ETV Bharat / state

भाजपा चुनाव समिति की बैठक में खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर 10 नामों पर चर्चा, जानिये किनके नाम हैं शामिल

author img

By

Published : Mar 16, 2022, 10:46 PM IST

Vishnu Dev Sai
विष्णु देव साय

भाजपा ने आज रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में चुनाव समिति की बैठक की. बैठक में खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर 10 नामों पर चर्चा की गई है.

रायपुर : रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज भाजपा चुनाव समिति की बैठक की बैठक बुलाई गई. खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर बुलाई गई भाजपा चुनाव समिति की बैठक में भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुईं. प्रदेश प्रभारी के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, संगठन महामंत्री पवन साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल सहित सभी भाजपा नेता बैठक में मौजूद थे. बैठक में खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. इसके साथ ही प्रत्याशियों के नामों पर की चर्चा की गई.

भाजपा चुनाव समिति की बैठक

10 नामों पर हुई चर्चा

दरअसल, खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर 10 नामों पर चर्चा की गई. इस विषय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बताया कि खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज छत्तीसगढ़ प्रदेश चुनाव समिति की बैठक संपन्न हुई. भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी वर्चुअल माध्यम से बैठक में हुई शामिल. प्रदेश प्रभारी के साथ साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल सहित तमाम भाजपा नेता बैठक में मौजूद थे.

नामों पर गंभीरता से हुई चर्चा

खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर शिवरतन शर्मा, मोतीलाल साहू, केदार कश्यप और सौरव सिंह को पर्यवेक्षक बनाकर भेजे गया था. चारो पर्यवेक्षक ने वहां जाकर पार्टी के वरिष्ट से, पदाधिकारियों से सबसे चर्चा की और कुल मिलाकर 10 नाम आए. चुनाव समिति की मीटिंग में 10 नामों पर गंभीरता से चर्चा हुई है. सभी सम्मानीय सदस्यों ने अपनी राय व्यक्त की. प्रदेश चुनाव समिति एक रोस्टर तैयार करके केंद्रीय चुनाव समिति को भेजेगी और केंद्रीय चुनाव समिति से प्रत्याशी तय होगा.

यह भी पढ़ें: सदन में गोलबाजार : बृजमोहन ने पूछा-1920 में देश आजाद ही नहीं हुआ तो किसने दिया व्यापारियों को पट्टा...?

खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर भाजपा ने प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने राजनांदगांव जिले में होने वाले खैरागढ़ विधानसभा के आगामी उपचुनाव हेतु पार्टी की ओर से प्रभारी और सहप्रभारी की नियुक्ति की. खूबचंद पारख को उपचुनाव हेतु प्रभारी बनाया गया, मोतीलाल साहू और ओ पी चौधरी को सह प्रभारी बनाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.