ETV Bharat / state

राजेश मूणत ने 1500 महिलाओं को दिखाई The Kerala Story फिल्म

author img

By

Published : May 22, 2023, 10:48 AM IST

बीजेपी नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने रविवार को 1500 महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को "द केरला स्टोरी" फिल्म दिखाई. मूणत ने पचपेड़ी नाका के मॉल के मल्टीप्लेक्स में 8 शो बुक किए थे. सभी ने फिल्म की काफी सराहना की.

the kerala story movie
द केरला स्टोरी फिल्म

पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत

रायपुर: देशभर में "द केरला स्टोरी" फिल्म चर्चा में है. अदा शर्मा की अदाकारी और फिल्म की स्टोरी हर किसी का दिल जीत चुकी है. कुछ राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है तो कुछ राज्यों में फिल्म के प्रदर्शन पर बैन लगा दिया गया है. इस बीच कई पार्टियां और संगठन लोगों को ये फिल्म दिखा रही है. खासकर महिलाओं को ये फिल्म दिखाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता राजेश मूणत ने रविवार को 1500 महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को "द केरला स्टोरी" फिल्म दिखाई.

फिल्म की स्टोरी ने झकझोर कर रख दिया: फिल्म देखने के बाद राजेश मूणत ने कहा, "द केरला स्टोरी" फिल्म केवल केरला के परिदृश्य के ऊपर नहीं बल्कि देश में हायर एजुकेशन के लिए बाहर जाने वाली बहनों के साथ जिस प्रकार का घटनाक्रम घटता है, उसका साक्षात उदाहरण ये फिल्म है. मैं "द केरला स्टोरी" बनाने वाली टीम का आभार व्यक्त करता हूं. इन्होंने पूरे देश को झंकझोर कर रख दिया है. जिस तरह पूरे देश में काफिर लोग हमारी बहनों के साथ व्यवहार करते हैं, प्रलोभन देकर जो काम करते है, ये पूरे समाज के लिए तकलीफ दायक है."

यह भी पढ़ें:

  1. Bastar Rain: बस्तर में तेज आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश, हाइवे पर गिरे दर्जनों पेड़
  2. Raipur News: सीजीपीएससी रिजल्ट विवाद को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने सीएम को दिखाए काले झंडे
  3. Sukma News : नक्सली हिड़मा और रमन्ना के गढ़ में कवासी लखमा, गोल्लापल्ली में करोड़ों की दी सौगात
  4. The Kerala Story Collection : बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जलवा बरकरार, 12वें दिन आंकड़ा 150 करोड़ के पार

सभी को देखनी चाहिए करेला स्टोरी: राजेश मूणत ने कहा कि पूरे देश को ये फिल्म देखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जाति, वर्ग, समाज से हटकर यह फिल्म बनाई गई है. रायपुर की 1500 बहनों को फिल्म दिखाई गई ताकि समाज में ये संदेश जाए कि इस प्रकार भी हिंदुस्तान में अलगाववादी लोग हैं, जो समाज को और धर्म को नष्ट करना चाहते है. हमारी संस्कृति को नष्ट करना चाहते है.

सुदीप्तो सेन निर्देशत फिल्म 'द केरल स्टोरी' बीते मंगलवार को 150 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई. लगातार विवादों के बावजूद अदा शर्मा स्टारर यह फिल्म 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई. दूसरे स्थान का दावा करने वाले 'किसी का भाई किसी की जान' और 'तू झूठी मैं मक्कार' को भी 'द केरल स्टोरी' ने पीछे छोड़ दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.