर महिलाएं बीजेपी के पाले में चली गईं. कांग्रेस ने जरूर आखिरी के वक्त में गृह लक्ष्मी जैसा योजना लाकर उसका काट खोजा लेकिन तबतक देर हो चुकी थी और बीजेपी महफिल लूटकर निकल चुकी थी.

महतारी वंदन योजना बनी मास्टरस्ट्रोक: बीजेपी ने महतारी वंदन योजना से दो सियासी शिकार किए, पहला कांग्रेस को बैकफुट पर धकेला और दूसरा महिला वोटों को टारगेट किया. बीजेपी जब महतारी वंदन योजना से महिला वोटों को टारगेट कर रही थी तब कांग्रेस के नेता गाय, गोबर और गोठान पर भाषण दे रहे थे. बीजेपी जब महतारी वंदन योजना का फार्म गांव गांव में भरवाने लगी तब कांग्रेस की नींद खुली, तबतक देर हो चुकी थी.

कांग्रेस के गृहलक्ष्मी योजना को नहीं मिला सियासी भाव: कांग्रेस के बड़े नेताओं ने आनन फानन में गृह लक्ष्मी योजना लॉन्च कर हर महिला के खाते में 1250 रुपए देने का ऐलान किया. भूपेश के इस ऐलान को जनता ने अनसुना कर दिया. जनता को लगा जब किसानों को पीएम पैसे दे रहे हैं तो महिलाओं को भी पैसे जरूर मिलेंगे. बीजेपी पर भरोसा महिलाओं को इसलिए भी हुआ कि मध्यप्रदेश में शिवराज लाडली बहना को पैसे दे रहे थे. पड़ोसी राज्य की योजना जैसा लाभ छत्तीसगढ़ी महिलाओं को भी मिले इसके लिए थोक में महिलाओं ने बीजेपी को वोट किया.

बीजेपी से जाल में फंस गई कांग्रेस: बीजेपी की महिला विंग ने घर घर घूमकर महिलाओं को 12 हजार रुपए मिलने वाली बात बताई. खुद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने लोरमी में महतारी वंदन योजना का फार्म महिलाओं से भरवाया. कांग्रेस के नेता बीजेपी का काउंटर करने और जवाब देने के बजाए चुनाव आयोग में शिकायत करते रहे. कांग्रेस के नेता बार बार जाति जनगणना और जाति आधारित वोट की राजनीति करते रहे. बीजेपी ने कांग्रेस को अपने चुनावी ट्रैप में फंसाकर उसे उलझा दिया. कांग्रेस नतीजे आने से पहले तक चुनाव आयोग के पास बीजेपी की शिकायत लेकर दौड़ती रही.

Bhupesh Baghel छत्तीसगढ़ में हार के सवाल को टाल गए भूपेश बघेल, बुलडोजर एक्शन पर दिया बड़ा बयान !
Chhattisgarh New CM Update छत्तीसगढ़ सीएम बनने की रेस में रेणुका सिंह आगे, जेपी नड्डा से की मुलाकात
छत्तीसगढ़ की हार पर दिल्ली में मंथन, भूपेश बघेल और दीपक बैज पार्टी बैठक में करेंगे समीक्षा
Last Updated : Dec 7, 2023, 9:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.